संदेश
जनवरी 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
वरिष्ठ नागरिकों ने ‘Change Began Here Har Dil Mumbai’ थीम पर वृद्धावस्था के दौरान सक्रियता की ख़ुशी मनाई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : वरिष्ठ नागरिकों की मानसिक और सामाजिक भलाई के लिए काम करने वाले मुंबई स्थित गैर सरकारी संगठन, अधाता ट्रस्ट ने टाटा मुंबई मैराथन 2025 में सीनियर सिटीज़न रन के इंस्टीट्यूशनल पार्टनर के रूप में सहयोग किया। इस रन में 1800 से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर ‘Change Began Here #HarDilMumbai’ थीम के साथ वृद्धावस्था के दौरान सक्रियता की ख़ुशी मनाई। कार्यक्रम की शुरूआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से हुई, जिसमें शहर भर के वरिष्ठ नागरिक ज़िन्दगी, जीवन शक्ति और सामुदायिक भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। प्रतिभागियों में एक 95 साल के और एक 91 साल के व्यक्ति ने भाग लेकर सभी को प्रेरित किया, अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन किया। उन्होंने साबित किया कि सक्रिय रहने और जीवन को पूरी तरह से जीने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। कई प्रतिभागियों ने घुटने और जोड़ों की समस्याओं, मनोभ्रंश ( भूलने की बीमारी ), या चलने में सहायक उपकरणों की आवश्यकता जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए भी दौड़ पूरी की, उनका अटूट दृढ़ संकल्प वरिष्ठ नागरिकों के अविश्वसनीय लचीलेपन और निश...
मुख्यमंत्री ने की उद्योग, व्यापार संघों और सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य में उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं तथा उद्योग एवं सेवा क्षेत्र राजस्थान की अर्थव्यवस्था में तीन-चौथाई योगदान देते हैं। राज्य सरकार इन दोनों क्षेत्रों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर तक ले जाने के संकल्प को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों के सुझावों का समुचित परीक्षण के पश्चात आगामी बजट 2025-26 में शामिल करने के हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय में उद्योग, व्यापार, कर सलाहकार संघों एवं सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ दो सत्रों में आयोजित बजट पूर्व चर्चा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन, आर्थिक क्षेत्र के लिए नवीन नीतियां लागू करना, बड़े निवेश समझौते करना जैसे निर्णय किए। शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में करीब 5 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के पंजीकरण हुए हैं तथा एमएसएमई इकाइयों के पंजीयन में राजस्थान का चौथा स्थान है। उन्होंने कह...
पुस्तक : ‘ख़ुशबु तो बचा ली जाए’,‘परत-दर-परत’ और ‘झुकी डालियाँ बरगद की’ पर परिचर्चा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददारा द्वारा ० नयी दिल्ली : दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा पी.जी.डी.ए.वी. (सांध्य) कॉलेज, विनोबा पुरी के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी की पुस्तक ‘‘ख़ुशबु तो बचा ली जाए’ ( ग़ज़ल संग्रह ) पर सुषमा भण्डारी द्वारा किए गए शोध और उसी ग़ज़ल संग्रह का हाइकु और दोहा विधाओं पर किए गए रूपातंरण पुस्तक : ‘ख़ुशबु तो बचा ली जाए’, ‘परत-दर-परत’ और ‘झुकी डालियाँ बरगद की’ पर एक पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया गया । पुस्तक परिचर्चा पर अतिथियों के रूप में हरे राम समीप, त्रिलोक कौशिक, सुभाष नीरव, डॉ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी और सुधाकर पाठक की उपस्थिति थी । अतिथियों के सम्मान के बाद तीनों पुस्तकों का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर सुषमा भण्डारी द्वारा लिखित बाल साहित्य की पुस्तक ‘नई कहानी’ का भी लोकार्पण किया गया । इस परिचर्चा पर सभी अतिथियों ने पुस्तक पर स्पष्ट रूप से अपने-अपने विचार रखे । सभी आलोचकों एवं समीक्षकों ने अपने वक्तव्य में इस बात को रेखांकित किया कि हिन्दी साहित्यिक जगत में संभवत : इस तरह का यह पहला कार्य है कि पहले से स्थापित एक चर्चित पुस्तक क...