संदेश

गायक विवेकानंद तिवारी के गाए गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया।  

चित्र
सिवान -अखिल भारतीय संगीत एवं बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजक संगीत कला विकास परिषद समिति सिवान हर साल की भांति इस साल भी कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया। आदित्य गिरी  संगीत शिक्षक मनोज मिश्रा, रामानुज मिश्रा संगीत कला विकास परिषद प्राचार्य आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने होली महोत्सव भजन गीत गाकर होली महोत्सव को हर्सोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में गायक विवेकानंद तिवारी के गाए गीतों ने सभी दर्शकों और श्रोताओं का मन मोह लिया।  

सांप काटने से मौत के मामले में मुआवजा 5 लाख मिलेगा

चित्र
पटना  : सूबे में अब सांप काटने से किसी की मौत हुई तो वन पर्यावरण विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर ₹500000 की रकम देगा. बिहार विधानसभा में सर्पदंश से होने वाली मौत को लेकर मुआवजे का सवाल उठने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विभाग सर्प दंश से होने वाली मौत के मामले में पहले से मुआवजा देते आया है. वन्य प्राणियों की वजह से हुई मौत के मामले में मुआवजे का प्रावधान हैं. विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने इस मामले को उठाया था जिसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जवाब में जानकारी देते हुए बताया कि सांप को  विभाग वन्य प्राणी की श्रेणी में रखता है लिहाजा अगर कोई सांप काटने से मौत के मामले में मुआवजा चाहता है तो उसे 5 लाख की रकम विभाग की तरफ से दी जाती है. सुशील मोदी ने कहा कि इसके लिए जिस व्यक्ति की सांप काटने से मौत हुई है उसका पोस्टमार्टम कराया जाना आवश्यक है. आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि अब तक सरकार केवल बाढ़ और आपदा के वक्त सांप के काटने पर मुआवजा देती रही है, तो क्...

फैड इंटरनेशनल ने लंदन फैन वीक और मिलन फैशन वीक कैलैंडर में दिखाया अपना कौशल

चित्र
नेशनल: फैड इंटरनेशनल एकेडमी प्रतिष्ठित संस्थान है,जो फैशन, लग्जरी और स्टाइल संबंधित कोर्स संचालित करता है। इंस्टीट्यूट ने हाल ही में अपने 3 उभरते डिजाइनर का वर्क आयोजित लंदन फैशन वीक और मिलन फैशन वीक कैलेंडर में प्रदर्शित किया। ईवेंट पर बात करते हुए फैड इंटरनेशनल एकेडमी के संस्थापक डायरेक्टर शिवांग ध्रुवा ने कहा कि “हम इस विजन के साथ अपने छात्रों में निवेश कर रहे हैं कि वे भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। विश्वस्तरीय शिक्षा देने के साथ ही हमारा उद्देश्य उन्हें बेहतर इंडस्ट्री एक्सपोजर मुहैया कराना और उन्हें एक छात्र से सफल ब्रैंड बनाना है। ‘रनवे टु रिटले’ सिद्धांत के साथ फैड इंटरनेशनल के इन छात्रों को फैशन के क्षेत्र अपनी जगह बनाते देखते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं।” फैडटैलेंट्स लेबल- म्यूजू, हाउस ऑफ डीके और कुशिप परमार द्वारा रैप – लंदन में 14 फरवरी, 2020 को अपना रनवे शो प्रस्तुत किया। उन्होंने 23 फरवरी, 2020 को मिलान में आयोजित डोलेस एंड गबाना में प्रस्तुति दी। किसी भारतीय संस्थान या डिजाइनर के लिए इस शो में भाग लेने का यह पहला मौका था। फैड इंटरनेशनल के छात्र...

