संदेश

राजस्थान में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए बेसिक शेड्यूल आॅफ रेट्स तय

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रदेश भर में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए एकीकृत बेसिक शेड्यूल आॅफ रेट्स यानी BSR-2024 तय कर दी गई हैं। इस BSR-2024 का विमोचन राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष टी. रविकांत के द्वारा किया गया। अब तक राजस्थान आवासन मंडल द्वारा RHB BSR-2013 पर कार्य करवाए जा रहे थे। अब बाजार दरें बढ़ने के कारण मंडल द्वारा RHB BSR 2024 को 1 जुलाई से प्रदेशभर में लागू किया जावेगा। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से तय की गई BSR के तहत बिल्डिंग वर्क्स , सेनिटरी  वर्क्स  , इलेक्ट्रिक  वर्क्स  , लिफ्ट  वर्क्स  , हाॅर्टिकल्चर  वर्क्स  , रोड  वर्क्स  और अन्य विविध कार्य करवाए जाएंगे। BSR 2024 की दरें बाजार दरों के अनुसार ही तय की गई हैं। आवासन मंडल की ओर से करवाए जाने वाले कई कार्यों के लिए अब तक मार्केट रेट्स पर निर्भरता बनी रहती है। लेकिन BSR के तय होने से अब ये निर्भरता खत्म होगी और सभी कार्य इन्हीं रेट्स के हिसाब से करवाए जा सकेंगे। राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष टी. रविकांत ने कहा कि जिस तेजी से मंडल की ओर से आमजन को आवास उपलब्ध करवाए जाने का कार्य किया जा रहा ह

पुस्तक ‘द बिग वर्ल्ड ऑफ स्मॉल टॉक’ का हुआ लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। एम्पावरमेंट कोच अंजू दहिया ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अपनी पुस्तक ‘द बिग वर्ल्ड ऑफ स्मॉल टॉक’ का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी. एस. राणा और लेखक हिमांशु राय मौजूद रहे। इसके साथ ही टस्कवार सिक्योरिटी, के संस्थापक कर्नल राजीव और कर्नल विजय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पोक्लिओ ( आदित्यवीर) द्वारा एक संगीतमय प्रस्तुति के साथ हुई, जो एबीआरएसम लंदन के चेलिस्ट और मेरिट धारक हैं। ‘द बिग वर्ल्ड ऑफ स्मॉल टॉक’ को प्रकाशन संस्था ड्रीम पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसके सीईओ, रोहित आर्य ने इस पुस्तक को प्रकाशित करने में उल्लेखनीय कार्य किया है। यह पुस्तक छोटे-मोटे वार्तालाप और गहन बातचीत के बीच की खाई को पाटती है, और इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे छोटे-मोटे वार्तालाप अर्थपूर्ण और गहन संवादों में विकसित हो सकते हैं। यह उन व्यक्तियों के लिए एक मूल्यवान संसाधन है जो बातचीत शुरू करने में संघर्ष करते हैं, उन्हें बनाए रखना चुनौतीपूर्ण पाते हैं, या अपनी संवाद कौशल को निखारना चाहते हैं। यह पुस्तक पेशेव

DELHI HEAVY RAIN दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिरी,एक की हुई मौत,छह घ...

चित्र

नीलामी उत्सव में 155 आवासीय सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । अपने घर का सपना संजोने वाले लोगों को राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से बेहतरीन सौगात दी गई। समाज के हर वर्ग की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आवासन मण्डल की ओर से शुरू किए गए नीलामी उत्सव को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला। आवासीय सम्पत्ति की ई-नीलामी राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से आयोजित  नीलामी उत्सव में कुल 155 आवासीय सम्पत्तियों का निस्तारण किया गया।  जिसके तहत जयपुर वृत्त प्रथम में 54, जयपुर वृत्त द्वितीय में 4, जोधपुर वृत्त प्रथम में 71, जोधपुर वृत्त द्वितीय में 4, कोटा वृत्त में 5, उदयपुर वृत्त में 10 और अलवर वृत्त में 7 आवासीय सम्पत्तियां शामिल हैं। मण्डल को होगी 35.01 करोड़ रुपए की आय  नीलामी उत्सव में ई-नीलामी के तहत कुल 155 आवासीय सम्पत्तियों के निस्तारण से आवासन मण्डल को कुल 35.01 करोड़ रुपए की आय होगी। जिसके तहत जयपुर वृत्त प्रथम से 18.96 करोड़, जयपुर वृत्त द्वितीय से 54.90 लाख, जोधपुर वृत्त प्रथम से 9.31 करोड़, जोधपुर वृत्त द्वितीय से 42.94 लाख, कोटा वृत्त में 56.90 लाख, उदयपुर वृत्त में 1.86 करोड़ और अलवर वृत्त से 3.31 करोड़ की आय आवासन मण्डल को होगी। आयु

