ईकीगाई के लेखक ‘‘हेक्टर गार्सिया ने टेटे-ए-टी सत्र में’’ खुशहाल जीवन जीने के लिए टिप्स साझा किए
कोलकाता : जापान के सुप्रसिद्ध लेखक हेक्टर गार्सिया अपनी पुस्तक ईकीगाई: ‘द जापानी सीक्रेट टू ए लॉन्ग एंड हैप्पी लाइफ’ के लिए विख्यात हुए, जिसे उन्होंने फ्रांसेस्क मिरालेस के साथ सह-लेखक के रुप में मिलकर लिखा था। उन्होंने भारतीय लेखक, इतिहासकार और विचारक विक्रम संपत के साथ कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन सत्र टेटे-ए-टी में अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। टेटे-ए-टी का यह पहला ऑनलाइन सत्र क्यूरेट किया गया था। देशभर के एवं विदेशों से वेलनेस उत्साही, साहित्यकार, छात्र, पत्रकार और पुस्तक प्रेमी लेखक हेक्टर गार्सिया के साथ ऑनलाइन सत्र टेटे-ए-टी में शामिल हुए थे। इनकी पुस्तक का 57 भाषाओं में अनुवाद किया गया है, आज तक के सबसे बेहतरीन अनुवाद में स्पेनिश अनुवाद भी शामिल है। यह पुस्तक जापान के क्यूशू क्षेत्र में ओकिनावा द्वीप में दुनिया के सबसे अधिक सघनता से नेतृत्व करने वाले असाधारण लंबे जीवन के रहस्यों को खोजने और पाठकों के सामने प्रकट करने का एक प्रयास है, जिसे अक्सर दुनिया के सबसे बड़े ब्लू ज़ोन में से एक बताया जाता है। इस सत्र में ग...