संदेश

‘लोकल उत्पादों’ का प्रचार करने और उन्हें ‘वैश्विक’ बनाने का समय है: प्रधानमंत्री

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महामारी से जूझते हुए अपनी जान गंवा देने वाले लोगों को स्‍मरण करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जो संकट उभर कर सामने आया है, वह अप्रत्‍याशित है, लेकिन इस लड़ाई में हमें न केवल अपनी रक्षा करने की जरूरत है, बल्कि निरंतर आगे भी बढ़ते रहना होगा। कोविड काल से पहले और बाद की दुनिया का उल्‍लेख करते हुए कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के सपने को पूरा करने के लिए यह सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ना है कि देश आत्मनिर्भर हो जाए। संकट को एक अवसर में बदलने की बात कहते हुए उन्होंने पीपीई किट और एन-95 मास्क का उदाहरण दिया, जिनका भारत में उत्पादन लगभग नगण्य से बढ़कर 2-2 लाख पीस प्रतिदिन के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भूमंडलीकृत दुनिया में आत्मनिर्भरता के मायने बदल गए हैं। जब भारत आत्मनिर्भरता की बात करता है, तो वह आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति दुनिया को एक परिवार के रूप में मानती है, और भारत की प्रगति में हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया को भरोसा है कि संपूर्ण...

निहार शांति आंवला ने भारत के ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए नि:शुल्‍क शैक्षणिक पाठ्यक्रम उपलब्‍ध कराया

चित्र
नयी दिल्ली :  बच्‍चों की शिक्षा हमारे देश की प्रगति की आधारशिला है और किसी भी परिस्थिति में शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए - इस धारणा को ध्‍यान में रखते हुए , निहार शांति आंवला ने कोविड-19 विशेष अभियान की घोषणा की है। इस अभियान को ' पढ़ाई पर लॉकडाउन नहीं ' का नाम दिया गया है।  इस पहल के तहत , निहार शांति आंवला द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके ' फोन उठाओ इंडिया को पढ़ाओ ' प्रोग्राम के जरिए छात्र अपने घरों पर रहते हुए भी अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख सकें। उक्‍त प्रोग्राम पिछले वर्ष शुरू किया गया था। ब्रांड ने पाठशालाफनवाला एप्‍प के जरिए वर्चुअल क्‍लासेज भी उपलब्‍ध कराया है। इस एप्‍प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।  ' फोन उठाओ इंडिया को पढ़ाओ ' प्रोग्राम के जरिए , ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्‍चे अंग्रेजी बोलना सीखते हैं और इसका अभ्‍यास करते हैं। छात्र , टोलफ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और शहर में रहने वाले किसी बड़े व्‍यक्ति (वालंटियर) की मदद से फोन पर बातचीत के जरिए अपने अंग्रेजी मॉड्युल्‍स जारी रख सकते हैं। मौजूदा स्थिति में जहां लोग घर...

टीसीएल का लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों का मनोरंजन जारी रखने का लक्ष्य

चित्र
नई दिल्ली : चूंकि, लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक आगे बढ़ गई है, ग्लोबल नंबर 2 टेलीविजन ब्रांड और अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ग्राहकों के जीवन में मनोरंजन की थोड़ी खुराक जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इस उद्देश्य के अनुरूप ब्रांड ने दो नए ऑफ़र लॉन्च किए हैं जो 31 मई, 2020 तक चलेंगे: पहला कॉम्बो ऑफर जिसमें टीसीएल का स्मार्ट टीवी और स्मार्ट एसी है और दूसरा टीसीएल का स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी एस6500 रोमांचक कीमतों पर। कॉम्बो ऑफर में टीसीएल का स्मार्ट 4के टीवी और एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी, 82,980 रुपए में उपलब्ध है। स्लिम डिजाइन जो कमरे के इंटीरियर से मैच हो जाएं, साथ टीसीएल स्मार्ट टीवी यूजर्स को अपने घर के भीतर अन्य डिवाइस को नियंत्रित करने के साथ-साथ मनोरंजन के लिए त्वरित पहुंच देने के लिए बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट से सुसज्जित है। यह नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, टॉपस्कॉलर्स और एमएक्स प्लेयर जैसे कई अन्य कंटेंट प्लेटफ़ॉर्म भी प्रदान करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित टीसीएल का एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी स्मार्ट कनेक्टिविटी, हाई परफॉर्मंस, कम बिजली खपत और टिकाऊपन जैसी नए-युग...

स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के कर्मचारियों ने वेंटिलेटर्स और PPE किट्स के लिए रु. 1.2 करोड़ का योगदान किया

चित्र
पुणे : स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया द्वारा इससे पहले दिए गए रु. 1 करोड़ के योगदान के अलावा, पुणे और औरंगाबाद में लेबर यूनियनों के सहयोग से कंपनी के कर्मचारियों ने रु. 1.2 करोड़ से अधिक जुटाने के लिए अपना एक दिन का वेतन दान किया। जमा की गई राशि से सभी विशेषताओं वाले 15 वेंटिलेटर, 15 मॉनिटर और मुंबई, पुणे एवं औरंगाबाद के Covid -19 अस्पतालों के लिए 3750 PPE किट्स के लिए ख़र्च की जायेगी। इसके अलावा, कंपनी ने खेड़ और भोसरी नामक गाँवों में ज़रूरतमंद परिवारों को 21 टन सूखा राशन बाँटा है और ससून जनरल हॉस्पिटल को रु. 22.34 लाख मूल्य की अतिरिक्त ज़रूरी दवायें दान की हैं। एस.ए.वी.डब्ल्यू.आई.पी.एल. ने दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले चेहरे के शील्ड्स बनाने के लिए अपने चाकन और औरंगाबाद के कारखानों और इंजीनियरों के हुनर का लाभ उठाना जारी रखा। इस ग्रुप ने औरंगाबाद, बीड, लातूर और पुणे के अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को चेहरे के 12,000 शील्ड्स बाँटे हैं। इसके अलावा, एस.ए.वी.डब्ल्यू.आई.पी.एल. के इंजीनियर Covid-19 के मरीज़ों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारिय...

