संदेश

पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग के लिए 137 पर्वत शिखरों को खोला गया

चित्र
भारतीय साहसिक पर्यटन दिशानिर्देश 2018 के तहत जमीन, हवा और पानी में की जाने वाली गतिविधियां आती हैं, जिनमें पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग, पैरा ग्लाइडिंग, कयाकिंग, स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग, रिवर रॉफ्टिंग और कई दूसरे खेल आते हैं। नयी दिल्ली - सरकार ने पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग के लिए पर्वतारोहण वीजा प्राप्त करने के इच्छुक विदेशियों के लिए 137 पर्वत शिखरों को खोल दिया है। ये शिखर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम में स्थित हैं। विदेशियों के लिए सबसे ज्यादा 51 शिखर उत्तराखंड में खोले गए हैं। इस सूची में जम्मू-कश्मीर के 15 पर्वत शिखरों को भी शामिल किया गया है। संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने विदेशियों के लिए ज्यादा पर्वत शिखरों को खोलने पर प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि यह देश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। इससे पहले, नई दिल्ली में राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेनल के दौरान राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटनमंत्रियों को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने साहसिक पर्यटन पर जाने वाले यात्रियो...

पर्यावरण की रक्षा के लिए दूध की थैलियों के रिड्यूस,रिबेट और रियूज पर जोर

चित्र
पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सचिव ने गुजरात दुग्ध संघ (अमूल), कर्नाटक दुग्ध संघ (नंदिनी), पंजाब दुग्ध संघ (वेर्का), महाराष्ट्र दुग्ध संघ (महानंद) जैसे प्रमुख डेयरी संघों से अनुरोध किया है कि वे 3आर- रिड्यूस, रिबेट और रियूज- की कार्यनीति के तहत अभियान के रूप में दूध की प्लास्टिक की थैलियों के पुनः उपयोग को बढ़ावा दें। रिड्यूस यानी आधा लीटर दूध की थैली की तुलना में एक लीटर दूध की थैली का दाम घटाते हुए प्लास्टिक की थैलियों की खपत में कमी लाना, रिबेट यानी प्लास्टिक वापस लाने वाले उपभोक्ताओं को छूट देना, रियूज यानी सड़क निर्माण, पुनर्चक्रण करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए थैलियों कापुनः उपयोग करना। नयी दिल्ली - पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें देश में दूध की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में राज्य सहकारी डेयरी संघों के वरिष्ठ अधिकारियों/,निजी डेयरियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/प्रबंध निदेशकों, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वाणिज्य एवं उद्योग, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्य...

रेलवे एक बार उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएगी

चित्र
इन निर्देशों पर कड़ाई से पालन 02 अक्‍टूबर से किया जाएगा, ताकि सभी संबंधित लोगों को 'प्‍लास्टिक मुक्‍त भारत' सुनिश्चित करने हेतु पूरी तैयारी करने के लिए पर्याप्‍त समय मिल सके। नयी दिल्ली - PM मोदी द्वारा 02 अक्‍टूबर से देश में प्‍लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के आह्वान को ध्‍यान में रख कर भारतीय रेलवे ने पर्यावरण को प्‍लास्टिक के खतरे से बचाने के लिए पहल करते हुए एक बार फिर इस दिशा में अगुवाई की है। रेल मंत्रालय ने रेलवे की सभी यूनिटों को 02 अक्‍टूबर से 50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। प्‍लास्टिक के कचरे के सृजन को न्‍यूनतम स्‍तर पर लाने और इसके पर्यावरण अनुकूल निपटारे की व्‍यवस्‍था करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस संबध में रेल मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर निम्‍नलिखित निर्देशों को 02 अक्‍टूबर, 2019 से लागू करने की बात कही है : एकल या एकबारगी उपयोग वाली प्‍लास्टिक सामग्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सभी रेलवे वेंडरों को प्‍लास्टिक के बैग का उपयोग करने से बचना होगा। कर्मचारियों को प्‍लास्टिक उत्‍पादों का उपयोग कम करना...

1 सितंबर से तंबाकू उत्पादों के पैक पर निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी का रोटेशन

चित्र
चेतावनी के मुद्रण योग्य संस्करण के साथ उक्त अधिसूचना मंत्रालय की वेबसाइट अर्थात https://mohfw.gov.in और https://ntcp.nhp.gov.in पर पहले से ही उपलब्ध है और पहले ही सभी क्षेत्रीय भाषाओं में हितधारकों के अनुरोध के अनुसार साझा की जा चुकी है। सभी क्षेत्रीय भाषाओं में छवि की खुली फाइलें भी मंत्रालय से ntcp.mohfw@gmail.com और / या 011-23062868 पर अनुरोध के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं। नयी दिल्ली - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 में संशोधन करके सभी तंबाकू उत्पाद पैक के लिए निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के नए सेटों को अधिसूचित किया है। यह अधिसूचना  जो कि जीएसआर 331 (ई) दिनांक 3 अप्रैल 2018 को  सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) में दूसरा संशोधन नियम, 2018 ”में संशोधन करके जारी की गई। संशोधित नियम 1 सितंबर, 2018 से लागू किए गए हैं। अधिसूचना के माध्यम से दो छवियों को अधिसूचित किया गया और यह धारा जोड़ी गई की निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी की दूसरी छवि (छवि-2) छवि-1 के लागू होने की तिथि से बारह महीना...

