संदेश

भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के टिकट अब ‘बुकमायशो’ पर उपलब्ध

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय (एनएमआईसी) के ऑनलाइन टिकट के लिए फिल्म प्रभाग और बुकमायशो (बीएमएस) के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस सहमति पत्र पर फिल्म प्रभाग की महानिदेशक सुश्री स्मिता वत्स शर्मा और बुकमायशो के मुख्य परिचालन अधिकारी (लाइव एंटरटेनमेंट) अल्बर्ट अल्मीडिया ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव अतुल कुमार तिवारी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही एनएमआईसी जाने के लिए टिकट की बुकिंग अब महज एक क्लिक से ही हो सकती है। इससे देश-विदेश के सिने प्रेमी काफी लाभान्वित होंगे। सचिव ने कहा कि एमओयू दरअसल इस संग्रहालय की आउटरीच पहल का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य एनएमआईसी में आने वाले आगंतुकों की संख्या बढ़ाना है।

‘फिट इंडिया स्कूल रेटिंग सिस्टम’ का शुभारंभ

चित्र
नवनिर्मित स्‍टेडियम में एक ओवर का सांकेतिक मैच भी खेला और तीरंदाजी, जूडो तथा ताएक्‍वांडो के लिए छात्रों को प्रेरित किया। नवनिर्मित स्‍टेडियम को 294.41 लाख रूपये की अनुमानित लागत से तैयार किया गया है, जिसमें तीन पिचों, स्‍वचालित स्प्रिं‍कलर प्रणाली, ग्राउंड ड्रेनेज, दर्शक दीर्घा तथा भूमिगत जलाशय की सुविधा मौजूद है। कार्यक्रम के दौरान, दिल्‍ली के तीन केन्‍द्रीय विद्यालयों – केन्‍द्रीय विद्यालय सेक्‍टर 8 आरके पुरम, केन्‍द्रीय विद्यालय एंड्रियूजगंज और केन्‍द्रीय विद्यालय संख्‍या 1 दिल्‍ली कैंट को फिट इं‍डिया फ्लैग से पुरस्‍कृत किया गया। नयी दिल्ली - केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली कैंट स्थित केवी नम्बर 1 में नव-निर्मित क्रिकेट स्टेडियम का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने 'फिट इंडिया स्कूल रेटिंग सिस्टम' का भी शुभारंभ किया। सांसद मीनाक्षी लेखी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  'नया भारत' बनाने में स्वस्थ भारत आधारशिला है। उन्होंने कहा कि 'फिट इंडिया' कार्...

ना - ना करते अक्षरा सिंह ने कर ली अरविंद अकेला कल्‍लू से शादी

चित्र
अक्षरा और कल्‍लू आज के समय में भोजपुरी स्‍क्रीन पर सबसे अधिक दिखने वाले कलाकार हैं। वहीं स्‍टेज शोज में भी अक्षरा और कल्‍लू का खूब डिमांड है। शायद यह भी एक वजह रही है कि निर्देशक चंदन उपाध्‍याय दोनों को साथ लेकर आये हैं, जिस पर ट्रेड पंडित को राय काफी सकारात्‍मक है। भोजपुरी की हरफनमौला अभिनेत्री अक्षरा सिंह ना – ना करते आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गई। अक्षरा ने सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू के साथ सात फेरे ले लिये हैं, जिसके बाद उनकी तस्‍वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्‍वीर में अक्षरा सिंह दुल्‍हन के गेट अप में नजर आ रही हैं, तो उनके साथ में दूल्‍हा बने कल्‍लू भी खूब भा रहे हैं। बताते चलें कि अक्षरा को शादी से चिढ़ थी और वे अपनी कई इंटरव्यू में शादी की बात को टालती रहीं थी, लेकिन वायरल फोटो में साफ नजर आ रहा है कि अक्षरा ने कल्‍लू के साथ शादी रचा ली है। इसके बाद से सोशल मीडिया में दोनों को खूब बधाईयां भी मिलने लगी।  जब हमने इस बारे में उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला से कंफर्म किया, तो उन्‍होंने बताया कि अक्षरा – कल्‍लू की शादी की वायरल फोटो में सच्‍चाई बस इतन...

