संदेश

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी 17 शहरों में 2.6 लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करा चुकी

चित्र
नयी दिल्ली - इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) सबकी रसोई पहल के तहत पटना समेत देश के 17 शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 2.6 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है। दिल्ली में लगभग 17,700 भोजन प्रदान किए गए थे | आज दिल्ली में 4  ग्रासरूट फीडिंग पार्टनर की मदद से आज 3,750  ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया।  इस पहल की शुरुआत 5 अप्रैल को हुई है। इस पहल के पहले चरण के तहत COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के बारे में अधिक जानने के लिए या हिस्सा लेने के लिए, कृपया हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप हमें info.sabkirasoi@indianpac.com पर ईमेल भेज सकते हैं या हमें यहां कॉल कर सकते हैं: 6900869008 ड्रॉप पॉइंट स्थान (दिल्ली में): Vasant Kunj, Old Mustafabad, ITO Metro Station, New Seemapuri, Baby Nagar

वैश्विक इकोनॉमी मे रिकवरी की उम्मीद से कच्चे तेल को मिला प्रोत्साहन

चित्र
प्रथमेश माल्या,चीफ एनालिस्ट, नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी,एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड सोना चीनी अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद ने पिछले हफ्ते सोने की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला। सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह 0.2% की मामूली गिरावट दर्ज हुई, जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स की तेजी का असर बुलियन धातुओं पर दिखा। हालांकि, अमेरिका में इस घातक वायरस का आर्थकि नुकसान यह हुआ कि बेरोजगारी पिछले हफ्ते रिकॉर्ड 6.65 मिलियन तक पहुंच गई, जिससे मार्केट सेंटीमेंट खराब हुआ। हालांकि जर्मनी और जापान में निवेशकों ने अपना ध्यान सेफ हैवन असेट्स यानी सोने पर केंद्रित कर लिया, जिसने पीली धातु की कीमत में गिरावट को रोके रखा। स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतों के लिए एक और समर्थन आया अमेरिका के फेडरल रिजर्व और अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों की ओर स्टिमुलस इंफ्यूजन से, जो कोविड-19 प्रकोप से लड़ने के लिए है। इसने वैश्विक स्तर पर लगभग 10,00,000 लोगों को संक्रमित किया है। इस हफ्ते हमें उम्मीद है कि सोने की कीमतें 44,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की ओर ट्रेड करेंगी। कॉपर पिछले हफ्ते एलएमई पर बेस मेटल की कीमतें निगेटिव पर क्लोज हु...

ब्रिटानिया ने घर तक ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति के लिए डंज़ो के साथ की साझेदारी

चित्र
नयी दिल्ली -ज़रूरी चीज़ों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के प्रयास में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने अपनी सभी उत्पाद डिलीवर करने के लिए भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डंज़ो के साथ साझेदारी की है। उपभोक्ता अब ‘ब्रिटानिया असेन्शियल्स’ स्टोर से ऑर्डर करने के एक घण्टे के भीतर डंज़ो ऐप के ज़रिए ब्रिटानिया के उत्पाद पा सकते हैं।  डंज़ो की नो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी सुनिश्चित करेगी कि ब्रिटानिया के ज़रूरी उत्पाद जैसे बिस्कुट, केक, रस्क, क्रॉइसेन्ट, मिल्कशेक, वेफर, घी और डेरी व्हाईटनर सुरक्षित रूप से मुंबई, पुणे, दिल्ली, गुरूग्राम, जयपुर, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई के उपभोक्ताओं तक पहुंच सके, आज से बैंगलोर पहला स्टोर अपना संचालन शरू कर रहा है। ये उत्पाद ब्रिटानिया के वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे और डंज़ो इन पीओएस (पॉइन्ट ऑफ सेल) से उत्पाद प्राप्त कर इनकी उचित हैण्डलिंग को सुनिश्चित करेगा तथा सुरक्षित रूप से शहरों के उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगा। इस साझेदारी पर बात करते हुए वरूण बैरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘इस अनिश्चित समय में, ज़रूरी है कि हमारे सभी उत्पाद लाख...

ऐप्स जो आपका तनाव कम करेंगे और घर से काम करने की तकलीफों को दूर करेंगे

चित्र
लॉकडाउन की वजह से भारत में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की कोशिश हो रही है। दो-तीन दिन तो ठीक है, लेकिन उसके बाद आपको घर बैठे थकान महसूस होने लगेगी। और, ऐसे आप अकेले नहीं हैं। चीन में भी ऐसा ही हुआ और लॉकडाउन के दौरान ऐप और गेम के लिए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डाउनलोड हुए। आंकड़ों ने दिखाया कि फरवरी से ऐपल के ऑनलाइन स्टोर से चीन में 222 मिलियन डाउनलोड हुए हैं। और, ऐसा क्यों हुआ, यह सबको समझ आता है। जब आपको कई दिन तक अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति न मिले तो आप कभी वेब-सीरीज देखोगे, गेम्स खेलोगे, पुराने मैच देखोगे और उन मैच के बारे में बात ही तो करेंगे? अगर आप सोच रहे हैं कि आपने खूब वेब-सीरीज़ देख ली और फिल्मों से थक गए हैं, तो आपके लिए हम यहां सेल्फ-आइसोलेशन या क्वारेंटाइन के दौरान डाउनलोड करने के लिए पांच बेस्ट ऐप्स बता रहे हैं- पेटीएम फर्स्ट गेम्स पेटीएम फर्स्ट गेम्स उन लोगों के लिए अल्टिमेड डेस्टिनेशन है जो गेम, कॉन्टेस्ट, ट्रिविया और विशेष रूप से रमी से प्यार करते हैं। आप सुपर-आकर्षक, मजेदार और पुरस्कार देने वाले खेल और प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं जिसका आनंद अकेले रहते हुए भी आप वास्त...

"बच्चों की ख़ुशी" मिशन की सब कर रहे हैं तारीफ़

चित्र

मेरठ में 71 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

चित्र

महामारी से जुडी देश और दुनिया की ताज़ा जानकारी

चित्र