संदेश

फिटनेस कॉम्पिटिशन में Fittr को दुनिया भर से 15000 एंट्री की उम्मीद

चित्र
नई दिल्ली : लोगों को लगातार फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में पुणे आधारित फिटनेस स्टार्टअप Fittr ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज का नया एडिशन (टीसी) सीरीज 11 लाने जा रहा है। टीसी 11 के विजेता को कावासाकी निंजा 650 या एक एपल किट दी जाएगी। इसके अलावा हीरो साइकल्स लिमिटेड से स्पॉन्सर्ड 50 रनर अप को हीरो साइकल की जाएगी। Fittr 9वें, 10वें और 11वें संस्करण से 10 चैलेंजर का चयन करेगा। शीर्ष 30 भागीदारों में से किसी एक को उनकी ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा और निरंतरता के लिए महिंद्रा थॉर दी जाएगी। ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज में विशेष ऑफरिंग के लिए पहचाने जाने वाले Fittr ने ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज के 9वें एडिशन में शीर्ष पुरुस्कार के रूप में हार्ले डेविडसन 750 दी थी। प्रत्येक सीरीज के साथ इनाम बेहतर होते चले गए हैं। इस चैलेंज के अंतर्गत प्रतिभागियों को 12 सप्ताह तक प्रत्येक सप्ताह अपना ट्रांसफॉर्मेशन स्पष्ट दिखाते हुए वीडियो अपलोड करना होगा। इसका सोच का लक्ष्य प्रतिभागियों को उनकी पिछली यात्रा के आधार पर परखना है। इसमें मशल मास, फैट लॉस, और पिछले ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज के आधार पर निरंतरता को परखा जाएगा। जो...

टीसीएल ने आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद से हाथ मिलाया

चित्र
नयी दिल्ली : ग्लोबल टॉप-2 टेलिविज़न ब्रांड और प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सितंबर में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए उसके ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस रणनीतिक साझेदारी का व्यापक लक्ष्य टीसीएल की इंडिया-फर्स्ट अप्रौच और देश के व्यापक और तेजी से बढ़ते कस्टमर बेस के लिए अत्याधुनिक, इनोवेटिव मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को साबित करना है। टीसीएल की वृद्धि की बड़ी वजह तिरुपति, आंध्र प्रदेश में एलईडी पैनल कारखाना भी है जिसका लक्ष्य 2020 के अंत तक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनना है। 2400 करोड़ का यह कारखाना सालाना 8 मिलियन टीवी स्क्रीन पैनल और 30 मिलियन मोबाइल स्क्रीन बनाने में सक्षम है। इस कारखाने का शुभारंभ टीसीएल के भारत फर्स्ट अप्रौच को भी रेखांकित करता है, जो भारतीय कस्टमर्स के लिए किफायती स्मार्ट होम अप्लायंसेस बनाता है और उनकी पेशकश करता है। यह अप्लायंसेस अत्याधुनिक तकनीक के साथ मनोरंजन सॉल्युशन के तौर पर हमेशा उपलब्ध रहते हैं। मेड इन इंडिया फिलोसॉफी ने ब्रांड को स्...

सितंबर 2020 में खरीदने के लिए टॉप 10 स्टॉक्स,लगातार तीसरे महीने निफ्टी हरे रंग में बंद हुआ

चित्र
नयी दिल्ली   - लगातार तीसरे महीने निफ्टी हरे रंग में बंद हुआ है और एफआईआई फ्लो बढ़ने से अगस्त में बेंचमार्क निफ्टी सूचकांक 2.8% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस महीने एफआईआई फ्लो 47,080 करोड़ रहा जो कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक है। आर्थिक स्थितियों में निरंतर सुधार के साथ ही वित्तवर्ष 2021 की पहली तिमाही में आए अच्छे नतीजों ने बाजार को बेहतर बनाने में समर्थन किया। ग्लोबल मार्केट्स ने मार्च में एसएंडपी 500 के निचले स्तर से उठकर एसएंडपी 500 के ऊंचे स्तर तक तेजी से रिकवरी की है, जो महीने के 3,500 के स्तर पर बंद हुआ कि इसके जनवरी के क्लोजिंग लेवल से 8.5% अधिक था। मार्च के निचले स्तर से रैली का प्रारंभिक चरण फेडरल रिजर्व के स्टिमुलस उपायों से प्रेरित था, वहीं जुलाई से रैली का दूसरा चरण वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार से प्रेरित था। अगस्त में भारतीय अर्थव्यवस्था में भी सुधार जारी रहा जो ऑटो बिक्री और पीएमआई नंबर जैसे हाई-फ्रिक्वेंसी डेटा में भी दिखा है। ऑटो कंपनियों ने मारुति सुजुकी के नेतृत्व अगस्त में घरेलू बिक्री में 17.1% की वृद्धि रिपोर्ट की जो कि जुलाई में 1.1% की वृद्धि थी। वहीं, हीरो मोटो...