मोदी सरकार से व्यापारियों का हो रहा मोहभंग

चित्र
5-6 मार्च   को   पटना   में   देश   के   प्रमुख   व्यापारी   नेताओं   का हो रहा है सम्मेलन वर्तमान आर्थिक मंदी तथा सरकारी स्तर पर व्यापारियों की बेरूखी को देखते हुए अब देश के व्यापारियों का मोदी सरकार के प्रति मोहभंग होना शुरू हो गया है ! भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद व्यापारियों को जबरदस्त उम्मीद थी की व्यापारियों के प्रति सरकार का नजरिया बदलेगा और देश में व्यापारियों को सरल और बेहतर व्यापार करने के अवसर मिलेंगे किन्तु ऐसा कतई न होने से व्यापारी बेहद नाराज़ और छुब्ध हैं !  कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनेक मौकों पर व्यापारियों को मजबूत करने की मंशा व्यक्त करने के बाद भी व्यापारी स्वयं को सरकार में बेहद उपेक्षित महसूस करते हैं ! उल्लेखनीय है की कैट ने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल पेमेंट को अपनाने पर देश भर में सबसे ज्यादा काम किया, जीएसटी को देश भर में लागू करवाने में व्यापारियों ने सरकार का साथ दिया,नो...

Delhi सरकारी स्कूल का उल्लेखनीय कदम

चित्र

केद्रीय हिंदी निदेशालय हीरक जयंती समारोह:हिंदी भाषा के प्रसार,प्रचार एवं उत्थान में योगदान देने का संकल्प लिया

चित्र
नयी दिल्ली -  केद्रीय हिंदी निदेशालय हीरक जयंती समारोह के सुअवसर पर विज्ञान भवन हॉल में अहिंदी भाषी शिक्षण योजना से जुड़े हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी  के शिक्षक सदस्यों को निदेशालय के आमंत्रण पर अकादमी की ओर से अध्यक्ष सुधाकर,विजय शर्मा,राजकुमार श्रेष्ठ,पुलकित,डॉ.नीरू मोहन 'वागीश्वरी'(देव समाज मॉडर्न स्कूल नेहरू नगर) वनीता (हैप्पी मॉडर्न स्कूल दरिया गंज), शकुंतला ( सेवा निवृत लीलावती स्कूल),सरिता, विदुषी (इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ), नीरा भार्गव ( एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ),सुषमा भण्डारी ,नोरीन (सेवानिवृत एहल्काॅन पब्लिक स्कूल ), डॉ तारा गुप्ता, सीमा आदि उपस्थित रहे । समारोह का प्रथम सत्र ज्ञान वर्धक रहा जिसमें भारत के अनेक राज्यो से पधारें विद्वतजनों के विचारों को सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ । अध्यक्षता प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ( कुलपति महात्मा गांधी विश्वविद्यालय वर्धा )  स्वागत भाषण प्रो. अवनीश ( निदेशक हिंदी निदेशालय ), विशिष्ट अतिथि वक्तव्य प्रो. करुणा शंकर उपाध्याय ( मुंबई विश्वविद्यालय ), प्रो. आर एस सर्राजू ( हैदराबाद विश्वविद्यालय ), प्रो. एस तंकमणी अम्मा ( के...

लायंस क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन के लिए निकाली साइकिल रैली

चित्र
छपरा – पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन के लिए लायंस क्लब छपरा के द्वारा शहर में शिशु पार्क से एक जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली को सारण एडीएम अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साइकिलिंग से शरीर स्वस्थ रहता है और पर्यावरण का संरक्षण भी होता है. इसलिए सप्ताह में 1 दिन कहीं आने जाने के लिए साइकिल का प्रयोग जरूर करना चाहिए. इस अवसर पर लायंस क्लब के कुल जिलापाल डॉक्टर एस के पांडेय ने कहा कि क्लब के द्वारा स्वस्थ जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर संडे साइकिल अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को क्लब के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल रैली निकालकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि साइकिलिंग एक पूर्ण व्यायाम है. साइकिल चलाने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वही इंधन की बचत के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी होता है.इसलिए जहां तक संभव हो वहां तक साइकिल का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए, ताकि अपने स्वास्थ्य की रक्षा के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी किया जा सके. साइकिल रैली शिशु पार्क से निकलकर डाक बंगला रोड, थाना ...