संदेश

YouTube > हिन्दू संगठन बोला BJP कर रही है Muslim तुष्टिकरण की राजनीति

https://www.youtube.com/watch?v=33FNsCZedu0

YouTube > सिर्फ मुसलमानो को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है

https://www.youtube.com/watch?v=MYBI2L1zzBo

YouTube > भोजपुरी के समर्थन में Lal Bihari Lal की अपील

https://www.youtube.com/watch?v=oJJ6i-IFIuo

YouTube > Dilip Kushwaha Diljale भोजपुरी के समर्थन में जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

https://www.youtube.com/watch?v=dC4TFcYW7Qs

YouTube > राज नगर के लोग MLA Sehrawat से पूछ रहे हैं उनके यहां की सड़कें कब बनेंगी

https://www.youtube.com/watch?v=IFwq3YJW5Dc

वायु सेना प्रमुख रूस की यात्रा पर

नयी दिल्ली - वायुसेना प्रमुख तथा चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी बिरेन्‍द्र सिंह धनोआ 09 जुलाई से 12 जुलाई तक रूस की द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह रूस के प्रशिक्षण विमान वाईएके -130 पर उड़ान भरेंगे और साथ ही रूसी सेना की विभिन्‍न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयां देखने जाएंगे। वायुसेना प्रमुख रूस की सशस्‍त्र सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों के अलावा कई अन्‍य लोगों से मुलाकात भी करेंगे।   उनकी यह यात्रा भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग के साथ-साथ आपसी रिश्तों को मजबूत करने तथा दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच प्रभावी साझेदारी के लिए बेहतर माहौल भी बनाएगी।

आईआईटी गुवाहाटी को QS रैंकिंग में 491वां स्थान प्राप्त

चित्र
संस्थान ने साढ़े 400 करोड़ के करीब शोध के क्षेत्र में राशि आवंटित की है और करीब 94 संस्थानों से भी अधिक विभिन्न संस्थाओं से फंडिंग प्राप्त की है जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है नयी दिल्ली - केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आईआईटी गुवाहाटी को QS  रैंकिंग में 491वां स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने युवा संस्थानों की क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी गुवाहाटी को 79 वां स्थान प्राप्त करने के लिए भी फैकल्टी, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं का अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ने ये बधाई अपनी आईआईटी गुवाहाटी  की संक्षिप्त यात्रा के दौरान दी। डॉ. निशंक ने अपनी यात्रा के दौरान संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। डॉ.निशंक ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में आईआईटी गुवाहाटी की रैंकिंग में और अधिक सुधार होगा।उन्होंने विश्वास दिलाया की संस्था को ढांचागत स्थापना के लिए जो भी संसाधन चाहिए वह संसाधन उनको उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री जी ने कहा कि  इस संस्थान के ऊपर पूरे उत्तर-पूर्व की जिम्मेदारी है और उत्तर पूर्व के राज्यों का विकास सरकार...