विश्व स्वास्थ्य संगठन के सीएसओ कमीशन द्वारा डॉ.रमेश गांधी "कम्युनिकेशन वर्किंग ग्रुप" में नियुक्त

० आशा पटेल ० 
जयपुर । विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिविल सोसाइटी आयोग द्वारा डा.रमेश गांधी को संचार कार्य समूह के सदस्य के रूप में चुना है। यह घोषणा रूडोल्फ डैडी द्वारा जिनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ मुख्यालय से जारी एक ईमेल में की गई। सिविल सोसाइटी कमीशन डब्ल्यू.एच.ओ. नेटवर्क का ही एक अंग जिसके प्रबंधन हेतु एक संचालन समिति, एक जनरल मीटिंग और विशेष 'कार्य समूह' शामिल होते हैं। जेनेवा स्थित डब्ल्यू.एच.ओ. मुख्यालय ही इसके सचिवालय के रूप में कार्य करता है और आयोग के सभी कार्यों को सुगमता और सहयोग प्रदान करता है।
 इस कमीशन की वार्षिक आम बैठक-2025 जेनेवा से हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई । इसे डब्ल्यू.एच.ओ. के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस और स्वास्थ्य एवं बहुपक्षीय भागीदारी निदेशक गौडेनज़ सिल्वरस्मिथ ने संबोधित किया। इसमे विभिन्न देशों से 150 सदस्यों ने भाग लिया.
इस मीटिंग में भारत से डॉ. रमेश गांधी ने अपने विचार रखे. उन्होंने WHO के क्षेत्रीय स्तरों से संसाधन जुटाने की रणनीति विकसित करने के बारे में बात की। उन्होंने विभिन्न देशों की प्रमुख हस्तियों, सिलेब्रिटीज और प्रमुख हितधारकों को उनके देशों की स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी रणनीतिक विकास लक्ष्यों पर योगदान हेतु शामिल करने का सुझाव दिया। 
डॉ. गांधी ने बताया कि आयोग के सदस्य के रूप में दुनिया भर के 750 से अधिक संस्थान हैं। इनमे सबसे अधिक सदस्यों वाले शीर्ष 16 देशों में अमेरिका, नाइजीरिया, यूनाइटेड किंगडम, केन्या,भारत, स्विट्जरलैंड, युगांडा, बेल्जियम, पाकिस्तान, नेपाल, कनाडा, ब्राजील, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया शामिल हैं। सदस्य संख्या के आधार पर भारत पांचवे स्थान पर आता है. संचार कार्य समूह के 3 स्पष्ट उद्देश्य हैं: CSO आयोग के काम की दृश्यता और जागरूकता बढ़ाना। सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए सदस्यों के बीच संबंधों को मजबूत करना। प्रभावी संचार के माध्यम से विश्वास और समावेशिता को बढ़ावा देना। 

इस कमिशन में डॉ. गांधी का चयन विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान और 30 से अधिक वर्षों के अनुभव को देखते हुए किया गया है। उनको रणनीतिक प्रबंधन, हेल्थ कम्युनिकेशन्स, तंबाकू नियंत्रण, सोशल मार्केटिंग, रचनात्मकता क्षेत्रों का लंबा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अनुभव है. इससे पूर्व भी डॉ. गांधी अमेरिका के वॉशिंग्टन डी.सी. में आयोजित वर्ल्ड सोशल मार्केटिंग सम्मेलन, में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है. उन्होंने मॉस्को में भी WHO की तंबाकू नियंत्रण के विश्व सम्मेलन 'कोप-6' में भी साउथ पूर्वी एशिया से पर्यवेक्षक के रूप मे भाग लिया था.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "