निगम के विद्यालयों ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया
नयी दिल्ली -प्लास्टिक मुक्त देश सुन्दर परिवेश, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयन्ती को नये रूप में मनाया गया। प्रधानमन्त्री मोदी की सोच को जीते हुये दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वार्ड नम्बर 005-S के अन्तर्गत आने वाले निगम के आठ विद्यालयों ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र के डी डी ई रिषिपाल राणा के सानिध्य में दिये गये ड्रेस कोड, कैप, ग्लब, मास्क का प्रयोग करते हुये 2 किलोमीटर की रैली निकाली गई। रैली में विद्यालयों के 8 प्रधानाचार्य व लगभग 80अध्यापक, अध्यापिकाओं व 25 सफाई कर्मचारी, अटैण्डेंट ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली शिक्षा विभाग के साथ डेम्स के कर्मचारियों के साथ निकाली गई। " स्वच्छता ही सेवा है " भाव के साथ रैली में अध्यापकों द्वारा नारे लगाये गये । लोगों को प्लास्टिक से देश को मुक्त करने के लिये प्रेरित किया गया। सभी के हाथ में कपडे के थैले थे जिसमें सभी ने रास्ते में आने वाले प्लास्टिक को उठाया और डेम्स विभाग को सौपा। यह रैली ई- ए टैगोर गार्डन विद्यालय से सुबह 9 बजे शुरु हुई और डी ...