संदेश

हिमालया ने स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च किया

चित्र
डॉक्टर प्रतिभा बबशेत, आयुर्वेद विशेषज्ञ, आरएंडडी, हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘आपकी स्किन की देखभाल की दिनचर्या का पालन करने से स्ट्रेच मार्क दिखने कम हो जाते हैं। ऑईल एवं क्रीम तथा एडवांस्ड हर्ब-ऑईल एवं हर्ब-ऑईल-बटर के मिश्रण में सुरक्षित तत्व मिलाकर लगाने से पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान दिखने वाले स्ट्रेच मार्क प्राकृतिक रूप से कम हो जाते हैं। इसके अलावा, ऑईल एवं क्रीम पोषण व मॉईस्चुराईज़ेशन, दोनों के फायदे प्रदान करते हैं, जिससे स्किन हाईड्रेटेड रहती है और स्किन का लचीलापन बढ़ता है।’ नई दिल्ली , भारत के अग्रणी वैलनेस ब्रांड, हिमालया ड्रग कंपनी ने अपनी एक्सक्लुसिव मदरकेयर श्रेणी, हिमालया फॉर मॉम्स के पोर्टफोलियो का विस्तार किया। कंपनी ने अपनी तरह का प्रथम, टू-स्टेप स्किन केयर रूटीन, हिमालया स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च की, जो माताओं के लिए पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क दिखना कम करेगी। हिमालया इनोवेशन में अग्रणी रहा है और यह अपनी तरह का प्रथम वैलनेस ब्रांड है, जो नव माताओं एवं भावी माताओं के लिए प्राकृतिक गुणों से युक्त उत्पाद प्रस्तुत करता है। वैलनेस ब्रांड के रूप में हिम...

एक्सिस बैंक ने गूगल पे और वीजा के साथ मिलकर एस क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया

चित्र
उपयोगकर्ताओं द्वारा एस क्रेडिट कार्ड के आवेदन से लेकर उन्‍हें इसे जारी किये जाने तक की पूरी प्रक्रिया सुविधाजनक और डिजिटल है; इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उपयोगकर्ताओं के कैशबैक की राशि सीधे उनके एस क्रेडिट कार्ड खाते में आ जायेगी। वीजा के सहयोग से इसमें टोकेनाइजेशन का फीचर जोड़ा गया है, जिससे गूगल पे उपयोगकर्ता अपने कार्ड का ब्यौरा भौतिक रूप से साझा किये बिना ही उनके फोन से जुड़े सुरक्षित डिजिटल टोकन के जरिए अपने एस क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। नयी दिल्ली : पिछले कई वर्षों में डिजिटल भुगतान के प्रति लगातार बढ़ रहे ग्राहकों के झुकाव के मद्देनज़र, एक्सिस बैंक ने गूगल पे और वीजा के साथ मिलकर आज एस क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया। डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था में भाग लेने के इच्‍छुक उपयोगकर्ताओं के बढ़ते आधार के लिए इस कार्ड को डिजाइन किया गया है। गूगल पे के जरिए मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान आदि करके उपयोगकर्ता 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्‍त कर सकते हैं। उपयोगकर्ता, दैनिक उपयोग वाली श्रेणियों जैसे फूड ऑर्डरिंग, ऑनलाइन ग्रोसरी डिलिवरी, कैब राइड्स के लिए पार्टनर मर्चेंट के प्...

किसान अयोग का गठन किया जाए जिससे किसान को अपनी फ़सल का मूल्य तय करने का अधिकार हो

चित्र
ग़ाज़ियाबाद -ग्रेटर नोएडा, केंद्र सरकार द्वारा  बिना किसी किसान संगठन व राजनीतिक दलों के चर्चा के तीन कृषि अध्यादेश पास कर क़ानून बना दिए गया । जिसके विरोध में  पूरे ज़िले गौतमबुधनगर में ज़ेवर , रबपुरा, दनकौर, बिलासपुर , खेरली नहर, घंगौला कासना , परी चौक होते हुए सैकड़ों गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ रोड शो कर कलेक्ट्रेट में भाकियू भानु के  राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम अपर जिलधिकारी दिवाकर सिंह को ज्ञापन दिया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि,सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण पूरे देश का किसान क़र्ज़ में डूब कर आत्महत्या करने को मजबूर है। कई सालों से सरकार से हमारी माँग रही है कि, किसानों के सभी तरह के क़र्ज़ माफ़ किए जायँ, स्वामी नाथन अयोग की शिफ़रिशों को लागू किया जाय, जिसमें किसान की फ़सल में सभी तरह की लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य तय किया जाय, किसान अयोग का गठन किया जाय जिससे किसान को अपनी फ़सल का मूल्य तय करने का अधिकार हो, इन समस्याओं का समाधान तो सरकार ने किया नहीं उल्टे सरकार ने ये तीन अध्यादेश पास कर किसानों को बर्बाद क...

