संदेश

देश और दुनिया से आए 4th.All India Media Conference,Udaipur

चित्र

Urdu Writer MASROOR JAHAN के नाम पर दिया जाएगा AWARD

चित्र

निगम के विद्यालयों ने स्वच्छता रैली निकाली

चित्र

WTP ने किया लोगों को सम्मानित

चित्र

ONGC ने दिया स्वच्छता का संदेश

चित्र

Uttrakhand प्रकृति का अद्भुत नज़ारा

चित्र

महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘डिजिटल चरखे’ का अनावरण

चित्र
नयी दिल्ली - महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रसाद ने 'डिजिटल चरखे' का अनावरण किया जो इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में एक भव्‍य कलात्‍मक अधिष्ठापन या आकृति है। अपने तिरंगे वैभव में चमकता डिजिटल चरखा दरअसल डिजिटल चक्रण और पारंपरिक डिजाइन का एक अनूठा संगम है। चरखे का पहिया महीन धागों के स्थान पर आपस में जुड़े डिजिटल ग्रिड से बना है, अत: यह इस बात को दर्शाता है कि डिजिटल इंडिया का मूल मुख्‍य रूप से समानता, एकता, भ्रष्टाचार मुक्त और आम नागरिकों के सशक्तिकरण के गांधीवादी दर्शन में निहित है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बड़े उत्‍साह एवं सच्‍ची भावना के साथ महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर मंत्रालय ने 23 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर तक 'स्‍वच्‍छता ही सेवा' की थीम के साथ पूरे सप्‍ताह अनेक गतिविधियां आयोजित कीं। इनमें इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया। कार्यान्‍वयन के लिए दिन-वार कार्य योजना तैयार की गई जिसके तहत 'प्‍लास्टिक कचरे का निपटान और ...