संदेश

नई पहल व नई सोच के साथ त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ

चित्र
नयी दिल्ली -  ददिननि द्वारा त्यागराज स्टेडियम में त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ हुआ । इस समागम में द: दि: न: नि: के चारों क्षेत्र की भागीदारी है। इस से पूर्व में यह विज्ञान मेले के रूप में प्रत्येक क्षेत्र में अलग- अलग लगता रहा है । सत्र 2019-2020 में एक नई पहल व नई सोच के साथ इस मेले को शिक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा के मार्गदर्शन व विज्ञान प्रसार , तकनीकी विभाग के सानिध्य में समागम का रूप दिया गया । नजफगढ,पश्चिमी,साउथ व मध्य सभी क्षेत्रों के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ यहां स्वविकसित मॉडल व प्रोजेक्ट लाये हैं जिनकी प्रदर्शनी तीन दिन चलेगी । शुभारम्भ माननीया महापौर श्रीमती सुनीता कांगड़ा द: दि: न: निगम के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर व रिबन काट कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शिक्षा समिति अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा ,शिक्षा समिति सदस्य यशपाल आर्य, धीरेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग ,निदेशक शिक्षा श्रीमती आरती शर्मा , शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, विपनेट के पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। निदेशक महोदया श्रीमती आरती शर्मा ने अपने सारगर्भित शब...

'रिअलमी एक्स2' और 'रिअलमी बड्स एअर' के साथ टेक लाइफस्टाइल में प्रवेश किया

चित्र
अगले 2 वर्षों में 25 मिलियन ग्राहकों पर नजर रखते हुए, रिअलमी पेसा पूर्णत: वित्तीय सेवाओं की पेशकश करेगा -रिअलमी एक्स2 क्वालकॉम® स्नैपड्रैगन™ 730जी, 30वाट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0, और 64एमपी क्वाड कैमरा से संचालित है, जिसकी 20 दिसंबर , दोपहर 12:00 बजे से बिक्री की जाएगी, जिसकी कीमत 16,999/- रुपये से शुरू होती है। - रिअलमी बड्स एयर में 12मिमी डायनामिक बास बूस्ट ड्राइवर है, यह 17 घंटे का प्लेबैक टाइम और वायरलेस चार्जिंग देता है, जिसकी कीमत 3,999/- रुपये है। नई दिल्ली : भारत के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांड, रिअलमी ने अपने सेवा क्षेत्र को रिअलमी पेसा के लॉन्च के साथ वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बढ़ाया है, इसके अलावा, रिअलमी एक्स2 और रिअमी बड्स एयर को लॉन्च करने के साथ, टेक-लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में बाजार में अपनी स्थिति को आगे बढ़ा रहा है। हाल ही में किए गए लॉन्च, जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने और युवा भारत को छलांग लगाने में सशक्त बनाने के लिए रिअलमी के दृष्टिकोण की गवाही हैं। रिअलमी पेसा के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, रिअलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा, रिअलमी पेसा के साथ, हमारे ...

विकसित राष्ट्र कार्बन उत्सर्जन में कटौती कर जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद कर सकते हैं - प्रकाश जावड़ेकर

चित्र
नई दिल्ली , केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने भारत और अन्य जगहों पर लोगों को जीवन शैली में बदलाव करने के लिए कहा, क्योंकि पूरे विश्व ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है।पहले से ही जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप बढ़ते तापमान, सूखे और बेमौसम बारिश शुरू हो गई है, जिससे आने वाली बाढ़ से विभिन्न देशों में संपत्तियों और जीवन को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एक दिवसीय सम्मिट आॅन सस्टेनेबिलिटी को संबोधित करते हुए उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उपजी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सभी देशों से पेरिस समझौते की पुष्टि कर उसका पालन करने का विनम्रतापूर्वक आग्रह किया। वे हाल ही में मैड्रिड में यूएनएफसीसीसी,सीओपी 25 में हिस्सा लेकर वापस लौटे हैं सम्मिट आॅन सस्टेनेबिलिटी पांचजन्य और आर्गेनाइजर-वाॅयस आॅफ द नेशन द्वारा आयोजित किया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि विकसित राष्ट्र कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के अपने प्रयासों को बढ़ाकर जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि वि...

सिटीजनशिप एक्ट,नागरिकता देने के लिए है,छीनने के लिए नहीं - मुख्तार अब्बास नकवी

चित्र
नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि "झूठ के झांसे से सच के सांचे" पर हमला करने की कोशिश हो रही है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित "अल्पसंख्यक दिवस" कार्यक्रम में  नकवी ने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते, वह औंधे मुंह गिरता है, जो लोग "सत्यमेव जयते" की जगह "झूठमेव जयते" के सिद्धांत के साथ अमन को अफवाह से अगवा करने की कोशिश कर रहे हैं वे नाकाम होंगे और "सत्यमेव जयते" ही “झूठमेव जयते" की साजिशी सियासत को पटखनी देगा।  नकवी ने कहा कि जनतंत्र से परास्त लोग "गुंडातंत्र" के जरिये देश के सौहार्द और विश्वास के माहौल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं। हमें जनतंत्र और सौहार्द की ताकत से इसे परास्त करना होगा। नकवी ने कहा कि एनआरसी या नागरिकता बिल से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई प्रश्नचिन्ह या खतरा नहीं है। हमें "दुष्प्रचार के दानवों" से होशियार रहना चाहिए। सिटीजनशिप एक्ट,नागरिकता देने के लिए है, छीनने के लिए नहीं। हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक तरक्की के ...

