सीए सदस्यों में खेल भावना का संचार इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर : जयपुर शाखा ने सीए सदस्यों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग जयपुर में इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस और कैरम जैसे खेलों को शामिल किया गया । टूर्नामेंट के दौरान, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा और सीए सतीश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेल भावना का विकास होता है, बल्कि यह सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों को भी मजबूत करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और आशा व्यक्त की कि यह टूर्नामेंट सीए सदस्यों के लिए उत्साह और सहयोग का एक नया अध्याय बनेगा।

जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और सचिव सीए विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य सीए सदस्यों के बीच आपसी सहयोग, सामंजस्य और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था।  इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस और कैरम की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियां शामिल थीं। बैडमिंटन में मिक्स कंबाइंड एज 80 प्लस, मिक्स कंबाइंड ओपन, मिक्स डबल और वीमेन सिंगल जैसी श्रेणियों ने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया। टेबल टेनिस और कैरम में सिंगल और डबल केटेगरी भी शामिल की गई थीं, जिससे प्रतियोगिता में विविधता और प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ गया।

इस टूर्नामेंट में विजयी हुए सदस्यों सीए शैलेन्द्र भंडारी, सीए जय बटवारा, सीए आतिश अग्रवाल, सीए कनिका महरोत्रा, सीए अजय शर्मा, सीए मुकेश गुप्ता व अन्य विजेताओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके कठोर परिश्रम, खेल भावना और उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया, जिससे अन्य सदस्यों को भी प्रेरणा मिली और आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया। 
इस के साथ ही, शाखा परिसर में नवीनीकरण गेम जोन का उद्घाटन भी किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन

पुण्य सेतु ऐप की पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग महाकुंभ में कर पाएंगे स्नान

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "