प्रेस क्लब कार्यकारिणी को मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी प्रतिनिधियों को प्रेस क्लब जीर्णोद्धार एवं पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा एवं परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रकारों के लिए लागू आरजेएचएस के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को पिंकसिटी प्रेस क्लब जीर्णोद्धार, सोलर प्लांट एवं पत्रकार आवास योजना, अधिस्वीकरण सरलीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का संरक्षण एवं नई विज्ञापन नीति लागू करने का ज्ञापन सौंपा। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की सभी समस्याओं को सुना और इसके निराकरण का आश्वासन भी दिया | साथ ही पिंकसिटी प्रेस क्लब जीर्णोध्हार एवं क्लब में सोलर प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, विकास आर्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

वरिष्ठ नागरिक वृद्धाश्रम से ना घबरायें,भारत में बुजुर्गों को भगवान का दर्जा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

फिल्म 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐓𝐎𝐇 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐇𝐎𝐓𝐀 𝐇𝐀𝐈 का TRAILER 15 मार्च को होगा रिलीज

वर्तमान पत्रकारिता और गांधी विचारों की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी