संदेश

छत्तीसगढ़ में विज्ञापन नियमावली 2019 लागू, वेबसाइट/न्यूज़ पोर्टल्स के लिए मापदंड तय

चित्र
रायपुर , राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग ने नये विज्ञापन नियम लागू कर दिये हैं। छत्तीसगढ़ राजपत्र में विज्ञापन संबधी नियमावली 2019 की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही ये प्रभावशील हो गये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रिंट मीडिया में राज्य दर को पहले की दर की तुलना में दो गुना कर किया गया है। साथ ही डिजीटल माध्यम की उपयोगिता को देखते हुए न्यूज वेबसाईटों के लिए भी मापदंड तय कर दिये गये हैं। इसके अनुसार एक वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके वेबसाईटों को प्रति माह न्यूनतम दस हजार की यूनिक यूजर संख्या होने पर विज्ञापन दिये जाने पर विचार किया जा सकेगा। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन लिया जायेगा। सोशल-मीडिया के विभिन्न माध्यमों में आवश्यकता के आधार पर विज्ञापन जारी किया जा सकेगा। विज्ञापन संबंधी नियमावली में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, न्यूज वेबसाईटों/न्यूज पोर्टलों के लिए स्पष्ट प्रावधान किया गया है।

युवा नेता ज़मीर ख़ान यूथ कांग्रेस के नजफगढ़ ज़िलाध्यक्ष मनोनीत 

चित्र
नई दिल्ली , दिल्ली के युवा नेता और द्वारका विधानसभा क्षेत्र के ज़मीनी कार्यकर्ता ज़मीर ख़ान को भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस का ज़िलाध्यक्ष चुना गया है । ज़मीर ख़ान के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2008 में एन एस यू आई के कैम्पस अध्यक्ष से हुई उसके बाद नजफगढ़ ज़िला के एन एस यू आई अध्यक्ष बने।   उसके बाद 2012 में आपने यूथ कांग्रेस के लिए द्वारका विधानसभा से चुनाव में जीत दर्ज करके और अधिक लोकप्रियता प्राप्त की और पांच साल तक इस पद पर बने रहे 2018 में आप दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस मे सचिव पद के लिए नियुक्त हुए और अब इनके राजनीतिक तथा सामाजिक प्रभाव को देखते हुए यूथ कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।   उल्लेखनीय है कि ज़मीर ख़ान क्षेत्र के हर अमीर ग़रीब युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से जुड़े हुए हैं और ज़मीनी स्तर पर बहुत ही सराहनीय काम कर रहे हैं जिसकी वजह से ज़मीर ख़ान क्षेत्र के हर वर्ग के दिल में उचित स्थान तथा सम्मान रखते हैं ।

रियल लाइफ में, मैं किसी को आघात नहीं पहुंचाता-राकेश गिरी

चित्र
बिहार / सिवान ,भोजपुरी फिल्म में काम करने वाले राकेश गिरी से हुई बातचीत के दौरान अपने बारे में बताया कि डांसिंग गाना  खाली समय में करते हैं बाकी समय अपने एक्टिंग में व्यस्त रहता हूँ। भोजपुरी के चर्चित खलनायक अवधेश मिश्रा के साथ भी राकेश गिरी ने काम किया है। इनकी भोजपुरी फिल्म तेरे नाम -2, अनाड़ी ऑटो वाला, भगवा छत्रिय, कर्जा माई माटी जैसी फिल्मों में राकेश गिरी ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाई है.  भोजपुरी फिल्म "कर्जा माई माटी" की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं राकेश गिरी ने इस फिल्म के बारे में बताया यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी फिल्म बहुत जल्द आने वाली है।  इस फिल्म के डायरेक्टर  ए रहमान शैख और प्रोड्यूसर जगत नारायण प्रसाद फाइटर अमर पैथर कलाकार आदित्य मोहन निशा दुबे श्वेता सिंह ने अपने अपने किरदार निभाए है : राकेश गिरी ने बताया कि फिल्म "कर्जा माई माटी" मोतिहारी बेतिया जिले के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग हुई है फिल्म को लोगों को देखना चाहिए इस फिल्म में आदित्य मोहन , निशा दुबे की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आएगी मनोरंजन से भरपूर  फिल्म है....

अश्लील गाने समाज में ज़्यादा समय तक नहीं टिकते - ममता भाष्कर

चित्र
बिहार / रोहतास सासाराम , भारतीय संस्कृति और लोक गायकी के क्षेत्र में काफी नाम और शोहरत हासिल करने वाली ममता भास्कर से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने अपने गायन से जुडी अनेक बातें शेयर की।  वह अपने गायन से लोगों के दिलों पर राज करती हैं साथ ही साथ ही वह अनेक एल्बम में भक्ति गाने तथा फिल्म में भी अभिनय कर चुकी है. नवोदित कलाकारों के लिए वह कहती हैं कि जो गायकी के क्षेत्र में अपना नाम शोहरत हासिल करना चाहता है वह आत्मविश्वास लगन से कामयाब हो सकता है. वह अपने बचपन के दिनों में स्कूल कॉलेजों में टीचर और बच्चों के लिए गायन कर लोगों को बीच में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रहती थी।  वह आज भी क्लासिकल गाने की ट्रेनिंग अपने गुरु से लेती है. वह हाउसवाइफ होते हुए भी गायन के प्रति उत्सुकता लग्न देखने को मिलती है. वह कहती हैं कि आजकल के जो अश्लील गानों से कोई लोगों के मनोरंजन के क्षेत्र में काफी समय तक नहीं बने रहते हैं।  इस पर भी चिंता ममता भास्कर ने जाहिर की कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर को बचाए रखने के लिए शास्त्रीय संगीत कथक आदि पर काफी जोर दिया जाना चाहिए।  ममता भाष्कर ...

दाती महाराज को बिना देरी किये गिरफ्तार किया जाना चाहिए-मंजू सुराणा

चित्र
नयी दिल्ली - मदन राजस्थानी उर्फ़ दाती महाराज के अलावास तहसील सोजत जिला पाली ,राजस्थान के आश्रम से सैकड़ों लड़कियों के गायब होने तथा उनके साथ हुए बलात्कार का बड़ा आरोप लगाते हुए। वी द पीपल [ WTP ] की अध्यक्ष और फाउंडर मंजू सुराणा ने दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इण्डिया में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार से मांग की कि दाती महाराज के चलने वाले आश्रमों और वहां की अनियमितताओं के बारें में महिला आयोग की रिपोर्ट में काफी कुछ उजागर हो चुका है । ऐसे में सरकार को मासूम लड़कियों के जीवन से जिस तरह से खिलवाड़ किया गया है उसे देखते हुए दाती महाराज को बिना देरी किये गिरफ्तार किया जाना चाहिए।  मंजू सुराणा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम दाती महाराज के आश्रम की जाँच को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को शिकायत कर चुके हैं लेकिन आश्रम के साथ बड़े बड़े नेताओं के संबध और तार जुड़े होने के कारण दाती महाराज पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है , आज अगर निष्पक्ष जाँच और कार्रवाई की जाए तो दाती महाराज के साथ बहुत से लोग जेल में नज़र आते। मंजू सुराणा का कहना है कि अब समय आ चुका है कि लड़कियों के भविष्य के लिए देश भर में WT...

देश में पोषण क्रांति आरंभ करने की आवश्यकताः उप राष्ट्रपति

चित्र
आउटलुक इंडिया द्वारा पोषण पर आयोजित 'आउटलुक स्पीक आउट-पोषण' कार्यक्रम के तहत आउटलुक पोषण पुरस्कार 2019 प्रदान करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि परिवर्तन लाने वाले नेताओं को निश्चित रूप से जागरुकता फैलानी चाहिए एवं गांवों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे कस्बों में जाकर परामर्श उपलब्ध कराना चाहिए। नयी दिल्ली - उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने महिला कुपोषण-योद्धाओं या छोटे गांव के स्तर पर परिवर्तन लाने वाले नेताओं के निर्माण द्वारा देश में पोषण क्रान्ति आरंभ करने की अपील की है।  नायडू ने कुपोषण के अभिशाप एवं अन्न पोषण संबंधित समस्याओं  को दूर करने के लिए स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं ऐसी अन्य योजनाओं की तर्ज पर एक राष्ट्रीय आन्दोलन की भी अपील की। उपराष्ट्रपति ने भविष्य की क्षमता के निर्माण के लिए एवं अधिकतम शारीरिक एवं मानसिक सामर्थ्य वाले नागरिकों की एक नई पीढ़ी के सृजन के लिए गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता पर जोर दिया।  नायडू ने आधुनिक समाज के शक्तिशाली संचार माध्यमों मीडिया एवं सिनेमा ...

भोजपुरिया सेना ने कहा – अश्‍लीलता फैलाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

चित्र
पवन – अक्षरा के विवाद पर कहा कि अगर पवन सिंह सही हैं, तो फरार क्‍यों हैं। उन्‍हें सबके सामने आकर चीजों को स्‍पष्‍ट करना चाहिए। ये वही लोग हैं, जो अश्‍लीलता से आगे बढ़ें हैं। ऐसे लोगों के पाप का घड़ा भर चुका है , तभी तो पवन के खिलाफ अक्षरा सिंह ने और खेसारीलाल यादव के लिए प्रियंका पंडित ने केस दर्ज कराया। पटना । भोजपुरी सिनेमा और अलबमों को अश्‍लीलतामुक्‍त करने के लिए भोजपुरिया सेना ने एक मुहीम की शुरूआत राजधानी पटना स्थित यूथ हॉस्‍टल में एक संवाददाता सम्‍मेलन के जरिये की है। इस मौके पर गीतकार और भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा कि भोजपुरी में अश्‍लीलता के लिए कोई एक आदमी जिम्‍मेवार नहीं है। इसलिए इसे समाप्‍त करने के लिए समाज से लेकर गीतकार, म्‍यूजिक कंपनी और सरकार को पहल करनी होगी। विनय बिहार ने कहा कि भोजपुरी से अश्‍लीलता जनजागृति और कठोर कानून के जरिये ही खत्‍म हो सकता है। इसकी शुरूआत कुछ बड़े स्‍टार जो आज भी अश्‍लील गाने गा रहे हैं, उनको दो महीने की जेल डाल कर किया जाना चाहिए। उसके बाद एक सकारात्‍मक संदेश जायेगा और लोग भोजपुरी में अश्‍लीलता फैलाने से डरेंगे। उन्‍होंने कहा कि आज मैथिली...