संदेश

निगम के विद्यालयों ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया

चित्र
नयी दिल्ली -प्लास्टिक मुक्त देश सुन्दर परिवेश, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयन्ती को नये रूप में मनाया गया। प्रधानमन्त्री मोदी की सोच को जीते हुये दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वार्ड नम्बर 005-S के अन्तर्गत आने वाले  निगम के आठ विद्यालयों ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र के डी डी ई रिषिपाल राणा के सानिध्य में दिये गये ड्रेस कोड, कैप, ग्लब, मास्क का प्रयोग करते हुये 2 किलोमीटर की रैली निकाली गई।   रैली में विद्यालयों के 8 प्रधानाचार्य व लगभग 80अध्यापक, अध्यापिकाओं व 25 सफाई कर्मचारी, अटैण्डेंट ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली शिक्षा विभाग के साथ डेम्स के कर्मचारियों के साथ निकाली गई।  " स्वच्छता ही सेवा है " भाव के साथ  रैली में अध्यापकों द्वारा नारे लगाये गये । लोगों को प्लास्टिक से देश को मुक्त करने के लिये प्रेरित किया गया।  सभी के हाथ में कपडे के थैले थे जिसमें सभी ने रास्ते में आने वाले प्लास्टिक को उठाया और डेम्स विभाग को सौपा। यह रैली ई- ए टैगोर गार्डन विद्यालय से सुबह 9 बजे शुरु हुई और डी ...

राष्‍ट्रपति गणमान्‍य वरिष्‍ठ नागरिकों और संस्‍थाओं को वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान प्रदान करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - वयोश्रेष्ठ सम्मान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पुरस्‍कार है, जो अब राष्‍ट्रीय श्रेणी के पुरस्‍कारों में शामिल हो चुका है। यह सम्‍मान प्रत्येक वर्ष भारत में वरिष्‍ठ नागरिकों की नि:स्‍वार्थ सराहनीय सेवा करने वाले संस्‍थानों और वरिष्‍ठ नागरिकों को उनकी उत्‍तम सेवाओं और उपलब्धियों के सम्‍मान स्‍वरूप प्रदान किया जाता है। हिस्से के रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं।  यह पुरस्‍कार वरिष्‍ठजनों के हितों को लेकर सरकार की चिंताओं तथा समाज में ऐसे लोगों को उनका पूरा हक दिलाने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह समाज और राष्‍ट्र निर्माण में वरिष्‍ठजनों के योगदान से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का अवसर भी प्रदान करता है। ये पुरस्कार देश के किसी भी हिस्से के संस्थानों/संगठनों/ व्यक्तियों को दिए जाते हैं। इसके लिए सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों से नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 अक्‍टूबर को नई दिल्‍ली में अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्‍य में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गणमान्‍य व...

बांस से बनी बोतल और दूसरे उत्पाद अब मिलेंगे मार्किट में

चित्र
नयी दिल्ली - बांस से बनी 700 एमएल और 900 एमएल की क्षमता वाली बोतल को लॉन्‍च किया। यह बोतल त्रिपुरा स्थित एक संगठन द्वारा बनाई गई है। इसे प्‍लास्टिक की बोतलों का सटीक प्रतिस्‍थापन या विकल्‍प माना जा रहा है क्‍योंकि यह प्राकृतिक, किफायती, आकर्षक और सर्वाधिक पर्यावरण अनुकूल है। उन्‍होंने लाडली द्वारा तैयार किफायती सैनिटरी नैपकि‍न के साथ-साथ एक नए साबुन और कच्‍ची घानी सरसों तेल को भी लॉन्‍च किया। केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्‍या पर नई दिल्‍ली में केवीआईसी के नए उत्‍पादों को लॉन्‍च करने के साथ-साथ एक विशेष बिक्री अभियान भी शुरू किया।  महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्रपिता को स्‍मरण करते हुए गडकरी ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग गांधीजी के हृदय के बहुत करीब थे। उन्‍होंने कहा कि गांधीवादी अर्थशास्त्र में अधिकतम लोगों की भागीदारी के साथ अधिकतम उत्पादन पर जोर दिया जाता है और भारत सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी तन्‍मयता के साथ काम कर रही है। उन्‍होंने ...

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र के शिक्षा विभाग ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र के शिक्षा विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 150 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया। मार्च पास्ट के साथ उपनिदेशक शिक्षा ऋषिपाल राणा ने रिबन काट कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।इस अवसर पर शिक्षा निदेशक शिरीष शर्मा,वार्ड समिति के अध्यक्ष कैलाश साँकला,विद्यालय निरीक्षक सुभाष चंद व वि०नि० नर्सरी श्रीमती सुषमा भंडारी उपस्थित रहीं।  पुरूष वर्ग के लिए 100मी० दौड,400मी० दौड, लम्बी कूद व गोला फेंक एवं महिला वर्ग के लिए 100मी० दौड,200मी० दौड, लम्बी कूद व गोला फेंक का आयोजन किया गया। एथलैटिक्स में नवीन कुमार---नवादा मेन -II व रितू अरोडा-ब्लाॅक-6,सुभाष नगर को क्रमशः पुरूष वर्ग व महिला वर्ग का सर्वोत्तम खिलाडी घोषित किया गया। पुरूष वर्ग के लिए वालीबाॅल व महिला वर्ग के लिए थ्रोबाॅल का आयोजन किया गया। वालीबाॅल में वि०नि० प्रागी लाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः वि०नि० महेश चन्द्रा व विनीता पोपली की टीम रही। इसी तरह थ्रोबाॅल में वि०नि० विनीता पोपली की टीम प्रथम,वि०न...

