सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार PM
हम सभी मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। यह भी बहुत जरूरी है कि मुद्दे के पक्ष और विपक्ष में अच्छी बहस हो और देश की बेहतरी और कल्याण के लिए चर्चाओं के निष्कर्षों का बेहतरीन समाधानों के रूप में उपयोग हो। नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के मौजूदा सत्र को बहुत महत्वपूर्ण बताया है क्योंकि यह राज्यसभा का 250वां सत्र होने के साथ-साथ भारतीय संविधान अंगीकृत होने का भी 70वां वर्ष होगा। आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश को प्रगति के मार्ग पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राज्यसभा की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा यह वर्ष 2019 का अंतिम संसद सत्र है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण सत्र है क्योंकि यह राज्यसभा का 250वां सत्र भी है। राज्यसभा ने देश के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 26 नवम्बर को देश 70वां संविधान दिवस मनाएगा। 26 नवम्बर 1949 को संविधान अंगीकृत किया गया था इसलिए इस वर्ष इसके 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान एक महान सिद्धांत है जो देश की एकता, अखंडता