संदेश

करोना: एक मानवीय त्रासदी    

चित्र
आज करोना एक ऐसी महामारी बन चूका है जिससे समूची मानवजाति त्रस्त है। इस को अब एक बीमारी कहना काफी न होगा। इस ने समूची मानवजाति को प्रभावित कर दिया है. यहाँ यह कहना सही नहीं होगा की करोना  सिर्फ मानव स्वस्थ्य के लिया चुनौती है,  करोना  ने ना केवल स्वस्थ्य सम्बन्धी चुनौती दी है बल्कि बहुत सारे अन्य छेत्रों में भी अपना प्रभाव छोड़ा है. इसने सामाजिक और आर्थिक स्तर पर एक अनोखी व्यवस्था को जन्म दिया है.   आर्थिक क्षेत्र में तो इस का प्रभाव साफ़ देखा जा सकता है मगर इस के आलावा भी इस ने इंसानी रिश्तों को भी एक हद तक प्रभावित कर दिया है. आज हर व्यक्ति दूसरे को संशय की नज़र से देखता है , विवाद बढ़ रहे है और साथ ही सामाजिक जटिलताय भी. प्रवासी मज़दूरों के साथ भेद भाव के किस्से हम सब को पता है , मकान मालिककिरायेदारों के साथ सख्त व्यवहार कर रहे है और कम्पनिया अपने कर्मचारियों के साथ .    करोना ने अर्थव्यस्था को काफी नुक्सान पहुंचाया है , करोना  और उस के कारण  लॉकडाऊन  लाखों  लोगो को बेरोज़गार कर दिया। बहुत से बेघर हो गए तो लाखों की संख्या में लोग लम्बे ...

अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं" के लिए 9-10 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस का आयोजन होगा

चित्र
जयपुर -"भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और विविध सांस्कृतिक परंपराओं" की सुरक्षा के लिए इन्फोटेनमेंट एजुकेशनल इवेंट की दो दिवसीय वर्चुअल स्ट्रीमिंग 9-10 अगस्त को जोधपुर के डेसर्ड म्यूजियम अरना झरना से एक वेबिनार के माध्यम से आयोजित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस के अवसर पर, लोक संवाद संस्थान, जयपुर और रूपायन संस्थान जोधपुर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों को संयुक्त रूप से कहानी, प्रदर्शन कला और शिल्प जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्वदेशी समुदाय की पारंपरिक कला एवं कौशल के संरक्षण, एवं जागरूकता बढ़ाने और स्वदेशी लोगों की जरूरतों और चिंताओं को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।   लोक संवाद संस्थान के सचिव  कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि सांस्कृतिक क्षेत्र सहित लगभग सभी क्षेत्रों में COVID-19 का प्रभाव महसूस किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द होने, पर्यटन एवं सांस्कृतिक संस्थान बंद होने से सामुदायिक सांस्कृतिक कलाकारों पर गहरा प्रभाव पडा है। मौखिक परंपराओं, प्रदर्शन कला, स्थानीय ज्ञान और पारंपरिक कौशल की हमारी विरासत...

मंगला पुरी बिलाल मस्जिद में ईद की नमाज़ में किया सोशल डिस्टेंस का पालन

चित्र
नयी दिल्ली -  मुस्लिम इत्तिहाद कमेटी द्वारा बिलाल मस्जिद मंगलापुरी कब्रिस्तान में ईद उल अज़हा की नमाज सुकून  अदा की गई और यहां से देश और दुनिया के सभी लोगों के स्वास्थ्य,अमन तथा  भाई चारे को कायम करने का पैग़ाम दिया गया।  इससे पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से अमन चैन कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें एसीपी साहब और थाना पालम के एसएचओ साहब भी मौजूद रहे इनके अलावा मुस्लिम इत्तेहाद  कमेटी के चेयरमैन सलीम कुरेशी ने बताया कि हम लाॅक डाऊन के पहले दिन से कानून का पालन करते आ रहे हैं । कमेटी के ज़हीर खान, हाजी मसरूर ,चौधरी अबरार, हाजी इकबाल, भाई आमीन , उस्मान अली, शकील कुरेशी और रोहिल कुरेशी वगैरह मौजूद रहे । आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मस्जिदों में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आदेश दिल्ली पुलिस के द्वारा सभी मस्जिदों को दिया गया था जिसका बिलाल मस्जिद मंगलापुरी में भी पूर्ण रूप से पालन किया गया और यहां के इमाम मुफ्ती राशिद ने दुआ करते हुए पूरे देश के लिए तरक्क़ी, एकता भाईचारे श स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी ।

Breaking News केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉज़िटिव

चित्र

Raksha Bandhan Spacial रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं

चित्र

Dwarka नसीरपुर मदीना मस्जिद में ईद की नमाज़ में आपसी सौहार्द और देश के लिए दुआ की

चित्र

Interview कवयित्री उषा रानी से ज्योति की बातचीत

चित्र