संदेश
जनवरी 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ने लगाये 228 निःशक्तजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। जयपुर में दिव्यंगों के लिए आयोजित केम्प में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ने 228 निःशक्तजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाये गए | जयपुर के अजमेर रोड स्थित मयूर गार्डन पर आयोजित नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर में जयपुर व आसपास के 228 दिव्यांगों को अपर-लोवर व मल्टीपल कृत्रिम अंग एवं केलिपर्स लगाए गए। नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर का उद्घाटन पर्यटन उप निदेशक दलीप सिंह राठौड़ एवं उद्योगपति विनोद चौधरी ने किया। इस मौके पर दलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को सशक्त ही नहीं कर रहा बल्कि उनके जीवन को सुगम और सार्थक बना रहा है। यह संसथान द्वारा समाज एवं मानवमात्र की सेवा में एक बहुत बड़ा योगदान है। विनोद चौधरी ने संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव एवं अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की सेवा भावना और वर्षों की कार्य साधना की प्रशंसा की। उन्होंने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए उन्हें शिविर से लाभांवित हो अपने पैरों पर चलने की शुभकामनाएं दी। सम्मानित अतिथियों राम प्रकाश वैद्य, हजारीलाल अग्रवाल, शशिमोहन शर्मा एवं महेश घीया ने भी सं...