संदेश

Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी

चित्र
नयी दिल्ली - Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी 2019 के बाद से एमजी मोटर इंडिया लगातार आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का भविष्य लाने के लिए अपनी सीमाओं को बढ़ा रहा है। एमजी ने नए फेज में प्रवेश करते हुए स्मार्ट मोबिलिटी की नई लहर लाने के लिए उत्साहित हैं। MG Gloster की प्रीमियम ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को प्रस्तुत किया है। MG Gloster ऑन डिमांड फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगी, इसमें ड्राइव मोड्स - रॉक, सैंड, मड, स्नो और फाइव लिंक इंटीग्रल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। ●     बोर्ग वार्नर ट्रांसफर केस के साथ एक अलग रियर डिफ्रेंशियल लॉक बटन के साथ आएगी                                             ●     प्राडो और पजेरो जैसे प्रीमियम ऑफ रोडर्स की विरासत को वापस लाने की कोशिश करेगी MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग (एफसीडब्ल्यू), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) और ऑटो पार्क असिस्ट (एपीए), एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) और लेन डिपार्चर वा...

यूप टीवी पर ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के प्रसारण से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

चित्र
नयी दिल्ली : दक्षिण-एशियाई सामग्री के लिए दुनिया के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म यूपटीवी नेड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 60 मैचों के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 10 से अधिक क्षेत्रों में मैचों का लाइव प्रसारण करेगा। लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रशंसक वस्तुतः घर बैठे ड्रीम11 आईपीएल 2020 के अनुभव का आनंद लेंगे। बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग और अपार दर्शकों की संख्या के साथ ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के अधिकार यूपटीवी को वैश्विक स्तर पर अपने टारगेट ऑडियंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने में मदद करेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म ड्रीम11 आईपीएल 2020 का 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 तक प्रसारण करेगा। लॉन्ग फॉर्मेट वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों के विपरीत आईपीएल टी20 मैच केवल तीन घंटे के होते हैं, जिससे मुकाबले अधिक रोमांचक हो जाते हैं। इसका प्रचार भी बड़े पैमाने पर होता है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए यूपटीवी  ऑस्ट्रेलिया, कॉन्टिनेंटल यूरोप, मलेशिया, दक्षिण पूर्व एशिया (सिंगापुर को छोड़कर), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव, मध्य एशिया, मध्य और दक्षिण अमेरिका में ड्रीम11 आईपीएल की आभ...

सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स ऐप My11Circle पर ‘Play with Champions’ के लिये आमंत्रित किया

चित्र
नयी दिल्ली : भारत की अग्रणी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Games24x7 के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म My11Circle ने एक नया कैम्पेन जारी किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान और ब्राण्ड एम्बेसेडर सौरव गांगुली हैं। मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल द्वारा परिकल्पित यह विज्ञापन फिल्में क्रिकेट प्रेमियों से इस ऐप पर टीमें बनाने और सीधे सौरव गांगुली के साथ प्रतिस्पर्धा करने को कहती हैं। साल 2019 में My11Circle ने फैंटेसी गेमप्ले के अनुभव को नई ऊँचाई पर पहुँचाते हुए 'Beat the Expert' प्रतियोगिता शुरू की थी - यह एकमात्र फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता है, जो खिलाड़ी को टीम बनाने और महान क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका देती है। साल 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से केवल एक वर्ष में उत्पाद नवोन्मेष को आगे बढ़ाते हुए My11Circle ने सभी सीमाओं से पार जाकर भारत के शीर्ष फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्‍स में से एक बनने का गौरव हासिल किया है। विज्ञापनों की नई श्रृंखला लाइव क्रिकेट के समय स्टार स्पोर्ट्स टेलीविजन और हॉटस्टार पर चलेगी। लाइव क्रिकेट के अलावा यह ब्राण्ड इन विज्ञाप...

535 दन्त चिकित्सक लगभग एक साल से कर रहे हैं नियुक्ति पत्र का इंतजार

चित्र
लखनऊ - इस कोविड-19 महामारी में  भी स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की तैनाती में इतना विलम्ब  क्यों कर रहा है जबकि प्रदेश में  महामारी को देखते हुए  चिकित्सकों की तैनाती अति आवश्यक है।  उ०प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराजद्वारा 535 दन्त चिकित्सकों का चयन हुआ था  जिसका विज्ञापन 3 साल पहले विज्ञापन संख्या- 2/2017-2018 में दिनांक  30/12/2017 को हुआ था जिसकी लिखित परीक्षा 17 मार्च 2019 को आयोजित की गई तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का  साक्षात्कार 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लिया गया उसके पश्चात्  2 नवम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  परिणाम जारी कर दिया था।  नियुक्ति के लिए विभाग  द्वारा काउंसिलिंग भी हो चुकी है लेकिन अभी तक नियुक्ति पाने के लिए चयनित दन्त चिकत्सक  लगभग एक साल से बेसब्री से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे  हैं। उ०प्र० सरकार को कोविड-19 महामारी को देखते हुए चिकित्सकों की तैनाती जल्द से जल्द कराना चाहिए जिससे दन्त चिकत्सक इस कोविड-19 महामारी में अपनी सेवा दे सके ।  

मस्ती भरी रही 89वीं 'सुनो सुनाओ' काव्य गोष्ठी

चित्र
नयी दिल्ली, आई पी एक्सटेंशन स्थित आईपैक्स भवन में महासंघ के प्रधान सुरेश बिंदल के सानिन्ध्य में निर्बाध चलती आ रही, नवांकुर और स्थापित कवियों की, "कवियों द्वारा, कवियों के लिए, कविता" मासिक काव्य गोष्ठी ‘सुनो सुनाओ’ ने अपना 89वां सफल ऑनलाइन आयोजन किया। इस ऑनलाइन गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के जाने-माने रचनाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी रचनाकारों ने अपनी-अपनी रचनाएँ  पढ़ कर गोष्ठी को जीवंत बना दिया।इस बार की ऑनलाइन 'सुनो सुनाओ' गोष्ठी में जानी मानी कवयित्री सुषमा भंडारी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया | आरंभ में सुनो सुनाओ की संयोजिका कवयित्री सुषमा सिंह ने काव्य गोष्ठी मेें शामिल हुए सुषमा भंडारी सहित तमाम सहभागी रचनाकारों का शाब्दिक अभिनन्दन किया। इस बार गोष्ठी में ऑनलाइन रचना सुनने और सुनाने के लिए सपना 'अहसास', अनुपम गुप्ता, कृष्ण नरेडा, अर्चना वर्मा, लखनऊ से शालिनी अवस्थी, मुम्बई से राजुल अशोक, सिम्भावली, हापुड़ से राम आसरे गोयल, उर्वशी 'उर्वी',  गोरखपुर से राजेश राज, सुषमा सिंह और अंत में गोष्ठी की अतिथि सुषमा भंडारी ने अपन...

15 साल से BJP की गठबंधन वाली सरकार है विकास के नाम पर ज़ीरो

चित्र

भूपेंद्र गुप्ता ने बुजुर्गों को सम्मानित किया

चित्र