आंदोलन करने वाले विद्यार्थियों को CAA ( सिटिजन एमेंडमेंट एक्‍ट ) पढ़ना चाहिए - अमित शाह

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं देने का प्रावधान है। उनका कहना था कि नेहरू-लियाकत समझौते का पालन पूर्व में नहीं किया गया किंतु नरेंद्र मोदी ने इस समझौते का पालन किया और लाखों लोगों को शरण देने का काम किया है । अमित शाह ने कहा कि आंदोलन करने वाले विद्यार्थियों को यह बिल पढ़ना चाहिए, इसमें कहीं पर भी भारत के अल्पसंख्यकों की नागरिकता की बात नहीं की गई है, इसमें केवल अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताडना सहकर आए वहां के अल्‍पसंख्‍यक शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है। शाह का कहना था कि सीएए पर विपक्ष देश को गुमराह करने में लगा है। उन्‍होंने विरोध करने वाले राजनीतिक दलों से कहा कि आपको जो राजनीतिक विरोध करना है करो, नरेंद्र मोदी सरकार इस बात के लिए ढृढ है कि आए हुए शरणार्थियों को नागरिकता जाएगी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली के द्वारका में भारत वंदना पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत वंदना पार्क आने वाले समय में पर्यटन का सेंटर बनेगा और दिल्‍ली आने का मार्ग द्वारका के इस पार्क से होते हुए पर्यटकों ...

26 दिसम्बर का वलयाकार सूर्य ग्रहण कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु के हिस्सों में दिखाई देगा

चित्र
सूर्य ग्रहण किसी अमावस्या के दिन घटित होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है तथा उस समय ये तीनों एक ही सीध में रहते हैं । वलयाकार सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चंद्रमा का कोणीय व्यास सूर्य की अपेक्षा छोटा होता है जिसके फलस्वरूप वह सूर्य को पूर्णतया ढक नहीं पाता है । परिणामत: चंद्रमा के चतुर्दिक सूर्य चक्रिका का छल्ला ही दिखाई देता है ।  ग्रहणग्रस्त सूर्य को थोड़ी देर के लिए भी नंगी आँखों से नहीं देखा जाना  चाहिए । चंद्रमा सूर्य के अधिकतम हिस्सों को ढक दे तब भी इसे खाली आँखों से न देखें क्योंकि यह आँखों को स्थाई नुकसान पहुँचा सकता है जिससे अंधापन हो सकता है । सूर्य ग्रहण को देखने की सबसे सही तकनीक है ऐलुमिनी माइलर, काले पॉलिमर, 14 नं. शेड के झलाईदार काँच जैसे उपयुक्त फिल्टर का उपयोग करना अथवा टेलेस्कोप के माध्यम से श्वेत पट पर सूर्य की छाया का प्रक्षेपण करना। 26 दिसम्बर, 2019 (5 पौष, शक संवत 1941) को सूर्य का वलयाकार ग्रहण घटित होगा । भारत में वलयाकार प्रावस्था प्रात: सूर्योदय के पश्चात देश के दक्षिणी भाग ...

पलक तिवारी भोजपुरी फिल्‍म ‘वंश’ में गौरव झा के संग आयेंगी नजर

चित्र
पलक काफी प्रतिभाशाली अदाकारा हैं और वे अपनी मेहनत के दम पर इंडस्‍ट्री में अपना मुकाम बनाने विश्‍वास रखती हैं। उनका ये जज्‍बा उन्‍हें अपने पिता उपेंद्र तिवारी से मिली है। पलक ने स्‍कूलिंग दिल्‍ली से की है, लेकिन उनका जन्‍म मुजफ्फरपुर में हुआ था। दिल्‍ली में 15 साल रहने के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया था। साथ ही पलक के सपने भी मायानगरी के करीब आ गई थी। यहां से उन्‍होंने फिल्‍मी करियर का आगाज किया और आज वे कई फिल्‍मों में लोगों का ध्‍यान अपने ओर खींचने में सफल भी हुई हैं। वे अब तक लव में दंगा और ओ हरे दुपट्टे वाली कर चुकी हैं और वंश भी शूट को तैयार है। जब बात कला और संस्‍कृति की हो, तो बिहार के कलाकारों का जलवा दुनिया भर में देखने को मिलता है। ऐसी ही एक कलाकार हैं पलक तिवारी , जो मुजफ्फरपुर जिले से आती हैं। और वे इन दिनों फिल्‍मी दुनिया में अपने साथ – साथ प्रदेश का नाम भी रौशन कर रही हैं। फिलहाल वे एटम्‍स स्‍टूडियोज प्रस्‍तुत निर्देशक राज किशोर प्रसाद की भोजपुरी फिल्‍म 'वंश' गौरव झा और ऋतु सिंह के साथ नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वे अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। यह फिल्‍म अ...