जयपुर में अधिवेशन गाँधी,लोहिया जेपी समर्थक एक बड़ी लड़ाई की तैयारी में

० आशा पटेल ० 
जयपुर " 
गाँधी, लोहिया और जयप्रकाश नारायण के समर्थक देश में व्याप्त आर्थिक सामाजिक विषमता, सम्प्रदायिकता, मंहगाई, भ्रष्टाचार, शोषण और देश का सब कुछ निगल जाने को प्रयासरत कारोपोरेट कल्चर के विरोध में सार्थक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहें हैं. समाजवादी चिंतक आनन्द कुमार ने कहा कि इस लड़ाई के मद्देनज़र 5, 6 और 7 अप्रैल को छात्र युवा संघर्ष वाहिनी की राष्ट्रीय बैठक यूसुफ मेहरअली सेंटर, पनवेल, महाराष्ट्र में आहूत हुई है.
इसे लेकर 12-13-14 अप्रैल को समग्र सेवा संघ, जयपुर में लोकतान्त्रिक राष्ट्रीय अभियान का राष्ट्रीय अधिवेशन आहूत है.इसी क्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित सिटीजन फार डेमोक्रेसी का स्वर्ण जयंती समागम 19-20 अप्रैल को नई दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा है कि इस लड़ाई को लेकर लोहिया विचार वेदिका के साथी 25, 26, अप्रैल को कालीकट में जुट रहे हैं.समाजवादी चिंतक प्रोफ़ेसर आनन्द कुमार ने कहा है कि इस वर्ष कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के नब्बे वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर 17, 18 और 19 मई को एक बड़ा सम्मेलन भी आहूत है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

वरिष्ठ नागरिक वृद्धाश्रम से ना घबरायें,भारत में बुजुर्गों को भगवान का दर्जा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

फिल्म 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐓𝐎𝐇 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐇𝐎𝐓𝐀 𝐇𝐀𝐈 का TRAILER 15 मार्च को होगा रिलीज

वर्तमान पत्रकारिता और गांधी विचारों की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी