संदेश

कर्नल राज्यवर्धन ने निवारु से सिटी बस सेवा की शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने  झोटवाड़ा की जनता को एक और सौगात दी। जनता से किया हुआ वादा निभाते हुए निवारु से सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, सुचारु यातायात व सुगम परिवहन की सुविधा से क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान की जा रही है। जन सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाकर बुनियादी सुविधाओं में विस्तार करने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।

नीट पेपर लीक व धांधली प्रकरण में काउंसलिंग पर लगे रोक - युवा मंच

चित्र
० आशा पटेल ०  प्रयागराज । सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक व धांधली प्रकरण में एनटीए द्वारा 1563 छात्रों को दिए ग्रेस रद्द करने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन 1563 छात्रों के लिए 23 जून को पुनर्परीक्षा आयोजित कराने का आदेश जारी किया है। इस पर युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा है कि अभी तक एनटीए ग्रेस मार्क्स देने में किसी तरह की अनियमितता अथवा नियमों की अनदेखी से इंकार कर रहा था। इसी तरह पेपर लीक व धांधली के आरोपों से भी एनटीए इंकार कर रहा है।  उन्होनें कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर पेपर लीक व धांधली के आरोप सही पाए गए तब छात्रों को न्याय कैसे मिलेगा ? इसलिए एनटीए को चाहिए कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक व धांधली प्रकरण मामले की सुनवाई पूरी होने तक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू न करे। इसके अलावा 23 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा का स्तर 5 मई को आयोजित परीक्षा से अलग होगा, लेकिन जिन 1563 छात्रों की परीक्षा कराई जा रही है उसमें नार्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी अथवा नहीं, इसे भी एनटीए ने स्पष्ट नहीं किया है। इससे संशय की स्थिति बनी हुई है।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर संध्या का आरपीए परिसर में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इसमें लोक कलाकारों ने लोक नृत्यों और लोक गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। चरी नृत्य...भवई नृत्य.. घूमर नृत्य...कालबेलिया नृत्य....आदि कार्यक्रमों को पुलिस ऑफीसर्स, जवान और प्रांगण में मौजूद गणमान्य लोगों ने सराहा। मांगणियार लोक कलाकार स्वरुप खान के नगमों ने भी दर्शको का मन मोहा।  इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, महानिदेशक, पुलिस इंटेलीजेंस संजय अग्रवाल एवं महानिदेशक, पुलिस एससीआरबी एवं साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी के अलावा पुलिस मुख्यालय, पुलिस आयुक्तालय और पुलिस अकादमी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

संस्कृत को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सरल मानक संस्कृत के ग्रन्थों का प्रकाशन करेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रकाशन विभाग को लेकर देश में अवस्थित इसके सभी परिसरों तथा आदर्श महाविद्यालयों के आचार्यों , निदेशकों तथा शोध छात्र छात्राओं के साथ औफ लाईन तथा औन लाईन के माध्यम से संस्कृत पुस्तकों के प्रकाशन तथा इन्हें लोक तक पहुंचाने को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक की गयी । कुलपति प्रो वरखेड़ी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्रकाशित ग्रन्थ अंधकार युग को समाप्त करता है और इस युग में भी किसी तरह का कोई अंधकार नहीं है । भारत वर्ष में कभी अंधकार युग था ही नहीं ,यह मात्र औपनिवेशिक मनगढ़ंत प्रकल्पना है ।  केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्यों को इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि यदि यहां से उत्कृष्ट पुस्तकों का प्रकाशन नहीं होगा तो भविष्य में इस कारण अंधकार युग की संज्ञा दी जा सकता है । इसका बहुत बड़ा कारण यह भी है कि किसी भी शैक्षणिक संस्था का मुख उसका प्रकाशन विभाग ही होता है और जिससे उसको कालजयी पहचान मिल पाती है ।  शिक्षक के लिए प्रवचन तथा शिक्षण के साथ साथ स्वाध्याय भी बहुत ही आवश्यक है । इससे शास्त्र समृद्ध हो पाता है । ऐसे ही ज्ञान से को

किआ इंडिया ने 250,000 वाहनों के निर्यात का मील का पत्थर पार किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : किआ इंडिया कार निर्माता ने 250,000 वाहनों के निर्यात को पार करने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की। 2019 से, कंपनी ने अपने अनंतपुर विनिर्माण संयंत्र से 100 से ज़्यादा बाज़ारों में 255,133 यूनिट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजी हैं। सेल्टोस का सबसे ज़्यादा योगदान रहा है, जो कंपनी के कुल विदेशी डिस्पैच का 59% है। किआ के अन्य इनोवेशन - सोनेट और कैरेंस क्रमशः 34% और 7% योगदान देते हुए दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।  किआ इंडिया, किआ कॉरपोरेशन के लिए प्रमुख निर्यात केंद्रों में से एक है। हालांकि, हाल के वर्षों में कंपनी ने घरेलू बाजारों में अपनी कारों की बिक्री पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है और अब इस वर्ष से 90% उत्पाद भारत के लिए बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में किआ इंडिया अपने अनंतपुर संयंत्र से 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करती है। किआ इंडिया के निर्यात के कुछ प्रमुख बाजारों में दक्षिण अफ्रीका, चिली, पैराग्वे और लैटिन अमेरिका शामिल हैं। नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति किआ के समर्पण ने भारत और वैश्विक स्तर पर ऑटोमोटिव उद्योग में वैश्विक नेता के रूप में अप

‘विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप्स’ एक बड़ी गोली,जो खिच खिच और खराब गले से राहत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : विक्स ने पॉवरहाउस ब्रांड एंबेसडर रनवीर सिंह के साथ ‘‘विक्स की गोली अब हो गई बड़ी’’ की घोषणा की, जिसमें लगभग दो दशकों में विक्स कफ ड्रॉप्स के ‘डबल पॉवर्ड परिवर्तन’ का अनावरण किया गया। पीएंडजी इंडिया में कैटेगरी लीडर, कंज़्यूमर हैल्थकेयर, साहिल सेठी ने कहा, ‘‘ब्रांड की प्रतिष्ठित जिंगल, ‘विक्स की गोली लो, खिच खिच दूर करो’ फौरन उस पुराने समय की यादों में ले जाती है, जब विक्स कफ ड्रॉप्स ने सन 1960 से भारतीयों की कई पीढ़ियों को बिना खिच-खिच के बोलने में मदद की थी।  हमारे ग्राहक क्या चाहते हैं, यह समझकर और उनके द्वारा दी गई जानकारी को अपने उत्पाद के फॉर्मुलेशन और पैकेजिंग में शामिल करके इस विरासत को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हम दशकों में सबसे बड़ी खबर पेश करने के लिए उत्साहित हैं कि हम अपनी प्रतिष्ठित त्रिकोणीय विक्स कफ ड्रॉप्स का पहला डबल पॉवर्ड परिवर्तन, विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप्स लेकर आए हैं। खाँसी और गले की खराश से राहत पाने के लिए बड़े आकार में अपनी पसंदीदा कफ ड्रॉप लेने की ग्राहकों की जरूरत और उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर बनाई गई हमारी ‘विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप

अर्थन फाइनेंस ने अपनी तकनीक उन्नत करने के लिए सीरीज बी फंडिंग में 50 करोड़ रुपये जुटाए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई, स्वरोजगार करने वाले नैनो और माइक्रो उद्यमियों को ऋण देने में नई पीढ़ी की लेंडिंगटेक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अर्थन फाइनेंस ने इंकोफिन इंडिया प्रोग्रेस फंड और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन जैसे प्रमुख निवेशकों से 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह नया फंड कंपनी के विस्तार और तकनीकी प्रगति में इस्तेमाल होगा। इस फंडिंग राउंड से अर्थन फाइनेंस को अपने प्रबंधनाधीन संपत्ति (AUM) को बढ़ाने, अपने कारोबार की भौगोलिक सीमा में विस्तार करने और एडवांस AI (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ML(मशीन लर्निंग) आधारित अंडरराइटिंग सिस्टम में निवेश करने में मदद मिलेगी। ये तकनीकी विकास कंपनी के क्रेडिट जोखिम का आकलन करने और अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशन तैयार करने की क्षमता में सुधार करेंगे, संचालन को और सुचारु करेंगे और ग्राहक अनुभव को बेहतर करेंगे । इस समय तक, अर्थन फाइनेंस (Arthan Finance) ने लगभग 83 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले फंडिंग राउंड में कंपनी के संस्‍थापकों, एंजेल निवेशकों और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन की भागीदारी की थी। अर्थन फाइनेंस के संस्थापक और निदेशक क