उत्कृष्ट योगदान के लिए 53 कौशल प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया
नयी दिल्ली - कौशलाचार्य पुरस्कार प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। इससे कौशल प्रशिक्षकों के योगदान को पहचान मिलेगी। अनुमान है कि 2022 तक भारत में 2.5 लाख प्रशिक्षकों की आवश्यकता होगी। मंत्रालय ने ऐसे कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिससे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान की अवसंरचना और क्षमता का प्रभावी उपयोग होगा। प्रशिक्षकों को और भी बेहतर बनाने के लिए एनआईएमआई, एनएसटीआई, केंद्रीय कर्मचारी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (सीएसटीआरआई) जैसे संगठन साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। एनएसटीआई, आईटीआई, जेएसएस तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रशिक्षकों तथा विश्व कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं समेत 53 प्रशिक्षकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्रालय ने अगस्त 22-27 तक कजान, रूस में आयोजित वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 2019 के दौरान पदक जीतने वाले 19 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदकों सहित 15 उत्कृष्ट पदक जीते थे। 63 देशों में भारत को 13वां स्थान मिला। सामान्य प्रशिक्षण निदेशालय (डीजीटी) के प्रशिक...