संदेश

अभिनेता इरफ़ान खान का आख़िरी ख़त

चित्र
07 जनवरी 1967 // 29 अप्रैल 2020   अभी कुछ वक्त पहले ही तो पता चला था मुझे ये नया सा शब्द "हाई-ग्रेड न्यूरोएंणडोक्राइन कैंसर" .मेरे लिए एकदम नया नाम. डॉक्टर प्रयोग करते रहे , इलाज करते रहे, लंदन अमेरिका और मुंबई, मैं इस नयी बीमारी के प्रयोग का हिस्सा बन गया था. डॉक्टर्स ने तो सांत्वाना भी दी थी कि मैं ठीक हो जाऊंगा,  मैं वापस लौट भी आया था,  मैं तो एक तेज़ रफ़्तार दौड़ती ट्रेन पर सवार था, जहां मेरे सपने थे, प्लान थे, महत्वकांक्षाएं थीं, उद्देश्य था ,मैं  पूरी तरह से व्यस्त था. …और तभी, अचानक किसी ने मेरे कंधे को थपथपाया,  मैंने मुड़कर देखा. तो वह उस ट्रेन का टीसी था,  उसने कहा, ‘आपकी मंजिल आ गई है, उतर जाइए.’  मैं हक्का-बक्का सा, जैसे झटका लगा हो। सोचने लगा  ‘ मेरी मंजिल आ गई है 😳 नहीं नहीं, मेरी मंजिल अभी नहीं आ सकती ’ अभी 53 साल 3 महीने और 22 दिन ही तो हुए है। और अभी तो अम्मी उतरी थी पिछले स्टेशन पर। और मेरा स्टेशन पर इतनी जल्दी, नहीं यह नहीं हो सकता। लेकिन उसने कहा, ‘नहीं, यही है आपकी मंजिल, आपको यही उतरना है आपका सफर यंही तक.’ हैरतों के सिलसिल...

अभिनेता इरफ़ान खान का आखरी ख़त

चित्र

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान नहीं रहे

चित्र

एमजी मोटर इंडिया ने मैक्स वेंटिलेटर से हाथ मिलाया ताकि वेंटिलेटर प्रोडक्शन बढ़ाया जा सके

चित्र
नयी दिल्ली : एमजी मोटर इंडिया ने वडोदरा स्थित मैक्स वेंटीलेटर से हाथ मिलाया है, जो ए.बी. इंडस्ट्रीज का एक हिस्सा है। 1995 में स्थापित ए.बी. इंडस्ट्रीज पिछले 25 वर्षों से वेंटिलेटर निर्माण कर रही है। मैक्स वेंटिलेटर  दुनिया के शीर्ष 25 वेंटिलेटर ब्रांड्स में से एक है और मुख्य रूप से निजी अस्पतालों में इस्तेमाल होता है। यह भागीदारी सप्लाय चेन,आईटी सिस्टम और मैन्यूफेक्चरिंग प्रक्रियाओं के विशिष्ट क्षेत्रों को संबोधित कर वेंटिलेटर के समग्र उत्पादन में सहायता करने पर केंद्रित है। पहले चरण में प्रति माह उत्पादन क्षमता को पांच गुना बढ़ाकर 300 वेंटिलेटर किया जाएगा, और यह काम अगले 8 हफ्तों में पूरा कर लिया जाएगा। दूसरे चरण में देश के लाइफ सेविंग चिकित्सा उपकरणों की कमी को दूर करने में मदद के लिए, विशेष रूप से सरकारी अस्पतालों से मांग के आधार पर, उत्पादन क्षमता को प्रति माह 1,000 वेंटिलेटर तक बढ़ाई जा सकती है।   एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, “एमजी में हम कोविड-19 संकट के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना...