जार में राकेश कुमार शर्मा व संजय सैनी फिर से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव निर्वाचित

चित्र
जयपुर । जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) के प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव निर्विरोध रुप से सम्पन्न हो गए। सभी पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा दुबारा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं प्रदेश महासचिव पद पर संजय सैनी फिर से चुने गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट एम फारुख बेग ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा की। कार्यकारिणी में प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर लेशिष जैन निर्वाचित हुए हैं। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष के सात पदों पर वरिष्ठ पत्रकार ओम चतुर्वेदी (पाली), दीपक लवानिया (फर्स्ट इंडिया भरतपुर), कुश कुमार मिश्रा (संपादक पत्रिकार ब्यूरो बारां), सुभाष शर्मा ( दैनिक जागरण उदयपुर), उपेन्द्र शर्मा ( पूर्व संपादक राजस्थान पत्रिका अजमेर व अहमदाबाद भीलवाड़ा),अनुराग हर्ष (संपादक,नेशनल राजस्थान बीकानेर),विजय मौर्य (एडिटर इन चीफ सबगुरु अजमेर) निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह प्रदेश सचिव के सात पद पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा ( राजस्थान पत्रिका जयपुर), कौशल मूंदडा (मजीठिया फाइटर राजस्थान पत्रिका उदयपुर), ब्रजेश व्यास (एडिटर इन चीफ न्यूज फ्ल...

मुकेश मीणा पिंकसिटी प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, 28 वर्षों में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन

चित्र
जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मीणा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नाम वापसी की समय सीमा के बाद निर्वाचन अधिकारी संगीता प्रणवेन्द्र, बृहस्पति शर्मा और विकास शर्मा ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और पद की शपथ दिलाई।  पिंकसिटी प्रेस क्लब के इतिहास में इन चुनावों ने एक नया अध्याय जोड़ा है। 28 वर्ष में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक ही नामांकन मुकेश मीणा का प्राप्त हुआ था। सभी ने उन पर विश्वास जताया था। उनकी इस ऐतिहासिक विजय के बाद युवा पत्रकारों में खासा उत्साह देखा गया। ऐसा भी पहली बार हुआ कि लगभग सभी पूर्व अध्यक्षों का साथ उन्हें मिला। एल.एल. शर्मा, ईशमधु तलवार, वीरेन्द्रसिंह राठौड़ और राधारमण शर्मा का सहयोग मुकेश मीणा को पूरी निर्वाचन प्रणाली के दौरान रहा। निर्वाचन प्रमाण पत्र ग्रहण करने के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, नीरज मेहरा, पूर्व महासचिव रोशनलाल शर्मा, निवर्तमान संचालक मंडल के कानाराम कड़वा, रघुवीर जांगीड़, अनीता शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे और उन्हें बधाई दी।

टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ 2020,नए ऑनलाइन फॉर्मेट में

चित्र
पूरे भारत भर में ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली इस क्विज़िंग प्रतियोगिता की शुरूआत प्रिलिम से होगी जो पूरे देश भर होगी।  इस क्विज़ के लिए देश को 12 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रिलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से विजेता 12 फाइनलिस्ट्स को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उनमें से विजेता 6 फाइनलिस्ट्स 12 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स में भाग लेंगे। नयी दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित बिज़नेस क्विज़ टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ अपने 17 वे साल में नए ऑनलाइन फॉर्मेट में शुरू हो रही है।  इसमें हिस्सा लेने के लिए 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2020 तक रेजिस्ट्रेशन्स किए जा सकते हैं। ज्ञान वृद्धि को  बढ़ावा देने के लिए टाटा समूह द्वारा शुरू की गयी यह पहल फिर एक बार भारत भर के कॉर्पोरेट्स से सबसे बेहतरीन और सबसे बुद्धिमान प्रतियोगियों के स्वागत के लिए तैयार है। आज पूरी दुनिया नयी सामान्य स्थिति के अनुकूल बन रही है, टाटा क्रूसिबल ने भी इस विपदा के सामने डटकर खड़े रहते हुए अपना पहला, नया वर्चुअल फॉर्मेट पेश किया है जो समय की ज़रूरत को समझते हुए बनाया गया...

अपना काम दोबारा शुरू करने में मदद करने के लिए एम्प्लॉई कम्यूट सर्विसेस

चित्र
व्यवसाय फिर से शुरू हो रहे हैं, कर्मचारियों को दोबारा काम पर बुलाना संस्थानों की पहली चिंता है। ऊबर के आंतरिक आंकड़े बताते हैं कि 70 प्रतिशत कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए आवागमन के समाधानों की योजना बना रही हैं। अपने राईडशेयरिंग समाधानों द्वारा ऊबर फॉर बिज़नेस व्यवसायों की रिकवरी की प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाता रहेगा और ड्राईवर्स के लिए आय के नए अवसर उत्पन्न करते हुए कंपनियों को दोबारा सामान्य स्थिति में आने में मदद करेगा। नई दिल्ली । ऊबर ने अपनी ऊबर फॉर बिज़नेस उत्पाद प्रस्तुतियों का विस्तार करते हुए दो नई कम्यूट स्पेसिफिक सेवाएं लॉन्च कीं, जिनका उद्देश्य व्यवसायों को अपने कर्मचारियों के दैनिक आवागमन में मदद करना है, ताकि कार्यस्थल पर उनका आवागमन सुगम व सुविधाजनक बने। ऊबर के नए आवागमन के विकल्प, जिनके तहत संस्थान कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए समर्पित परिवहन कार्यक्रम स्थापित कर सकते हैं, उनमें शामिल हैंः एम्प्लॉई ग्रुप राईड्स, जिसके तहत एक ही संगठन के कर्मचारी कार्यस्थल पर जाने के लिए मिलकर राईड बुक कर सकेंगे। बिज़नेस चार्टर, जिसके तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए ...