संदेश

टियर-2 शहरों में प्रमुख इलाकों में संपत्ति की कीमतों में 10-15% तक की वृद्धि होने के कारण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - भारत की अग्रणी फुल-स्टैक प्रॉपटेक कंपनी, Housing.com ने आज अपनी पहली “द भारत इन इंडिया” रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में देश भर के टियर-2 शहर के रियल एस्टेट मार्केट में उल्लेखनीय वृद्धि के ट्रेंड्स का खुलासा किया गया है। यह रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है, कि कैसे ये कभी उपेक्षित रहने वाले शहरी केंद्र अपने टियर-1 समकक्षों के अंतर को तेज़ी से दूर कर रहे हैं। इस वृद्धि को आर्थिक विविधीकरण, उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग, और महामारी के कारण आए रिवर्स माइग्रेशन पैटर्न से प्रोत्साहन मिला है। ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा, “भारत में रियल एस्टेट का नैरेटिव तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें कोच्चि, जयपुर, गोवा और चंडीगढ़ ट्राइसिटी जैसे टियर-2 के शहर प्रगति के नए पावरहाउस के रूप में उभर रहे हैं। हमारे प्रॉप्रिएटरी प्रॉपर्टी बाय इंडेक्स से पता चलता है कि टियर-2 शहर टॉप आठ महानगरों से 88 अंकों से आगे निकल गए हैं।”  अग्रवाल ने कहा, “आर्थिक परिदृश्य बदल रहा है, और टियर-2 का नगरीय क्लस्टर कुशल कार्यबल और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के लिए नए आकर्षण के रूप में उभर रहा है।  यह रिपोर

आध्यात्मिकता और लैंगिक न्याय: महिला सशक्तिकरण के लिए एक मार्ग

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, आध्यात्मिकता, जो विविधता में समृद्ध एक अवधारणा है और जिसे अक्सर दैनिक जीवन से अलग देखा जाता है, व्यक्तियों को जोड़ने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण समुदायों को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में कार्य करती है। "जब महिलाएं अपनी आध्यात्मिकता और विश्वास में गहराई से जड़ें जमाती हैं, तो वे अपने अंतर्निहित अधिकारों का एहसास करती हैं और उनके लिए लड़ने की ताकत पाती हैं," यह विचार राज्य-स्तरीय परामर्श सत्र के दौरान व्यक्त किया गया, जिसका विषय था "लैंगिक न्याय और महिला सशक्तिकरण में आध्यात्मिकता," जो विकास अध्ययन संस्थान (IDS), जयपुर में आयोजित किया गया। यह परामर्श शिभी विकास सोसाइटी (SDS), दिल्ली स्थित नागरिक समाज संगठन, जो राजस्थान में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय है, द्वारा आयोजित किया गया था, और इसमें मंजरी संस्थान जयपुर, वागधारा राजस्थान, प्रयास संस्था, और सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशल वेलफेयर, जयपुर के साथ सहयोग किया गया था। प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि आध्यात्मिकता, जो अस्तित्व के सार में ग

Delhi Water Crisis राज नगर में पानी का भारी संकट // कांग्रेस नेताओं समेत...

चित्र

दिल्ली राज नगर में पानी का भारी संकट कांग्रेस नेताओं समेत स्थानीय लोगों का मटका फोड़ प्रदर्शन

चित्र
० आरिफ जमाल ० नयी दिल्ली : दिल्ली भर में पानी की भारी किल्लत चल रही है।। इस पानी की समस्या को लेकर दिल्ली की अनेक कालोनियोँ में लाखों लोगों के लिए रोजाना की जरुरत का साफ पानी मिलना दूभर हो गया है।। दिल्ली में पानी की भारी समस्या को लेकर दिल्ली के कांग्रेस पार्टी के नेता,कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों का पानी की मांग को लेकर दिल्ली भर में जगह जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,इसी कड़ी में दिल्ली के बिजवासन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राज नगर पार्ट 2 के लोगों और कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता साथ ही राज नगर के निवासियों ने पानी की मांग करते हुए द्वारका सेक्टर 7 के शुक्र बाज़ार के चौक पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार से साफ पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही शुक्र बाज़ार चौक पर घड़े फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया।। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में रेखा यादव,पूर्व निगम प्रत्याशी,राज नगर पार्ट 2,वार्ड नंबर 134 डीपीसीसी डेलीगेट और डीपीसीसी महासचिव। राजेन्द्र कुमार,RWA महासचिव। प्रवीण राणा ,पूर्व विधायक बिजवासन विधानसभा । विपिन दूबे ,ब्लाक अध्यक्ष ,राज नगर वार्ड 134। योगेश कश्य

मस्ती की पाठशाला में महापौर ने बच्चों को सिखाया स्वच्छता का पाठ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा मस्ती की पाठशाला में सांगानेर जोन स्थित चल रहे समर कैम्प मस्ती की पाठशाला में डॉ. सौम्या गुर्जर ने बच्चों से संवाद किया और बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने मस्ती की पाठशाला में बच्चो को सिखाये गए फायर सेफ्टी एवं अन्य कौशल शिक्षा से संबंधित जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे, जो हाल ही में सीखे थे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक और सही उत्तर देकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया। इस सत्र में आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों और सावधानियों पर विशेष ध्यान दिया गया। मस्ती की पाठशाला में महापौर ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए बच्चों को डस्टबिन के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी दी साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की समझाईश दी और बताया कि यह प्रक्रिया शहर को स्वच्छ रखने में कितनी महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महापौर ने बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी और शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में उनके योगदान को सराहा इसी के साथ महापौर ने बच्चों के संग डांस भी किया। मालवीय नगर जोन के सामुदायिक के

इंडिया स्टोनमार्ट 2026 हेतु सीडोस व लघु उद्योग भारती के बीच हुआ एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के 13 वें संस्करण के आयोजन के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में स्टोन मार्ट-2026 के आयोजन हेतु एमओयू पर रीको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते, लघु उद्योग भारती राजस्थान के उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा एवं सीडोस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर मुकुल रस्तोगी ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने की। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के विश्नोई, अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव एवं रीको और सीडॉस के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, प्रबंध निदेशक रीको, शिव प्रसाद नकाते, सीडोस के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व गवर्निंग बोर्ड के पदाधिकारी व राज्य के उद्यमी उपस्थित थे।  उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 को जेईसीसी, सीतापुरा जयपुर में किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय पत्थर उद्योग के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों का वि

रिलायंस जियो को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘सीडीपी क्लाइमेट’अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली : रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने वर्ष 2022-23 के लिए ‘सीडीपी क्लाइमेट’ अवार्ड हासिल किया है। कार्बन डिसक्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) ने जियो को जलवायु परिवर्तन को थामने और कार्बन फुटप्रिंट कम करने के प्रयासों के लिए ए रेटिंग दी है। 2019 के बाद यह पहला मौका है जब जियो को यह सम्मान मिला है। भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को बी रेटिंग दी गई है। सीडीपी ए रेटिंग उन्हीं कंपनियों को देती है जो पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी होती हैं। जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हमें गर्व है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड हम जीत पाए। कार्बन फुटप्रिंट कम करने में रिलायंस जियो की लीडरशिप के विजन और प्रतिबद्धता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।”इसके अतिरिक्त, जियो को "सीडीपी सप्लायर एंगेजमेंट" में भी ए रेटिंग मिली है। सीडीपी ने बताया कि ए रेटिंग पाने वाली कंपनियां जलवायु परिवर्तन के प्रति सबसे जागरूक और पारदर्शी होती हैं। यह रेटिंग पर्यावरण मानकों पर आधारित होती है, जिससे कंपनियों के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है।