बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन
छपरा - छपरा से योगिनीया कोठी डीएम आई केंपस में 12 बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन सारण एसपी हरि किशोर राय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया तथा इस मौके पर काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे। अखिल भारत युवा हिंदू शक्ति के तत्वधान में यह आयोजन किया गया इसके संयोजक ऋषिकेश भारती (बबलू ) की अहम भूमिका रही। सारण एसपी हरि किशोर राय ने कहा इस संस्थान की तारीफ करते हुए समाज में वंचित निर्धन दुर्बल छात्रों के लिए एक कड़ी का काम के समाज में नया आयाम कायम करेगा यह संस्थान की अनूठी पहल है संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा छात्रों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा पर भी बल दिया। साथ ही पर्यावरण एवं ट्रैफिक नियमों के पालन एवं जागरूक करने के लिए इंगित किया और इनकी आवश्यकता पर जोर दिया। शिक्षक साहिल, उज्जवल श्रीवास्तव, गौरव सिंहा, उज्जवल प्रताप सिंह, साकेत श्रीवास्तव दीपक कुमार, संचालक साहिल ने बताया के ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलेगा वक्ताओं ने ऐसे कार्यक्रम के लिए सहयोग के लिए भी बात कही जगदम कालेज के पूर्व प्रधानाध्यापक केके द्विवे...