केपजेमिनी ने भारत में वंचित समुदाय के 6,93,536 लोगों को आवश्यक सेवाएं मुहैया कराईं

चित्र
नयी दिल्ली   : केपजेमिनी ने कोविड-19 के खिलाफ दुनिया भर में छिड़ी जंग के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए, भारत में कंपनी द्वारा की जाने वाली कई नई पहलों के संबंध में जानकारी दी। केपजेमिनी के कर्मचारियों ने इस संकट की घड़ी में मजबूती से एकजुट होकर एकता और अखंडता का परिचय दिया है। इसके लिए उन्होंने रचनात्मक तरीके से टेक्नोलॉजी और आंकड़ों की विशेषज्ञता का लाभ उठाया है। इस संकट से निपटने में जुटे स्थानीय प्रशासन और समुदाय की जरूरत को केपजेमिनी पूरा कर रहा है। हमने सरकारी अस्‍पतालों में सुरक्षा के उपकरण और साजो-सामान जैसे पीपीई किट, एन-95 मास्क, 3 प्लाई मास्क, फेस शील्ड, नॉन कॉन्टैक्ट आईआर थर्मामीटर और ग्लव्‍स, गॉगल्स जैसी वस्तुएं डोनेट की हैं। इसके अलावा, भारत में केपजेमिनी ने कई कदम उठाए हैं, जिसका उद्देश्य बहुत बड़े पैमाने पर लोगों और समुदाय पर व्यापक प्रभाव डालना है। 1 अप्रैल से अक्षय पात्र फांउडेशन के सहयोग से, केपजेमिनी भारत में 7 जगहों पर 1 हजार लोगों को रोजाना दो वक्‍त का भोजन मुहैया करा रहा है भारत में 15 जगहों पर केपजेमिनी ने अपने दूसरे मौजूदा साझीदारों के साथ मिलकर 6 लाख 14 हजार ...

ब्रिटानिया व्हाट्सऐप ‘स्टोर लोकेटर’ से प्रोडक्ट्स खरीदने में मदद करेगा

चित्र
नयी दिल्ली । ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा ब्रिटानिया उत्पाद अपने नजदीकी स्टोर से खरीदने में मदद करने के लिए एक ‘स्टोर लोकेटर’ सेवा शुरू की है। देश में जारी लाॅकडाऊन के चलते जीपीएस-आधारित यह चैटबाॅट उपभोक्ता की वर्तमान लोकेशन, जहां पर कंपनी द्वारा हाल ही में सर्विस दी गई है, उसके पास स्थित स्टोर्स की सूची प्रकाशित करता है। यह प्रौद्योगिकीय समाधान उपभोक्ताओं की मांग में आए उछाल को तीव्रता से पूरा करने तथा उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी स्थान पर ब्रिटानिया के उत्पादों की श्रृंखला प्राप्त करने में मदद करता है। व्हाट्सऐप बेस्ड स्टोर लोकेटर के तीव्र वित्तीय स्थिति पर बोलते हुए, श्री वरुण बेरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘देश में चल रहे लाॅकडाऊन की वजह से हमारी टीम निरंतर इनोवेट कर रही हैं, जिससे हमारे उत्पाद विभिन्न स्थानों व शहरों में आसानी से उपलब्ध हो सकें। व्हाट्सऐप चैटबाॅट एक समयोचित समाधान है, जो उपभोक्ताओं को अपने आसपास हमारे उत्पाद तलाशने में मदद करेगा।’’ बेरी ने आगे कहा, ‘‘व्हाट्सऐप से भारतीय उपभोक्ता अच्छी तरह परिचित हैं, इसलिए यह ...

केंद्र सरकार वर्क फ्रॉम होम में छूट के लिए समय सीमा 30 अप्रैल से 31 जुलाई तक बढ़ाएगी.

चित्र
राज्यों के मांगों को मानते हुए निर्देश दिया कि आरोग्य सेतु ऐप राज्यों  में जिला अधिकारियों तक ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाए। अनाउंस किया कि ऐसा ही फीचर फ़ोन यूजर के लिए भी बनाया जा रहा है और जल्द ही लांच किया जाएगा। भारत के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा अवसर है और राज्यों को निवेशों को आकर्षित करने पर कार्य करने के लिए भी कहा।  नयी दिल्ली - रवि शंकर प्रसाद,केंद्रीय मंत्री  ने राज्यों के आईटी मंत्रियों के साथ विडिओ कॉन्फरेंसिंग से बैठक की। यह बैठक हरियाणा और सिक्किम के मुख्यमंत्रिओं , बिहार, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्रिओं जो कि अपने राज्य में आईटी विभाग के भी प्रभार में हैं, के द्वारा शोभित रहा.आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, असम, ओडिशा, गोवा, नागालैंड, मिज़ोरम, और मेघालय राज्यों के आईटी मंत्रियों ने भी भाग लिया। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व राज्य आईटी सचिवों द्वारा किया गया। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, डाक विभाग और दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया. इस के ...