संदेश

राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
स्टार्टअप्स के लिए 35 क्षेत्रों में पुरस्कार दिए जाएंगे, जिन्हें कृषि, शिक्षा, उद्यम प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, वित्त, खाद्य, स्वास्थ्य, उद्योग 4.0, अंतरिक्ष, सुरक्षा, पर्यटन और शहरी सेवाओं जैसे 12 व्यापक क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और महिला उद्यमियों पर प्रभाव डालने वाले शैक्षिक संस्थान स्टार्टअप्स के लिए तीन विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन मंगाए गए हैं । नयी दिल्ली - उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने पहली बार राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार संस्थान की घोषणा की है। राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार उन उत्कृष्ट स्टार्टअप्स और पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल काम करने वालों की पहचान कर पुरस्कृत करना चाहती है जो रोजगार सृजन या धन सृजन की उच्च क्षमता के साथ अभिनव उत्पाद या समाधान और मापनीय उद्यमों का निर्माण करते हैं और जो सामाजिक प्रभाव प्रदर्शित करते हैं। पुरस्कारों के शुभारंभ की घोषणा करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सफलता का पैमाना निवेशकों के लिए केवल वित्तीय लाभ हासिल करना नही...

लॉयल्टी प्रोग्राम से ग्राहकों को जोड़े रखेगा क्लियरट्रिप;पेबैक इंडिया से मिलाया हाथ

चित्र
क्लियरट्रिप ( Cleartrip  ) भारत और मेना क्षेत्र (मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका क्षेत्र) का एक अग्रणी ऑनलाइन ट्रेवल एवं लेजर एग्रीगेटर है। 2006 में स्थापित क्लियरट्रिप ( Cleartrip ) अपने ग्राहकों को अपने इनोवेटिव और पुरस्कृत मोबाइल और डेस्कटॉप समाधानों की मदद से समग्र और व्यक्तिगत यात्रा अनुभव  प्रदान करता है। पेबैक भारत का सबसे बड़ा मल्टी-ब्रांड लॉयल्टी प्रोग्राम है, जो अपने 100 मिलियन+ सदस्यों के लाभ के लिए कई प्रोग्राम पेश करता है। इसके 100 से अधिक साझेदार हैं, जिनमें पेबैक नेटवर्क में सभी श्रेणियों में, स्टोर पर और ऑनलाइन ब्रांड्स शामिल हैं, जैसे अमेरिकन एक्सप्रेस, आईसीआईसीआई बैंक, बिग बाजार, सेंट्रल, होम टाउन, ब्रांड फैक्टरी, एचपीसीएल, ट्रिपएडवायजर, बुक माय शो (Bookhyshow.com), अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कई अन्य। पार्टनर्स के ऐसे विविध पोर्टफोलियो के साथ पेबैक सदस्य रोजमर्रा की खरीदारी पर अंक अर्जित करते हैं और अपनी पसंद के आकर्षक पुरस्कारों के लिए उन्हें भुना सकते हैं। बैंगलोर : भारत और मध्य-पूर्व में अग्रणी ट्रैवल टेक कंपनी क्लियरट्रिप ने हाल ही में देश के सबसे बड़े मल्टी-ब्रा...

उसकी एक आवाज़ पर आसमान पर मंडराने लगते हैं सैकड़ों

चित्र

J.D.Public School Annual Function 2019

चित्र

मांगरोल नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर एस.डी.पी.आई की कौसर परवीन चुनी गई

चित्र
जयपुर / राजस्थान प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया के प्रत्याशियों ने मांगरोल व सांगोद में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इसी के साथ मांगरोल नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद पर एस.डी.पी.आई की प्रत्याशी कौसर परवीन निर्वाचित हुई। जिससे हाडौती सहित प्रदेशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मांगरोल में स्थानीय कमेटी द्वारा मिठाईयां बांटकर व पटाखें फोड़कर जश्न मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने मांगरोल नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर कौसर परवीन को निर्वाचित होने पर बधाई दी और इसी के साथ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।     

प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या पर एनएमसी ने की कड़ी निंदा, उठायी न्याय की मांग

चित्र
नई दिल्ली : तेलांगना राज्य के हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की वीभत्स घटना पर एनएमसी ने कड़ी निंदा की साथ ही एनएमसी की संस्थापिका एवं वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा पांड्या ने इस प्रकरण पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी की निर्मम हत्या के बारे में सुनकर मुझे बेहद पीड़ा, गुस्सा और स्तब्ध हूं. साथ ही श्रीमती पांड्या ने कहा कि मेरा दिल उस पीड़ित परिवार और ऐसी लाखों लड़कियों के साथ है व शासन एवं प्रशासन पर खफा होते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के मामलों को समय पर न्याय नहीं देकर हमने अपने समाज को कितना अमानवीय और असुरक्षित बना दिया है जोकि वाकई में घोर निंदा का विषय है. इसी कड़ी में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बोले कि ऐसा कृत्य करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि लोगों को एहसास हो कि गलत काम का अंजाम क्या होता है एवं आगे उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से मांग की कि मृतक को न्याय मिलना चाहिए व उसके परिवार को भरपूर सहयोग एवं सुरक्षा भी अनिवार्य रूप से मुहैया क...

प्राइवेट लेबल के माध्यम से एफडीआई नीति का उल्लंघन

चित्र
नयी दिल्ली / अमेज़ॅन ने अपने पसंदीदा उत्पादों और ब्रांडों का पक्ष लेने के लिए अपने पोर्टल पर सर्च सिस्टम को बदल दिया जिसके कारण कोई भी वास्तु खोजने पर अमेज़न के पसंदीदा विक्रेताओं का नाम पहले आता है ! अमेज़ॅन की बिक्री का 4% इसके निजी लेबल से आता है और यह एक उच्च-मात्रा, उच्च मार्जिन वाला व्यवसाय है जो अपनी सोर्सिंग ताकत और ग्राहक खरीद डेटा संकलन से अमेज़न को मनमानी करने का रास्ता देता है !चूंकि लॉजिस्टिक्स और डिस्ट्रीब्यूशन अमेज़न द्वारा प्रमुख रूप अपने पसंदीदा विक्रेता क्लाउडटेल और अप्पेरियो द्वारा नियंत्रित किया कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल को एक पत्र भेजकर हाल ही में केन द्वारा जारी एक मीडिया स्टोरी की ओर ध्यान दिलाया है जिसमें बहुत ही स्पष्ट तरीके से अमेज़न द्वारा एफडीआई पालिसी का घोर उल्लंघन करते हुए प्राइवेट लेबल के सामान की बिक्री किये जाने का सत्य सामने लाया गया है ! कैट ने कहा है की उपरोक्त मीडिया स्टोरी कैट द्वारा अमेज़न और फ्लिपकार्ट के एफडीआई पालिसी के उल्लंघन के आरोप की पुष्टि करती है जिससे न केवल सरकार को चकमा दिया जा र...