जन्‍माष्टिमी पर राधा रानी के गेट अप में नजर आयेंगी गुंजन पंत

चित्र
मार्च में शुरू हुई गुंजन पंत की भोजपुरी कॉमेडी टीवी शो 'बगल वाली जान मारेली' ने अभी हाल ही में अपने सफलतापूर्वक 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं, जिसको लेकर भी गुंजन बेहद खुश हैं। मुंबई - टीआरपी रेटिंग में टॉपर पर चल रही भोजपुरी कॉमेडी टीवी शो 'बगल वाली जान मारेली' की अदाकारा गुंजन पंत इस जन्‍मा‍ष्‍टमी राधा रानी के गेट अप में नजर आने वाली हैं। श्रीकृष्‍ण जन्‍मा‍ष्‍टमी के अवसर पर इस बार शो 'बगल वाली जान मारेली' राधे - कृष्‍ण के थीम पर शूट किया गया है, जिसमें गुंजन पंत राधा रानी के बेहद आकर्षक गेट अप में नजर आ रही हैं। इनकी तस्‍वीर इन दिनों सोशल मीडिया में भी आ चुकी हैं। शो में राधा रानी के किरदार को लेकर किस मिस भौजी यानी गुंजन पंत बेहद उत्‍साहित हैं और कहती हैं, 'वैसे तो शो में हमने कई तरह के त्‍योहार मनाये हैं, लेकिन जन्‍माष्‍टमी मानने का मौका मुझे पहली बार मिल रहा है। यह मेरे लिए बेहद खास है और शूट के दौरान राधा रानी के किरदार को प्‍ले करने में मजा भी आया। गुंजन ने कहा कि श्री कृष्‍ण जी को मैं अपना भाई समझती हूं और उन्‍हें राखी भी बांधती हूं। कृष्‍ण से मेरा वि...

फिल्‍म निर्माण करने वाली स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी का आफिस लखनऊ में भी खुला

चित्र
स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के निर्माता गौतम सिंह हैं। फ़िल्म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव,अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। लखनऊ -फिल्‍म 'छलिया' का निर्माण करने वाली स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी का आफिस मुंबई दिल्ली मे पहले से है इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रमुख कार्यालय का भव्‍य शुभारंभ किया। इस मौके पर अभिनेता हर्ष ठाकुर, निर्माता गौतम सिंह, लेखक एस. के. चौहान, निर्देशक प्रमोद शास्त्री, सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, म्यूजिक डायरेक्टर राजेश दुबे आदि उपस्थित रहे। सबों ने इस कार्यालय के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।  लखनऊ में खुले इस प्रमुख कार्यालय का मकसद भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के प्रमोशन के अलावा स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी का स्‍थानीय स्‍तर पर कारोबार को आगे बढ़ाना और स्‍थानी...

काजल राघवानी रांची में कर रही गौरव झा के साथ रोमांस

चित्र
फिल्‍म 'नाम बदनाम' में अभिनेता गौरव झा और काजल राघवानी के साथ आनंद मोहन पांडेय, सुनिता शर्मा, देव सिंह, शिखा स्‍वरूप, शीतल सिन्‍हा भी मुख्‍य भूमिका में हैं रांची - भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी इन दिनों रांची की खूबसूरत वादियों में अभिनेता गौरव झा के साथ स्‍पॉट की गई हैं। कहा जा रहा है कि इन दिनों काजल राघवानी और गौरव झा का रोमांस चरम पर है। वे दोनों कई बार हाथों – हाथ लिये या एक दूसरे की आंखों में खाये हुए या नौका विहार के दौरान मस्‍ती करते नजर आये हैं, जिसके बाद दोनों की केमेस्‍ट्री के चर्चे सिने इंडस्‍ट्री में होने लगे हैं। उनकी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन इस खबर में थोड़ा सा ट्विस्‍ट है, क्‍योंकि काजल राघवानी इन दिनों अभिनेता गौरव झा के साथ चर्चित निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु की फिल्‍म 'नाम बदनाम' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्‍म का निर्माण कारजट्स डॉट के बैनर तले किया जा रहा है, जिसकी निर्माता सभ्‍या हैं। वहीं, वायरल हो रही इन तस्‍वीरों को लेकर काजल राघवानी ने कहा कि यह फिल्‍म के लिए अच्‍छी बात है कि गौरव और हम...