गांधी आज भी प्रासांंगिक है,समाज सुधार के लिए काफी काम किया

चित्र
भारत में मुगल साम्राज्य से जब सता अंग्रैजों के हाथ में गई तो पहले अंग्रैजों का भारत में आना व्यापारिक उदेश्य था पर धीरे-धीरे उनका राजनैतिक रुप भी सामने नजर आने  लगा। और वे अपने इस कुटिल चाल में कामयाब भी हो गये । उन्होंने धीरे –धीरे अपने पैर पसारने लगे और दमन तथा शोषण की नीति अपनाने लगे। उनके इस क्रिया-कलापों से जनमानस में असंतोष की भावना पनपने लगी इसी का परिणाम सन 1857 के सिपाही विद्रोह के रुप में देखने के मिला। लेखक >लाल बिहारी लाल  सन 1857 के विद्रोह के बाद धीरे -धीरे जनमानस अग्रैजों के विरुद्ध संगठित होने लगा । प्रबुद्ध लोगों औऱ आजादी के दीवानों द्वारा सन 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई। प्रारंभिक 20 वर्षों में 1885 से 1905 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर  उदारवादी नेताओ का दबदबा रहा। इसके बाद धीरे धीरे चरमपंथी(गरमदल) नेताओं के हाथों में बागडोर जाने लगी। इसी बीच महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 9 जनवरी 1915 को स्वदेश (मुम्बई)में कदम रखा तभी से हर साल 9 जनवरी को प्रवासी दिवस मनाते आ रहे हैं। जब गांधी जी स्वदेश आये तो उन्हे गोपाल कृष्ण गोखले ने सु...

एफडीआई नियमों का उल्लंघन करने के लिए अमेज़न और फ्लिपकार्ट को नोटिस

चित्र
नयी दिल्ली - कैट ने अपनी रिट याचिका में अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट द्वारा एफडीआई नीति के निरंतर और बार बार उल्लंघनों पर ज़ोर डाला और उनके द्वारा एफडीआई नीति के उल्लंघन को दोहराया है । कैट ने याचिका में कहा कर क्योंकि ये कम्पनियाँ गहरी छूट, लागत से भी कम मूल्य पर माल देना और हानि फंडिंग में संलग्न हैं और इन्वेंट्री को नियंत्रित कर रहे हैं जिससे उनका मार्केट प्लेस इन्वेंट्री आधारित मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है जो एफडीआई नीति का स्पष्ट उल्लंघन है। कैट ने यह भी कहा कि ये ई-कॉमर्स कंपनियां गहरी छूट दे रही हैं जो एक तरह से बाज़ार में  कीमतों को प्रभावित कर रही हैं जो एफडीआई नीति के तहत फिर से निषिद्ध हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा दायर एक रिट याचिका पर, राजस्थान उच्च न्यायालय की  जोधपुर पीठ ने सरकार की एफडीआइ नीति के उल्लंघन के लिए अमेज़न और फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किए। कोर्ट ने यूनियन ऑफ इंडिया को भी नोटिस जारी किया है। सुनवाई की अगली तारीख 15 अक्टूबर है जिसके द्वारा सभी पक्षों को नोटिस का जवाब प्रस्तुत करना होगा।   जस्टिस दिनेश मेहता ने मामले ...

राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण में प्‍लास्टिक कचरे का इस्‍तेमाल

चित्र
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में प्लास्टिक कचरे के उपयोग का शुभारंभ किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राजमार्ग निर्माण में प्लास्टिक कचरे के उपयोग को प्रोत्साहित कर रहा है, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों के 50 किलोमीटर की परिधि में राष्ट्रीय राजमार्गों पर जिनकी आबादी 5 लाख या उससे अधिक है। धौला कुआँ के पास हाल ही में NH-48 पर बेकार प्लास्टिक का उपयोग करके सड़क का एक हिस्सा बनाया गया है। दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम- सोहना रोड पर प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके निर्माण की योजना बनाई गई है। प्लास्टिक कचरे का उपयोग पहले ही तमिलनाडु और केरल राज्यों में प्रमुखता के आधार पर किया जा चुका है। 4 लेन के राजमार्ग के 1 किलोमीटर के निर्माण में लगभग 7 टन प्लास्टिक कचरे का निपटान करने में मदद मिल सकती है। उत्तर प्रदेश के पिलखुआ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (पैकेज -3) के डासना-हापुड़ खंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव चंद्र मौर्य, लोकसभा सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य ...