संदेश

एप्पल और Google के साथ कॉल फॉर को-ऑपरेशन के मामले में ToTok ने कहा

चित्र
नयी दिल्ली -ToTok का गठन दुनिया में लोगों को संचार करना तथा दोस्तों, साथियों एवं परिवारों के साथ कनेक्ट होना आसान बनाने के लिए किया गया था। हाल ही में मीडिया के कुछ वर्गों में भ्रामक एवं त्रुटिपूर्ण आरोप लगाए जाने के बावजूद,ToTok को करोड़ों यूज़र्स का विश्वास व सहयोग प्राप्त है, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा वो लोग शामिल हैं, जो नियमित तौर पर इस ऐप का उपयोग करते हैं। हमारे यूज़र्स एवं दुनिया में हर व्यक्ति के लिए हमारा संदेश है: ToTok अभी भी लगातार मजबूत हो रहा है।  हम ToTok को एप्पल ऐप स्टोर एवं गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने पर सहमत नहीं, फिर भी हमने एप्पल एवं गूगल द्वारा बताया गया हर विशेष परिवर्तन लागू किया है। हम तत्परता के साथ इन दोनों कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि ToTok को ऐप स्टोर में सदैव के लिए वापस लाया जा सके। हमारी कंपनी एप्पल एवं गूगल के साथ कॉल, ईमेल, सोशल मीडिया पर संपर्क के माध्यम से बातचीत करने का प्रयास कर रही है और दोनों कंपनियों को आबू धाबी में ToTok के ऑफिस में आने के लिए आमंत्रित कर रही हैं। दुख की बात यह है कि 7 जनवरी, 2020 से एप्पल से एवं 15 फरवरी, 2020 के बाद ...

घर को दक्षिण के मंदिरों की भव्यता जैसा रूप देने के लिए द्रविड़ रेंज पेश

चित्र
द्रविड़ मंदिरों की साज-सज्जा 16वीं शताब्दी में अपने ऊँची मीनारों या वामनों, विस्तृत मूर्ति कलाओं और बारीक़ शिलालेखों के साथ सृजनात्मकता के अपने शिखर पर पहुँची थी जो सब मिलकर एक बहुआयामी परतदार रूप प्रदान करते थे। मंदिर की वास्तुकला और सजावट की चोला से लेकर चेरा और यहाँ तक ​​कि विजयनगर साम्राज्य जैसे कई राज्यों और साम्राज्यों द्वारा नक़ल की गई थी। नयी दिल्ली : भारत की एक प्रमुख पर्यावरण के अनुकूल पेंट् उत्पादक कंपनी और 14 बिलियन अमरीकी डॉलर के जेएसडब्ल्यू ग्रुप का एक अंग, जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने घर के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों के लिए अपनी अनूठी एक्स्प्लोरर श्रृंखला - द्रविड़ को पेश किया है। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों (जैसे तमिलनाडु में बृहदेश्वर, मुरुगन और अन्नामलार मंदिरों; कर्नाटक में डोड्डबसप्पा, विजया विट्ठला, केशव मंदिर), द्रविड़ श्रृंखला धरती के पीले रंग की 12 विशिष्ट क़िस्मों का एक संग्रह है। इस रेंज को ख़ास तौर पर घर के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों के लिए तैयार किया गया है और यह इस कंपनी की गर्मियों  के मौसम की प्रस्तुतियों का एक हिस्सा है। द्रविड़ की विभिन्न क़िस्मों को प्र...

बिहार:किसानों को फसल क्षतिपूर्ति 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका

चित्र
पटना : बिहार सरकार मौसम की मार के वजह से बेहाल किसानों को राहत देने के लिए तैयार है। बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें बताया गया है कि फरवरी-मार्च में असमय बारिश आंधी और ओले के कारण 11 जिलों के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है। इन किसानों को फसल क्षतिपूर्ति दिया जाए। मौसम की मार से बेजार किसानों को सरकार ने 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया है। कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के अनुसार मौसम की चपेट में आए फसलों की बर्बादी की क्षतिपूर्ति करने को सरकार तैयार है  कृषि विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक जिन्हें 11 जिलों में ज्यादा बर्बादी हुई है वे हैं, भागलपुर ,बक्सर, जहानाबाद ,औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर, कैमूर, पटना, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली। फसल क्षतिपूर्ति के लिए अब तक डेढ़ लाख किसानों ने ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है ,लेकिन जिन किसानों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए 23 मार्च तक मौका मुहैया कराया गया है बताया गया है कि सिंचित क्षेत्र के लिए प्रति हेक्टेयर 13 हजार 5 सौ और असिंचित क्षेत्र में 68 सौ रुपये की दर से फसल क्षतिपूर्ति द...

राजस्थान के स्कूल,कॉलेज,जिम,सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद

चित्र
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे।  मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नेे आमजन को कोरोना के विषय में भयभीत नहीं होने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें। गहलोत ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। उन्...

नीता अंबानी 10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

चित्र
नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की फ्रैंचाइज की मालिक नीता अंबानी का नाम 2020 की टेनिस की सुपरस्टार सेरेना विलियम्स और जिम्नास्ट सिमोन माइल्स के साथ खेल जगत के लिए 10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है स्पोर्ट्स बिजनेस नेटवर्क, आईस्पोर्टकनेक्ट ने 2020 के लिए अपनी ‘इन्फ्लुएंशियल वूमन इन स्पोर्ट’ सूची जारी करते हुए कहा कि ‘‘मूल सूची में 25 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब हमारे विशेषज्ञों के पैनल से राय प्राप्त करने के बाद टॉप 10 महिलाओं की फाइनल सूची को तैयार किया गया है।’ पैनल में अन्ना लॉकवुड, हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स-टेल्स्ट्रा, सैली हैनकॉक, मैनेजिंग पार्टनर, वाई स्पोर्ट और वुमन इन स्पोर्ट की पूर्व चेयरपर्सन आरती डबास, आईसीसी के मीडिया राइट्स की पूर्व प्रमुख और आईस्पोर्टकनेक्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वर्मा शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि ‘‘अंबानी ने अपनी मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी को आईपीएल इतिहास में सबसे सफल बनने के लिए प्रेरित किया है और वे अपने इस लक्ष्य में सफल रहीं हैं। इसके साथ ...

डॉ०अरविन्द आनंद की कविता और अंदाज़

चित्र

भोजपुरी फ़िल्म "हत्यारा" की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में होगी शुरू

चित्र
मुम्बई । इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म हत्यारा की शूटिंग 16 मार्च से मुम्बई में शुरू की जाएगी।फ़िल्म के चर्चे जोरों पर हैं और फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन प्लान हो चुका हैं।अब प्रोडक्शन का काम शुरू होने को हैं।फ़िल्म के गीतों की रिकॉर्डिंग हो चुकी हैं। जिसे संगीत से सजाया हैं म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन ने। फ़िल्म के गीतों को भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं। इस फ़िल्म में आईटम गाने को आज की चर्चित गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी आवाज दी हैं।फ़िल्म के बाकी गीतों को हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह ने लिखा हैं। हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं। जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं। फ़िल्म में सूरज सम्राट,मनोज द्विवेदी,तृषा खान,मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल,विशाल बुबना,संजीव सिंह ठाकुर व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी भट्ट,फाइट मास्टर प्रदीप खड़...