संदेश

ट्रेन टिकट फ्री कैंसिलेशन प्रोटेक्शन लॉन्च करने वाला पहला प्लेटफार्म बना

चित्र
कंफर्म टिकट एडवांस ग्राफ-बेस्ड तकनीक का उपयोग करता है और भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा के लिए उपलब्ध कोटा का उपयोग करता है ताकि यूजर को अंतिम-मिनट बुकिंग पर भी कंफर्म टिकट प्राप्त करने का बेहतर मौका मिल सके। कन्फर्म टिकट द्वारा सुझाए गए यात्रा विकल्पों में समान ट्रेन पर उपलब्ध विकल्पों के साथ-साथ अन्य ट्रेनों के विकल्प, ट्रेन और बस के विकल्प भी सुझाए जाते हैं। इस समय इस प्लेटफार्म पर 5 मिलियन से ज्यादा यूजर को मासिक और रोज लगभग 30 हजार टिकट बुक हो रहे हैं। यह प्लेटफार्म अंग्रेजी और 7 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगा ली में उपलब्ध है। बेंगलुरू : ट्रेन टिकट बुक करते समय ग्राहकों को एक सहज अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बैंगलोर स्थित ऑनलाइन ट्रेन टिकट खोज और बुकिंग इंजन कन्फर्मटिकट ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर फ्री कैंसिलेशन प्रोटेक्शन पेश किया है। इसके साथ ही कन्फर्मटिकट ट्रेन बुकिंग पर फ्री कैंसिलेशन सुविधा देने वाला पहला प्लेटफार्म बन गया है। इस प्रोटेक्शन का विकल्प चुनने पर यूजर बिना किसी प्रश्न का जवाब दिए कैंसिल...

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने 50% बिजली की बचत करने वाले पंखे बाज़ार में उतारे 

चित्र
“इंडक्शन मोटर आधारित पंखे में 70-75 वाट बिजली की खपत होती है जबकि ओरिएंट आई-सीरिज पंखे में सिर्फ 35 वाट बिजली लगती है, जिससे बिजली की खपत आधी रह जाती है। एक विनीत अनुमान से भारत में लगे सभी पंखे अगर आई-सीरिज पंखों से बदल दिए जाएं तो देश को हर साल 10.4 करोड़ MWh ऊर्जा और करीब 67,780 करोड़ रुपए की बचत होगी। नए बिकने वाले पंखे भी अगर इनवर्टर मोटर वाले हों तो बचत और ज्यादा और वृद्धिशील होगी। नयी दिल्ली -ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है,  ने सामान्य पंखों की तुलना में 50% बिजली की बचत करने वाले आई-सीरिज पंखे पेश किए हैं। बिजली की बचत के लिए यह ईसीएम टेक्नालॉजी से युक्त है और इस तरह यह उपभोक्ताओं के लिए बिजली के बिल में अच्छी-खासी बचत का वादा करते हैं। एक पंखा साल में लगभग 1500 रुपए की बचत करता है। नई रेंज में आई-फ्लोरल, हेक्टर 500 और आईओटी इनेबल्ड तथा ध्वनि नियंत्रित आई-फ्लोट फैन शामिल है जो भिन्न रंगों और डिजाइन में उपलब्ध है ताकि किसी भी सजावट से मेल खा सके। कंपनी की यह पेशकश बिजली की बचत करने वाले पंखों के वर्ग में अग...

आईटीडीसी का पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता

चित्र
‘‘गुजरात में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए राज्य सरकार के कई प्रयास किए हैं। राज्य सरकार आईटीडीसी के साथ मिलकर आधुनिक एवं रचनात्मक प्रयासों के ज़रिए पर्यटन के विकास एवं संवर्धन के लिए काम कर रही है।’’ नयी दिल्ली - गुजरात सरकार तथा भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास में गुजरात राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों में साउण्ड एवं लाईट शो तथा मुख्य स्मारकों में आधुनिक/ साज-सज्जात्मक लाइटिंग एवं इल्युमिनेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।  समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर जी कमला वर्धन राव, सी एण्ड एमडी, आईटीडीसी तथा जेनु  देवान, पर्यटन आयुक्त तथा प्रबंधन निदेशक, गुजरात पर्यटन निगम (गुजरात सरकार) द्वारा केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, गुजरात के माननीय मुख्य मंत्री विजय रूपानी, भारत सरकार के पर्यटन सचिव योगेन्द्र त्रिपाठी तथा गुजराज पर्यटन विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय से अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में किए गए।...

