पत्रकारिता कॅरियर नहीं,आत्मसिद्धि है : त्रिवेदी
० आशा पटेल ० जयपुर । हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्व विद्यालय द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक मीडिया विशेषज्ञ जुटे। पत्रकारिता कॅरियर नहीं, आत्मसिद्धि की साधना है। तभी हम हाशिए पर खड़े आखिरी व्यक्ति के लिए मंगलकारी पत्रकारिता कर पाएंगे। व्यावसायिक उत्कृष्टता से पहले जरूरी है, अच्छा व्यक्ति होना। यह बात टीवी पत्रकार, एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी ने कही। श्रीवर्धन हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) मे द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला और व्याख्यानमाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में कही। पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि शोधवृत्ति आत्मावलोकन और प्रश्नाकुलता की लौ हमेशा जलाए रखें। श्रीवर्धन विद्यार्थियों को पत्रकारिता का गुरु मंत्र देते हुए कहा, "कहीं उम्मीद हंसती है, कही जमीं रोती है, यहीं से पत्रकारिता की शुरुआत होती है।" जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने की। उन्होंन...