संदेश

माँ चिन्तपूर्णी चिंता में•••

चित्र
सुरेखा शर्मा (स्वतन्त्र लेखन/समीक्षक) नारायण •••नारायण •• "माते! यह मैं क्या देख रहा हूं ••! जगत की चिंता दूर करने वाली माँ चिन्तपूर्णी  आज स्वयं चिन्तित हैं •••क्या बात है माँ ,आप किस दुविधा में हैं ?"  माँ दुर्गा कुछ विचार करते हुए बोली, 'तुम नहीं समझोगे नारद ।' "माते,जब तक आप कुछ बताएंगी नहीं तो मैं कैसे समझूंगा भला ," नारायण ••••नारायण । " तुम जानते हो नारद,  आजकल भूलोक वासी पूजा-पाठ बहुत करने लगे हैं । मेरे भक्तों  की संख्या दिन- पर -दिन बढ़ती जा रही है । तुम देखना  आने वाले इन नौ दिनों में तो चारों ओर मेरा ही गुणगान किया जाएगा । भूखे- प्यासे रहकर  उपवास कर नवरात्र अनुष्ठान संपन्न करेंगे । उपवास तो कहने मात्र के लिए होते हैं, सारा दिन फलाहार के नाम पर इतना खाते हैं कि पूछो मत।" ना••रायण••••नारायण, "पर माते,इसमें चिंता की क्या बात है, बल्कि  आप को तो प्रसन्न  होना चाहिए कि पृथ्वी  वासी आपकी भक्ति में डूबने लगे हैं। वे जानते हैंं कि आपकी पूजा से ही उनका कल्याण होगा। "   " यही तो मैं तुम्हे समझाना चाहती हूँ नारद, अब तुम देखो गली-गल

भँवरे गुंजन कर रहे,फूल रहे मुख मोड़

चित्र
लेखिका - सुषमा भंडारी भँवरे गुंजन कर रहे फूल रहे मुख मोड़ । कोरोना का डर हुआ रिश्ते दिये हैं तोड़। । बाग- बगीचे पूछते  क्यूँ धरती खामोश। टेसू और पलाश में क्यूँ फैला है रोष।। रंगों का मेला लगा फिर भी सब रंगहीन । बासन्ती खामोश है पवन हुई गमगीन।। भ्रमर ना चूमे फूल  कोरोना भरमाय। संक्रमण की है घड़ी  कुछ भी समझ न आय।। मकरंद भी सूखा पडा भ्रमर पास न आय। मौसम के प्रतिकूल सब विपदा बढती जाय।। विपदा इतनी बढ़ गई  घर में हैं सब बंद। घर का राशन भी खत्म दूर हुआ आनंद। ।

कोरोना हुआ हावी,बचो इस से

चित्र
लेखिका - सुषमा भंडारी कोरोना हुआ हावी, बचो इस से कोरोना हुआ हावी , बचो इस से 1) काँप रहा है चीन भी  विश्व- व्यापार ठप्प  लुढ़के सब बाजार ही शेयर मारें गप्प छूने से हुआ हावी बचो इस से  कोरोना हुआ हावी बचो इस से 2) भारत की सरकार भी नित- नित करे उपाय देखो क्या लिखे यहाँ  कोरोना अध्याय छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 3)घर से बाहर हो गया जाना भी दुश्वार  जाने क्यूँ लगने लगे सब के सब लाचार छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 4)बन्द सिनेमा घर हुये होटल, जिम और मॉल शादी में रौनक नहीं पड़े हैंं खाली हॉल छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 5) साबुन, नींबू बन गये अब इसके हथियार  हाथ मिलाना छोड़कर करना नमस्कार  छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से 6) अब तो केवल लॉक डाउन  है इसका उपचार  आओ इसकी कडियां तोड़े  करें इसे लाचार  छूने से हुआ हावी बचो इस से छूने से हुआ हावी बचो इस से

आम जनता से लेकर मरीज़ बेहाल कोई हेल्प लाइन काम नहीं कर रही

चित्र

लोग घरों में सड़कों पर सन्नाटा

चित्र

कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन

चित्र

शाहीन बाग़ आंदोलन 100 दिन बाद हटा

चित्र
आरिफ़ जमाल   देश के इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला दिल्ली का शाहीन बाग़ आंदोलन 24 मार्च 2020 की सुबह दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा पूरी तरह से हटा दिया गया । CAA के खिलाफ 100 दिनों तक चलने वाले इस आंदोलन ने देश और दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित किया साथ ही दुनिया भर में इतना बड़ा अहिंसात्मक आंदोलन शायद ही दुनिया के किसी देश या शहर में हुआ होगा । शाहीन बाग़ आंदोलन की जो सबसे बड़ी विशेषता थी वह थी इस पूरे आंदोलन में महिलाओं की भूमिका प्रमुख रूप से थी । महिलाओं के हाथ में ही इस आंदोलन की कमान थी । इस आंदोलन से प्रेरित होकर दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में लगभग 200 जगहों पर शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर आंदोलन हुए और सभी जगह पर महिलाओं ने ही आंदोलन की कमान अपने हाथों में रखी।  इस आंदोलन के चलते नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की दुनिया भर में काफी किरकिरी हो रही थी । केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार दोनों ही काफी समय से इस आंदोलन को खत्म करवाने का रास्ता खोज रहे थे लेकिन कोई रास्ता नहीं मिल रहा था । आजकल दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर 150 से ज्यादा देश इस महा