रालसन इण्डिया ने मोटरसाइकलों के लिए लाॅन्च किए इको-फ्रैंडली टायर

चित्र
पर्यावरण के अनुकूल और आम टायरों के विपरीत, जिन्हें एनआर, सिंथेटिक रबड़ और पेट्रोलियम आधारित उत्पादों से बनाया जाता है ? रालको इकोरेसर में बड़ी मात्रा में सिलिका का इस्तेमाल किया जाता है। सिलिका टायर और सड़क के बीच फ्रिक्षन को कम कर मुवमेन्ट को सुगम बनाता है, इससे जहां एक ओर वाहन का परफोर्मेन्स बेहतर होता है वहीं दूसरी ओर कार्बन डाई आॅक्साईड का उत्सर्जन भी कम होता है। री-सायक्लिंग द्वारा व्यर्थ में कमी - रालको इकोरेसर के अवयव डी-वल्कनेलाइज़ेषन द्वारा रीसायकल किए जा सकते हैं, जिससे व्यर्थ में कमी आती है। बेहतर टैªड पैटर्न - रालको इकोरेसेर मोटरसाइकल टायर का डायनामिक टैªड पैटर्न बेहतर ग्रिप बनाता है, जिससे वाहन का परफोर्मेन्स बेहतरीन बना रहता है, फिर चाहे सड़क सूखी हो या गीली। नई दिल्ली , रालको आॅटोमोटिव टायर ब्राण्ड के मालिक रालसन (इण्डिया) लिमिटेड, लुधियाना ने आॅटो एक्स्पो 2020 में मोटरसाइकलों के लिए अपने आधुनिक और इको-फ्रैंडली इकोरेसर-टायर का लाॅन्च किया। रालसन 40 फीसदी मार्केट षेयर के साथ भारत में साइकलों के टायर और ट्यूब्स का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है, जिसकी 70 देषो में सषक्त मौजूदगी...

तकनीक से चलने वाले प्लेटफार्मों ने निवेश को कैसे सुरक्षित बनाया

चित्र
पूंजी बाजार के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति कोई नई बात नहीं है। 1980 के दशक के मध्य से दुनिया भर के शोधकर्ता और वैज्ञानिक आम जनता के लिए कस्टमाइज्ड, कम्प्यूटरीकृत स्टॉक पिकर लाने की कोशिश कर रहे हैं। बेशक, यह घटनाक्रम समाज के कुलीन लोगों तक सीमित रहे हैं जिन्हें इस तरह की तकनीक में निवेश करने का विशेषाधिकार मिला है। हालांकि, स्वदेशी ब्रोकरेज फर्मों के इस रैंक में शामिल होने से बेहतर-तकनीकी सुविधाओं तक पहुंच का लोकतांत्रिकरण हुआ है। प्रवेश में अवरोधों को हटाने और अधिक नवीनता के साथ इस सेगमेंट में आने के लिए रिटेल इक्विटी निवेश आज के उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित भविष्य और जीवन जीने के बेहतर मानकों के लिए एक सुरक्षित शर्त है। हम इस समय इंटेलिजेंट मशीनों से घिरे हुए हैं; अमेज़ॅन हमें बता रहा है कि अगली किताब कौन-सी पढ़ना है, स्पॉटीफाई हमारे लिए प्लेलिस्ट क्यूरेट कर रहा है और नेटफ्लिक्स का अल्गोरिदम उस सामग्री को प्रभावित कर रहा है जो हम देखने वाले हैं, कुल मिलाकर टेक्नोलॉजी ने हम सभी के जीवन को सहज और सरल बना दिया है। हम बिजली से चलने वाली कारों का इंतजार कर रहे हैं, शायद तकनीक से चलने वाली कारों...

बड़ी चुनौती अलका लांबा के सामने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में

चित्र
कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अलका लांबा के सिर पर एक बड़ी चुनौती दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करने की रख दी है । दिल्ली में कांग्रेस के पास कम से कम वर्तमान समय में कोई दूसरा चेहरा नहीं है ।। अलका लांबा के लिए दिल्ली की यह बड़ी चुनौती वाली जिम्मेदारी है ।। अलका के पास छात्र राजनीति से लेकर 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधायक के रूप में जीत का अच्छा अनुभव है। अलका अच्छी वक्ता और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और अपनी बात को मज़बूती के साथ रखने की सलाहियत रखती हैं साथ ही दिल्ली के मुस्लिम, पंजाबी वर्ग के बीच उनकी छवि अच्छी है । अगर अलका दिल्ली के जाटों, गांवों और पूर्वांचल के लोगों में कांग्रेस को मजबूत कर पायीं तो दिल्ली में कांग्रेस के लिए शीला दीक्षित के बाद एक मज़बूत और लोकप्रिय चेहरा साबित होंगी ।। दिल्ली में 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए है उनमें कोई अच्छा नतीजा कांग्रेस को नहीं हासिल हुआ । लोकसभा,विधानसभा या दिल्ली नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है यही नहीं, दिल्ली में कांग्रेस का वोटर लगातार फिसल रहा है ।। ऐसे में इस फिसले हुए वोटर को दिल्ली न...

अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की कार्य समिति की बैठक

चित्र
पटना - अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की कार्य समिति की बैठक आश्रा आपार्टमेन्ट आरागार्डेन रोड पटना मे संपन्न हुई । जवना के अध्यक्षता पूर्व कुलपति डाँ  रिपुसुदन श्रीवास्तव ने की । यह बैठक सर्व सहमति से तय की गई कि केसरिया के पावन धरती पर अगला 26वाँ अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन कराया जाए । इस बैठक मे महामंत्री माहामाया प्रसाद बिनोद ,भोजपुरी विभागाध्यक्ष एल एल काँलेज  डाँ जयकान्त सिह जय ,पुर्व माहामंत्री डाँ ब्रजभुषण मिश्र,कौशल मोहब्बतपुरी ,दिलिप कुमार ,रबिन्द्र शाहाबादी,ब्यास मिश्र ,जितेन्द्र मिश्र ,ब्रजकिशोर दूबे और रामकुमार चम्पारणी शामिल थे।  इस अवसर पर ब्रज किशोर दुबे राष्ट्रपति से सम्मानित दूरदर्शन के गायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।