अभिनेता गौरव झा ने कहा,मुझे कभी नहीं लगा कि बनना चाहिए सिंगर

चित्र
मुंबई - गौरव झा ने भोजपुरी इंडस्‍ट्री में अब तक 22 फिल्‍में पूरी कर ली हैं, जिनमें 9 फिल्‍मों की शूटिंग तो उन्‍होंने सिर्फ इस साल में की है। इसके अलावा दो और फिल्‍मों की शूटिंग जल्‍द शुरू करने वाले हैं। वहीं, अनिल काबरा की एक महत्‍वपूर्ण फिल्‍म में भी वे नजर आयेंगे, जिसकी शूटिंग 2020 में शुरू होगी। भोजपुरी इंडस्‍ट्री में ये मान्‍यता हो चली है कि अभिनेता को सिंगर भी होने चाहिए, तभी लोग पसंद करते हैं। लेकिन इंडस्‍ट्री में कई ऐसे भी कलाकार हैं, जिसने इस समझ को अपनी अभिनय क्षमता से नकार दिया। उनमें रवि किशन का नाम सबसे पहले आता है। वहीं, युवा पीढ़ी में गौरव झा भी एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सिंगर नहीं हैं, लेकिन एक अच्‍छे अभिनेता है। वे इन दिनों सुपर हिट फिल्‍म बैरी कंगना – 2 बना चुके निर्देशक अशोक अत्री की फिल्‍म 'लड़ाई' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में चल रही है। शूटिंग से समय निकाल कर गौरव झा ने बताया कि मैं अपने लाइफ में फोक्‍स्‍ड हूं। ऐसा कभी नहीं लगा कि मुझे सिंगर बनना चाहिए और न मैं इसके बारे में कभी सोचता हूं। कुछ लोगों ने कहा भी, लेकिन मैं अप...

‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ के सेट पर पुलिस की वर्दी में क्‍यों आये आदित्‍य मोहन दुबे

चित्र
आदित्‍य मोहन दुबे 6 दिसंबर से शिशिर मिश्रा के डायरेक्‍शन में दुबई फिल्‍म फेस्‍ट और कांस फिल्‍म फेस्‍ट के लिए बनने वाले प्रोजेक्‍ट में काम करने को लेकर उत्‍साहित हैं। उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि आदित्‍य मोहन दुबे के लिए यह साल अच्‍छा रहा है। आने वाले दिनों में फिल्‍म तकरार, परिवार के बाबू, बेमिसाल खिलाड़ी भी रिलीज को तैयार है।   सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले बन रही फिल्‍म 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी' के सेट पर उस समय सब भौंचके रह गए, जब अभिनेता आदित्‍य मोहन दुबे पुलिस की वर्दी में दिखे। जबकि आदित्‍य मोहन दुबे इस फिल्‍म में नहीं है, ऐसे में सेट पर लोगों का चौंकना लाजमी था। लेकिन बाद में आदित्‍य मोहन दुबे ने खुद बताया कि वे क्‍यों वर्दी में आये। वैसे आदित्‍य मोहन दुबे इस फिल्‍म में गेस्‍ट एपीयरेंस में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग करने वे सेट पर आये थे। आदित्‍य ने कहा कि दरअसल वर्दी के साथ मेरा रिश्‍ता पुराना रहा है। मेरी पहली फिल्‍म भी वर्दी में थी और उसके बाद कई फिल्‍मों में मैंने पुलिस का किरदार निभाया। लोग मुझे इस लुक में पसंद करते हैं, इसलिए मुझे जब भ...

एक्‍टर कुणाल तिवारी की बर्थडे पार्टी

चित्र
कुणाल तिवारी इन दिनों भोजपुरी फिल्‍म 'गुंडे 2' की शूटिंग में व्‍यस्‍त है, जिसमें वे विराज भट्ट के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मुंबई - भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के युवा और लोकप्रिय अभिनेता कुणाल तिवारी के जन्‍मदिन पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया, जहां फिल्‍मी सितारों ने जमकर धमाल किया। कुणाल के बर्थडे पार्टी में केक कटने के बाद से ही सेलिब्रेशन शुरू हो गया और पार्टी में लोगों ने एक से एक हिट गानों पर जमकर ठुमके भी लगाये। इससे पहले फिल्‍म इंडस्‍ट्री के तमाम लोगों के साथ उनके परिजनों और चाहने वालों ने कुणाल को जन्‍मदिन पर खूब सारी बधाई  व शुभकामनाएं दी।  कुणाल तिवारी ने सबको धन्‍यवाद देते हुए अपने स्‍पेशल दिन को खास बनाने के लिए आभार व्‍य‍क्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि हर साल की तरह मैंने इस बार भी मुझे लोगों ने ढ़ेर सारी विसेज भेजें हैं, जिसके लिए मैं अपने फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दोस्‍तों, अपने फैंस और अपनी फैमली मेंबर्स का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जो हर सुख दुख में मुझे सपोर्ट करते हैं ।    

दिल्ली में दुर्लभ Coins & Currency की प्रदर्शनी

चित्र