पूरे 10 साल बाद सदन में लीडर ऑफ अपोजिशन का पद मिला राहुल गाँधी को

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली - नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी होंगे साथ ही उन्हें मिलेंगे कई अधिकार, आखिर क्‍यों बेहद अहम है ये पद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. नेता प्र‍तिपक्ष का पद बेहद अहम होता है. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष होने से उन्‍हें कौन से महत्वपूर्ण अधिकार और सुविधाएं मिलने जा रही हैं.नेता प्रतिपक्ष को सैलरी के साथ मिलती है कई सुविधाएं केंद्रीय मंत्री के बराबर मिलता है दफ्तर और स्टाफ| लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद सांसद को केंद्रीय मंत्री के बराबर वेतन मिलता है और उसी के बराबर भत्ते और अन्‍य सुविधाएं मिलती हैं. नेता प्रतिपक्ष को हर महीने 3.30 लाख रुपये सैलेरी मिलती है. साथ ही कैबिनेट मंत्री के आवास के स्‍तर का बंगला भी मिलता है. साथ ही कार सहित ड्राइवर की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जाती है. साथ ही जिम्‍मेदारी निभाने के लिए 14 लोगों का स्टाफ भी होता है. नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी भी विपक्षी पार्टी को दावा पेश करने के लिए जरूरी हैं 54 सांसद , आखिरी बार 2009 से 2014 तक स्वर्गीय सुषमा स्वराज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रही उनके बाद यह पद अब राहुल गांधी को म

22 सदस्यीय फोर्टी दल 10 दिवसीय व्यापारिक यात्रा पर पहुंचा आयरलैंड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड पहुंचा । आयरलैंड में संसद के उच्च सदन में फोर्टी पदाधिकारियों का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। संसद में आयरलैंड सरकार की ओर से फोर्टी दल को आयरलैंड सरकार की ट्रेड, एंटरप्राइजेज और एम्प्लॉयमेंट स्टेट मिनिस्टर इमर हिगनिंस के साथ कई मंत्री, आला अधिकारी और राजनयिक भी शामिल हुए।   इसमें राजस्थान से आयरलैंड को संभावित एक्‍सपोर्ट और आयरलैंड से राजस्‍थान में इम्पोर्ट की संभावनाएं तलाशी गईं। इसके फोर्टी दल का आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास में भी स्वागत किया गया। इसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्‍यूनिटी ऑफ आयरलैंड ( फिसी ) और आयरलैंड- इंडिया बिजनेस एसोसिएशन के डायरेक्टर कुलदीप जोशी, एफआईसीआई के अध्यक्ष जसबीर सिंह पुरी, राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, आईआईबीए के चेयरमैन दीपक चौधरी और राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के अध्‍यक्ष देवी सिंह भाटी भी मौजूद रहे।  इस दौरान राजस्‍थान और आयरलैंड के बीच औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। फोर्टी दल का कै

किआ इंडिया द्वारा पूरे देश में स्वामित्व सेवा शिविर लगाने की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : किआ इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर सभी अधिकृत किआ सर्विस आउटलेट पर स्वामित्व सेवा शिविर लगाने जा रही है। 27 जून से 3 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले इस राष्ट्रव्यापी बिक्री-पश्चात पहल का उद्देश्य ग्राहकों की सहभागिता बढ़ाना, बिक्री-पश्चात सेवाओं को बढ़ावा देना और किआ वाहन मालिकों के साथ मज़बूत संबंध बनाना है। शिविर के दौरान, ग्राहकों को उनके वाहनों के इष्टतम प्रदर्शन और दीर्घायु को सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई कई विशेष सेवाओं का लाभ मिलेगा। इनमें वाहन के बाहरी, आंतरिक, इंजन बे, अंडरबॉडी और सड़क परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करने वाली 36-बिंदु स्वास्थ्य जाँच शामिल हैं। ग्राहकों को दीर्घकालिक रखरखाव के लिए एक पूरक एसी कीटाणुनाशक और कार वॉश सेवा भी मिलेगी। निःशुल्क कार चेक-अप और धुलाई के साथ-साथ, किआ विभिन्न बिक्री-पश्चात पहलों पर छूट भी प्रदान करेगी, जिसमें कार केयर सेवाओं पर 20% छूट, रिटेल रोड साइड असिस्टेंस (RSA) योजनाओं पर 10% छूट और एक्सेसरीज़ पर 5% छूट शामिल है। किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोहन ने कहा, "एक स्थायी ब्रांड बनान