Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी
नयी दिल्ली - Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी 2019 के बाद से एमजी मोटर इंडिया लगातार आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का भविष्य लाने के लिए अपनी सीमाओं को बढ़ा रहा है। एमजी ने नए फेज में प्रवेश करते हुए स्मार्ट मोबिलिटी की नई लहर लाने के लिए उत्साहित हैं। MG Gloster की प्रीमियम ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को प्रस्तुत किया है। MG Gloster ऑन डिमांड फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगी, इसमें ड्राइव मोड्स - रॉक, सैंड, मड, स्नो और फाइव लिंक इंटीग्रल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। ● बोर्ग वार्नर ट्रांसफर केस के साथ एक अलग रियर डिफ्रेंशियल लॉक बटन के साथ आएगी ● प्राडो और पजेरो जैसे प्रीमियम ऑफ रोडर्स की विरासत को वापस लाने की कोशिश करेगी MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग (एफसीडब्ल्यू), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) और ऑटो पार्क असिस्ट (एपीए), एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) और लेन डिपार्चर वा...