मलाबार ग्रुप ने 7 राज्यों की 2,190 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की

० संवाददाता द्वारा ० 
नई दिल्ली : मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की पैरेंट कंपनी मलाबार ग्रुप ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में 2,190 योग्य छात्राओं को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) प्रदान कर शिक्षा के माध्यम से युवतियों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. लाभार्थियों में सात राज्यों- बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 73 स्कूलों की छात्राएं शामिल हैं. इससे देश के उत्तरी क्षेत्रों में शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा दिए जाने की कंपनी की प्रतिबद्धता का पता चलता है. 
इस कार्यक्रम में इन छात्राओं को कुल एक करोड़ 81 लाख 41 हजार रुपये (1,81,41,000) की छात्रवृत्ति प्रदान की गई. इससे ये छात्राएं बिना किसी आर्थिक दिक्कत के पढ़ाई-लिखाई से जुड़े अपने सपनों को पूरा कर पाएंगी.

छात्रवृत्ति वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (कॉर्पोरेट मामलों; और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) हर्ष मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ने सशक्तिकरण और सामाजिक प्रगति के लिए शिक्षा को एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में उपयोग करने में सामूहिक प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. इस पहल को लेकर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “मलाबार समूह में हमारा मानना है कि शिक्षा प्रगति की बुनियाद है और शिक्षा के जरिए युवा छात्राओं को सशक्त बनाकर उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है. ये छात्रवृत्ति वित्तीय सहायता से बढ़कर है- ये योग्य छात्राओं की आकांक्षाओं और क्षमताओं में निवेश है. उनकी शैक्षणिक यात्रा को सपोर्ट करके हमारा लक्ष्य एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी प्रतिभाशाली लड़की वित्तीय मुश्किलों की वजह से अवसरों से वंचित ना रह जाए.”

वर्ष 1999 में अपनी स्थापना के बाद से ही मलाबार चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के संचालन में अग्रणी रहा है. मलाबार ग्रुप अपने वार्षिक लाभ का पांच प्रतिशत हिस्सा सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करता है, जो मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यावरण स्थिरता और गरीबी उन्मूलन पर केंद्रित होती हैं. मलाबार ग्रुप के सीएसआर फ्रेमवर्क के तहत आने वाली प्रमुख पहल मलाबार स्कॉलरशिप प्रोग्राम हाशिए पर पड़े समुदायों की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करती रही है. छात्राओं के लिए शैक्षणिक अवसरों को बढ़ावा देकर मलाबार ग्रुप का लक्ष्य ऐसी प्रगति को प्रोत्साहित करना है, जिसका लाभ केवल किसी एक व्यक्ति तक सीमित न रहे, बल्कि कई परिवारों और पूरे समुदाय तक पहुंचे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

वरिष्ठ नागरिक वृद्धाश्रम से ना घबरायें,भारत में बुजुर्गों को भगवान का दर्जा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

फिल्म 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐓𝐎𝐇 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐇𝐎𝐓𝐀 𝐇𝐀𝐈 का TRAILER 15 मार्च को होगा रिलीज

वर्तमान पत्रकारिता और गांधी विचारों की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी