संदेश

जनवरी 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : NSD भारत रंग महोत्सव 2025 : दुनिया का सबसे बड़ा Theater Festival...

चित्र

किराना किंग ने बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : किराना किंग ने बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। महिमा चौधरी, जो ना केवल अपनी फिल्मों के लिए, बल्कि अपनी प्रेरणादायक और सशक्त छवि के लिए भी जानी जाती हैं, अब किराना किंग के उत्पादों का प्रचार करेंगी। किराना किंग के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनूप कुमार खंडेलवाल ने इस साझेदारी के बारे में कहा, ‘‘हमें बेहद गर्व है कि महिमा चौधरी हमारे ब्रांड का हिस्सा बनीं। उनकी सशक्त और प्रेरणादायक छवि हमारे ब्रांड के मूल्यों से मेल खाती है। हम इस साझेदारी के जरिए अपने ग्राहकों तक नई ऊर्जा, विश्वास और गुणवत्ता का संदेश पहुंचाने का प्रयास करेंगे।‘‘ महिमा चौधरी ने इस साझेदारी पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, ‘‘किराना किंग एक भरोसेमंद और सामथ्र्यपूर्ण ब्रांड है, जो प्रत्येक परिवार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है। मैं इस ब्रांड से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं और मुझे विश्वास है कि हमारी यह साझेदारी उपभोक्ताओं तक बेहतरीन अनुभव और उत्पाद पहुंचाएगी।‘‘ किराना किंग ने अपने ग्राहकों और व्यापारियों के ब...

प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे करणवीर बोहरा

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से 1 से 5 फरवरी तक जोधपुर के आइनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फ़ोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान" थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह 11वां संस्करण का आयोजन रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड जोधपुर के करणवीर बोहरा को दिया जाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और जिन्होंने देश विदेश के सिनेमा और टेलीविज़न में अपना मुकाम हासिल किया है। जोधपुर, राजस्थान में जन्मे करणवीर बोहरा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल बॉलीवुड बल्कि टेलीविजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई। करणवीर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।  वे...

FedEx ने भारत में लॉन्च किया FedEx Surround®: सप्लाई चेन में नई क्रांति

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) ने भारत में अपना नया FedEx Surround® लॉन्च किया है। यह तकनीक सप्लाई चेन मैनेजमेंट को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। यह लगभग रियल-टाइम विजिबिलिटी, AI-संचालित पूर्वानुमान विश्लेषण, और उन्नत हैंडलिंग क्षमताओं से लैस है। FedEx Surround® ग्राहकों को उनकी शिपमेंट पर अधिक नियंत्रण, बेहतर विश्वसनीयता और अद्वितीय विजिबिलिटी प्रदान करता है। FedEx Surround® के मॉनिटरिंग और इंटरवेंशन सूट को तीन स्तरों में बांटा गया है—चुनिंदा, पसंदीदा, और प्रीमियम।  यह हेल्थकेयर, एयरोस्पेस और हाई-टेक प्रोडक्ट्स जैसे संवेदनशील उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सेवा महत्वपूर्ण अपडेट और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करती है, जिससे शिपमेंट सुरक्षित और समय पर डिलीवर हो सके। यह नवाचार न केवल व्यवसायों को उनकी सप्लाई चेन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगा, बल्कि विभिन्न उद्योगों में विश्वसनीयता और कुशलता को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। FedEx Surround® ग्राहकों को बेहतर सुविधा और नियंत्रण प्रदान करता है।...

दुनिया के सबसे बड़े रंगमंच महोत्सव : बीआरएम 2025 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की तैयारी में

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) अपने अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव, भारत रंग महोत्सव (बीआरएम) (25वे साल पूरा कर रहा है)। 'भारंगम' के नाम से यह महोत्सव, दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर उत्सव है, जो इस बार 28 जनवरी से 16 फरवरी तक भारत, नेपाल और श्रीलंका के 13 शहरों में अपनी रंगत बिखेरेगा । एनएसडी 'वसुधैव कुटुम्बकम, वंदे भारंगम' की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता के माध्यम से इस महोत्सव की पहुँच को और व्यापक बना रहा है । 'एक रंग : श्रेष्ठ रंग’ - भारत रंग महोत्सव 2025 का यह नारा रचनात्मक अभिव्यक्ति में एकता और विविधता में एकता के भाव को दर्शाता है।  प्रसिद्ध अभिनेता और एनएसडी के पूर्व छात्र राजपाल यादव को इस वर्ष के लिए रंग दूत ( महोत्सव राजदूत ) के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने कहा, "भारत रंग महोत्सव अपनी व्यापक दृष्टि के साथ विश्व मंच पर एक अग्रणी रंगमंच महोत्सव के रूप में उभरा है । इसने न केवल दुनिया भर के नाट्य प्रदर्शनों को एक मंच प्रदान किया है, बल्कि विविध...

राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की झांकी कलाकारों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किये गए। प्रतियोगिता में बेस्ट 3 राज्यो में उत्तराखंड राज्य को बेस्ट द्वितीय स्थान में पुरस्कार प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं टीम लीडर के0 एस0 चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य से 16 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड झांकी में भाग ले रहे हैं।  के0 एस0 चौहान ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार आते हैं इन कलाकारों से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता कराई जाती है जिसमे एक दल को केवल 3ः30 मिनट का समय दिया जाता है। निर्धारित समय मे अपने अपने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने होते हैं। जिसमें, उत्तराखंड राज्य के कलाकारों ने “प्रसिद्ध जागर गायन एवं लोकनृत्य छपेली” इस प्रतियोगिता में प्रस्तुत की ग...