एप्पल और Google के साथ कॉल फॉर को-ऑपरेशन के मामले में ToTok ने कहा
नयी दिल्ली -ToTok का गठन दुनिया में लोगों को संचार करना तथा दोस्तों, साथियों एवं परिवारों के साथ कनेक्ट होना आसान बनाने के लिए किया गया था। हाल ही में मीडिया के कुछ वर्गों में भ्रामक एवं त्रुटिपूर्ण आरोप लगाए जाने के बावजूद,ToTok को करोड़ों यूज़र्स का विश्वास व सहयोग प्राप्त है, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा वो लोग शामिल हैं, जो नियमित तौर पर इस ऐप का उपयोग करते हैं। हमारे यूज़र्स एवं दुनिया में हर व्यक्ति के लिए हमारा संदेश है: ToTok अभी भी लगातार मजबूत हो रहा है। हम ToTok को एप्पल ऐप स्टोर एवं गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने पर सहमत नहीं, फिर भी हमने एप्पल एवं गूगल द्वारा बताया गया हर विशेष परिवर्तन लागू किया है। हम तत्परता के साथ इन दोनों कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि ToTok को ऐप स्टोर में सदैव के लिए वापस लाया जा सके। हमारी कंपनी एप्पल एवं गूगल के साथ कॉल, ईमेल, सोशल मीडिया पर संपर्क के माध्यम से बातचीत करने का प्रयास कर रही है और दोनों कंपनियों को आबू धाबी में ToTok के ऑफिस में आने के लिए आमंत्रित कर रही हैं। दुख की बात यह है कि 7 जनवरी, 2020 से एप्पल से एवं 15 फरवरी, 2020 के बाद ...