राजस्थान के 1200 स्कूल शिक्षकों ने ब्राइट ट्यूटी के ऑनलाइन सत्र में भाग लिया

चित्र
नयी दिल्ली . राजस्थान के विभिन्न निजी और राज्य बोर्ड स्कूलों के लगभग बारह सौ स्कूली शिक्षकों ने ब्राइट ट्यूटी के एक लाइव सत्र में भाग लिया। यह नई दिल्ली स्थित एक एडू-टेक कंपनी है और भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसका राजस्थान, हरियाणा और नागालैंड राज्य शिक्षा बोर्डों के साथ टाई-अप है। इन स्कूलों को लॉक डाउन से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और उम्मीद है कि जून तक इनके स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे समय में, यह सुनिश्चित करना कि छात्र अपने पाठ्यक्रम में पिछड़े नहीं, ब्राइट ट्यूटी जैसे प्लेटफार्मों उनकी मदद के लिए आगे आये है, जो छात्रों को सही पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री प्रदान करते है।  "हमने आज तक ऑनलाइन पढाई के उपयोग के बारे में कभी नहीं सोचा था। यह अब तक बोझिल और एक कठिन काम लगता था। पहले बहुत सारे प्लेटफॉर्म थे जो या तो एक बहुत बड़ी राशि लेते थे या केवल आकर्षक वीडियो प्रदान करते थे लेकिन पाठ्यक्रम के अनुसार नहीं पढ़ाते थे। लेकिन ब्राइट ट्यूटी के इस सत्र में हमने जो देखा वह बहुत ही आशाजनक लग रहा है" शशांक टोंक, जो कि आलोक सीनियर सेकेंडरी स्...

विस्टाप्रिंट की पर्सनलाइज्ड मास्क और #MakeYourMask सोशल मीडिया कंटेस्ट

चित्र
नयी दिल्ली : फेस मास्क ड्रॉपलेट आधारित कोरोनावायर स के खिलाफ प्राथमिक ढाल हैं। वैश्विक कोविड-19 के प्रकोप के बीच भारत के विभिन्न हिस्सों में नागरिकों को इस प्रकोप से बचाने के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। डिजिटल मास्क बनाने वाली प्रमुख कंपनी फेस मास्क का उपयोग करने और अधिकाधिक लोगों से आग्रह करने के लिए अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से एक अद्वितीय #MakeYourMask प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। #MakeYourMask प्रतियोगिता के साथ विस्टाप्रिंट प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता को सामने लाने और उन डिज़ाइन को साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, जिन्हें वे अपने मास्क पर दिखाना चाहते हैं। सबसे प्रभावी डिजाइन बनाने वाले को ब्रांड से एक पर्सनलाइज्ड फेस मास्क जीतने का मौका मिलेगा।   विस्टाप्रिंट इंडिया के सीईओ भरत शास्त्री ने कहा, “मौजूदा स्थिति में अपने आप को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। चूंकि, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने को प्रोत्साहित किया गया है, इसलिए मास्क को मजेदार बनाना, उनके जरिये या उन पर संदेश देना या अपनी अलग पहचान बनाना बहुत अच्छा ...

बैंडिट शकुंतला' में अपनी एक्टिंग से मंत्रमुग्ध करेंगे अभिमन्यु सिंह

चित्र
अभिनेता-निर्देशक हैदर काजमी कहते हैं, "मुझे यकीन है कि इस फिल्म के बाद अभिमन्यु सिंह अपने फ़िल्मी करियर की सबसे यादगार भूमिका के साथ दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाएंगे।" जबकि बॉलीवुड उद्योग के विख्यात पीआर, 'बैंडिट शकुंतला' का निर्माण यूपीजे फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है, जिसका निर्माण पिंटू कुमार, उपेंद्र कुमार और श्रवण कुमार ने किया है। फिल्म की कहानी शिवराम यादव, अमन श्लोक सह निर्माता लियाकत गोला का संगीत और परियोजना अभिनेता-निर्देशक हैदर काज़मी का मास्टर-ब्रेन है, जो बॉलीवुड फिल्म उद्योग के साथ-साथ अपनी टोपी में एक और पंख जोड़ना सुनिश्चित करता है। अभिमन्यु सिंह ने बिहार में अपनी आगामी बायो-पिक थ्रिलर-ड्रामा 'बैंडिट शकुंतला' की शूटिंग शुरू की है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म निर्माता हैदर काजमी द्वारा निर्देशित है। वर्तमान में लोकप्रिय अभिनेता पहले से ही 2020 में बाद में रिलीज होने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए बिहार में डेरा डाले हुए हैं। अभिमन्यु रविवार को जहानाबाद पहुंचे और पूरी तरह से पेशेवर होने के नाते, उन्होंने अगले ही दिन बै...