समृद्ध व विकसित गणतंत्र बनने हेतु सभी को साथ लेकर चलना जरूरी : पायलट
० आशा पटेल ० टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि हमारे देश का सबसे बड़ा ग्रन्थ हमारा संविधान है। आजादी के बाद देश के सामने अनेकों चुनौतियां आयी जिनमें से एक थी, संसाधन के अभाव में जो वर्ग पिछड़ा रहा है, उनके लिए सोच-समझ कर कानून बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में आने के लिए अवसर प्रदान किये जाये। हमगरा संविधान हमें सपना देखने के साथ-साथ उसे साकार करने की क्षमता प्रदान करता है। परन्तु आज कुछ लोग, कुछ ताकते ऐसी है जो बाबा साहेब द्वारा बनाये गये संविधान को शक की निगाह से देखती है और उसके साथ छेड़छाड़ करके उसे कमजोर करना चाहती है। मैं ऐसे लोगों से पुरजोर शब्दों में कहना चाहूंगा कि भेदभाव की भावना, ईष्या की भावना, सामाजिक टकराव पैदा करना ये सब सीमित राजनैतिक लक्ष्य प्राप्त करने के साधन हो सकते हैं, लेकिन एक समृद्ध, विकसित, ताकतवर गणतंत्र बनने के लिए हमको सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। पायलट ने ग्राम खजूरिया, ग्रा.पं. घांस में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर विचार व्यक्त किये। पायलट टोंक विधानसभा क्ष...