हिन्दी महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
नयी दिल्ली । हिन्दी माह के अंतर्गत मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी महोत्सव 2020 मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा स्थानीय शालीमार बाग में भारत एवं हिन्दी भाषा विषय को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें व्यंग्यकार राजीव तनेजा सपत्नी बतौर अतिथि सम्मिलित हुए। आयोजन का आरम्भ माँ हिन्दी के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।अतिथि स्वागत आयोजन के संयोजक गिरीश चावला एवं भावना शर्मा द्वारा किया गया।  संस्थान का परिचय देते हुए भावना शर्मा द्वारा हिन्दी महोत्सव 2020 की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अतिथि श्री राजीव तनेजा श्रीमती संजू तनेजा द्वारा हिन्दी में हस्ताक्षर करने का संकल्प लिया गया। बच्चों ने विषयानुरूप चित्र बनाए जिनमें मयंक, निशा, प्रशांत एवं जमील को संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों ने भारत में हिन्दी का महत्त्व समझाते हुए सुंदर चित्र बनाए। अंत में आभार गिरीश चावला द्वारा व्यक्त किया गया।

आज़मगढ़ :छात्रनेता पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

चित्र
छात्रनेता ने प्रधान द्वारा पोखरे के पास सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा था तो पर्यवरण के दृष्टि से और जल दूषित होने के खतरे के तहत आवाज़ उठाई तो उनपर जानलेवा हमला किया गया  इतना ही नहीं दबंगों ने उनके घर आकर जानमाल की धमकी दी और थाने जब वे गए तो वहां भी धमकाया. 4 सितंबर की घटना के बाद आज तक मेडिकल नहीं हुआ. आज़मगढ़ . रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने ग्राम प्रधान द्वारा छात्रनेता राजनरायन यादव पर जानलेवा हमले के बाद आज़मगढ़, मुस्तफाबाद स्थित उनके घर पर मुलकात की. मंच ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से सोचने और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर यह हमला हुआ. मुलाकात में अवधेश यादव और विनोद यादव भी शामिल रहे. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि छात्रनेता राजनरायन यादव गांव के विकास के लिए लगातार लगे हैं और उनपर हमले का यही कारण है. राजनरायन ने न सिर्फ गांव में विद्युतीकरण बल्कि जर्जर पड़े स्कूल को लेकर शासन तक आवाज उठाई जिसके नतीजे में स्कूल का सौंदर्यीकरण हुआ. छात्रनेता ने पिछले दिनों जब प्रधान द्वारा पोखरे के पास सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा था तो पर्यवरण के दृष्टि से और जल दूषित होने के खतरे के तहत ...

108 शिक्षक 'सर्व भाषा ट्रस्ट राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान' से सम्मानित

चित्र
नयी दिल्ली - "शिक्षक कलम पकड़ने का ढंग सिखाने से लेकर कैरियर चुनने तक की भूमिका निभाते हैं। उनकी भूमिका मात्र शिक्षा प्रदान करना नहीं है, अपितु आदर्श शिक्षक विद्यार्थियों में संस्कार डालते हैं और राष्ट्र को सुसंकृत करते हैं।ऐसे में शिक्षकों को सम्मानित करना, स्वयं सम्मानित होना है।" सर्व भाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद अशोक लव ने शिक्षक-दिवस के महत्व को बताते हुए कहा। ज्ञातव्य हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के 108 शिक्षक 'सर्व भाषा ट्रस्ट राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान' से सम्मानित किये गए। सम्मान समारोह ऑनलाइन हो रहा था। सर्व भाषा ट्रस्ट के समन्वयक केशव मोहन पाण्डेय ने कहा -" कोविड-19 से पैदा हुए संकट ने शिक्षा का पूरा परिदृश्य ही बदल दिया है। इसके कारण देश में डिजिटल शिक्षा का चलन तेजी से बढ़ा है। शिक्षण प्रक्रिया में तकनीक और प्रौद्योगिकियों का भी प्रयोग हो रहा है। आज शिक्षक को शिक्षक बने रहने के लिए सीखने की प्रक्रिया जारी रखनी है। सर्व भाषा ट्रस्ट द्वारा समाज, देश के इन भविष्य-निर्माताओं को सम्मानित करने की योजना पिछले साल भी बनाई गई थी, मगर इ...

अजनारा ली गार्डन और पैरामाउंट गोल्फ फारेस्ट सोसायटियों में अपराधियों के बढ़ते हौसलों के चलते सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन

चित्र
हाल ही में अजनारा ली गार्डन सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बदमाशों ने सोसायटी में घुसकर दो लोगों की हत्या कर दी। इससे यहां और आसपास के निवासी सकते में आ गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनमें रोष भी पाया गया। पता चला कि बिल्डर द्वारा मेन्टिनेंस और सुरक्षा के नाम पर तगड़ी रकम वसूलने के बावजूद सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश द्वार, खाली पड़े फ्लैट्स को लेकर कोई खास चिंता नहीं है। कोई अपराधी कहीं से भी किसी जगह घुस कर यहां बैठकर नशा आदि कर सकता है या किसी जघन्य अपराध को अंजाम दे सकता है। ग्रेटर नोएडा । दिल्ली एनसीआर में लोगों को सस्ता सुलभ आवास दिलाने में असफल रही सरकारों ने पिछले लगभग दो-तीन दशकों में प्राइवेट बिल्डरों को कंक्रीट के जंगल बनाने की छूट तो दी परंतु रेरा जैसे संस्थानों के गठन के बावजूद इनकी बेलगाम दौड़/भ्रष्टाचार/ठगी आदि पर न तो कोई अंकुश लग सका और न ही घर का सपना संजोए रखने वालों की मूलभूत समस्याओं पर ही कोई खास ध्यान दिया जा सका। यही वजह है कि आज दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा जैसे तेजी से विकसित होते शहर में ही अनेक बिल्डरों के ख़िलाफ़ कोर्ट की मेहरबानी से सेवा में कोताह...