संदेश
जनवरी 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
यूईएम,जयपुर ने की राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिखर सम्मेलन की मेजबानी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर , जयपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर एक ज्ञानवर्धक शिखर सम्मेलन का शानदार आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, प्रशासकों और नीति निर्माताओं ने "नए भारत के लिए शिक्षा में परिवर्तन : पारंपरिक और आधुनिक शिक्षा प्रणालियों के बीच की खाई को पाटना" विषय के तहत एनईपी 2020 के परिवर्तनकारी पहलुओं का पता लगाने के लिए एक साथ आए।| कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) बिस्वजॉय चटर्जी, कुलपति, यूईएम जयपुर, प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, यूईएम जयपुर व अन्य व्यक्तियों ने सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त कीं|प्रसिद्ध शिक्षाविदों, स्कूल प्रिंसिपलों ने अपने बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के साथ कार्यक्रम को समृद्ध किया, जिसमें एनईपी 2020 के नवाचार, समावेशिता और डिजिटल सशक्तिकरण पर जोर दिया I शिखर सम्मेलन में चार महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित किया गया, जिनमें से प्रत्येक एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के एक महत्वपूर्ण पहलू पर केंद्रित था | प्रगति के उत्प्रेरक के रूप में अनुसंधा...
सीतापुरा स्थित जेईसीसी में सोलर एक्सपो का हुआ शुभारंभ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | सीतापुरा स्थित जेइसीसी में भारत सोलर एक्सपो के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अक्षय ऊर्जा को दिए जा रहे प्रोत्साहन से देश के ऊर्जा परिदृश्य में तेजी से बदलाव आया है। भारत वर्ष-2070 तक गैर जीवाश्म आधारित स्रोतों से शत-प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन की अपनी प्रतिबद्धता की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है। देश के इस एनर्जी ट्रांजिशन में राजस्थान का सर्वाधिक योगदान होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला शुक्रवार को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में भारत सोलर एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में राजस्थान ने सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है और हम आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। बिरला ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हुए राईजिंग राजस्थान समिट में निवेशकों का सर्वाधिक रूझान अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देखने में आया। इससे स्पष्ट है कि जैसे-जैसे यह परियोजनाएं आकार लेंगी, राजस्थान सौर ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा की अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग कर देश की ऊर्जा जरूरतों को भी पूरा करेग...
भभूति हर्बल ने पर्सनल केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट बाजार में उतारे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर, भभूति हर्बल प्रोडक्ट्स ने अपने नवीनतम आयुर्वेदिक हेल्थ एंड वेलनेस, पर्सनल केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को आमेर में लांच किया। भभूति हर्बल के संस्थापक एवं फाउंडर भवानी सेन वैध ने बताया कि कंपनी ने जो भी प्रोडक्ट बनाए हैं वे सभी के 100ः रिजल्ट हैं और सारे प्रोडक्ट फॉर्मूले पेटेंटेड हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास 35 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं और पर्सनल केयर उत्पाद जैसे आयुर्वेदिक शैंपू, साबुन, और त्वचा की देखभाल के लिए अन्य प्रोडक्ट्स भी हैं और कंपनी बहुत जल्दी पोर्टल पर भी 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पेश करेगी। कंपनी के सह संस्थापक टी. सी. शर्मा ने बताया कि भभूति हर्बल ने ऐसा मार्केटिंग सिस्टम शुरू किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति अतिरिक्त इनकम प्राप्त करने के लिए बिना इन्वेस्ट किए बिना भी सोशल मीडिया इन्फुलंजर बनकर लाखों रुपए कमा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य (हवा महल विधायक), महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी (श्री राधा सरल बिहारी मंदिर), ज्ञानदेव आहूजा (पूर्व विधाक रामगढ़, अलवर), देवेंद्र सिंह (रिटायर्ड डिप्टी इंस्पेक्टर जन...
भाजपा का संकल्प दिल्ली में सरकार बनने पर मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं को जारी रखा जाएगा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नयी दिल्ली - भाजपा का संकल्प है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं को प्रभावी और पारदर्शी बनाते हुए जारी रखा जाएगा साथ ही भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा। सशक्त बनाएंगे। दिल्ली में भाजपा की सरकार का संकल्प! हम न केवल कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे, बल्कि उन्हें और मजबूत करके भ्रष्टाचार का पूरी तरह से सफाया करेंगे। भाजपा जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ दिल्ली के भविष्य को बेहतर बनाएगी। महिला समृद्धि योजना भाजपा का संकल्प: गरीब परिवार की महिलाओं को अब हर महीने ₹2,500 की वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि जीवन स्तर सुधर सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिले। गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए भाजपा का बड़ा कदम! महिला समृद्धि योजना से मिलेगी ₹2,500 की मासिक वित्तीय सहायता, जो दिल्ली की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार का बड़ा कदम होगा।महिला समृद्धि योजना से महिलाओं का जीवन होगा आसान₹2500 की आर्थिक मदद से गरीब महिलाओं का खुशहाल जीवन भाजपा का संकल्प दिल्ली में गर्भवती महिलाओं को 6 पोषण किट और ₹21,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की ...