संदेश

आकाश अंबानी रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड के नए चेयरमैन बनें

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली, : जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अब रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन होंगे। 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में उनके नाम पर मोहर लगी। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई। ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी का इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी। एक और बड़ा बदलाव करते हुए रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पंकज पवार को अगले 5 वर्षों के लिए कंपनी का...

भारतीय उद्योग के लगभग 500 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी की उम्मीद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा एकीकृत घरेलू सामान और घरेलू उपकरण व्यापार मेला, वाइब्रेंट इंडिया इवेंट सॉल्यूशन जिसे आमतौर पर वाइब्रेंट इंडिया के रूप में जाना जाता है, भारत के सबसे बड़े एकीकृत हाउसवेयर्स एंड होम अप्लायंसेज ट्रेड फेयर- वाइब्रेंट इंडिया 2022 के 8 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। हाउसवेयर, बरतन, टेबलवेयर, होटलवेयर, ग्लासवेयर, प्लास्टिकवेयर, थर्मोवेयर, बर्तन, रसोई उपकरण, क्रॉकरी, घरेलू उपकरण और स्टेनलेस स्टील उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन है ।  प्रदर्शनी हॉल नंबर 12 ए और 12, प्रगति मैदान, नई दिल्ली भारत में 15 16 एवं 17 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली है, तीन दिवसीय प्रदर्शनी, घरेलू सामान और घरेलू उपकरणों के उत्सव के साथ-साथ आयोजित की जानी है भारतीय उद्योग के लगभग 500 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी की उम्मीद है। इस बात की जानकारी वाइब्रेंट इंडिया के आयोजक और प्रबंध निदेशक नरेंद्र दिवाकर दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस मौके पर नरेंद्र दिवाकर के अलावा वाइब्रेंट इंडि...

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया 'शुक्रवार संवाद' का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'शुक्रवार संवाद' का विमोचन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) गोविंद सिंह, पुस्तक के संपादक एवं डीन छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार, डॉ. पवन कौंडल एवं श्री संत समीर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. सुरेश ने कहा कि 'शुक्रवार संवाद' समाज और संस्कृति का विमर्श है। नवोदित पत्रकारों के लिए यह पुस्तक बेहद उपयोगी है। यह पुस्तक न सिर्फ मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर एक नए तरीके से सोचने पर विवश करती है, बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़े मुद्दों को भी सरल शब्दों में पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि संचार, मीडिया, विज्ञापन और जनसंपर्क के विद्यार्थियों की जानकारी का आकाश जितना विस्तृत होगा, उनकी अभिव्यक्ति भी उतनी ही बेहतर होगी। इस दिशा में यह पुस्तक सभी विद्यार्थियों के लिए मूल्यवान है। आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) ...

अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश, केन्द्र सरकार को यह योजना वापस लेनी पड़ेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । देश की सेना के गौरव, अनुशासन तथा प्रतिष्ठा को हानि पहुँचाने वाली अग्निपथ योजना जिसके माध्यम से देश की तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना एवं जल सेना में चार वर्ष की अवधि के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के युवाओं को भर्ती करने की घोषणा की गई है जिससे उद्वेलित होकर देश का युवा केन्द्र सरकार के विरूद्ध सड़कों पर आंदोलनरत है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर युवाओं के भविष्य के साथ एनडीए सरकार में हुए खिलवाड़ से न्याय दिलवाने के लिए अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की माँग करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध स्वरूप शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित किए गए। जिसमें क्षेत्रीय विधायक, विधायक प्रत्याशी, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित प्रमुख कांग्रेसजनों ने भाग लिया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर में आयोजित सत्याग्रह में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कम...

आईआईएमसी बना देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,। देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे के 'बेस्ट कॉलेज सर्वे' में भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली को पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान घोषित किया गया है। संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि यह आईआईएमसी परिवार के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और संस्थान के चेयरमैन श्री अपूर्व चंद्र के मार्गदर्शन और सहयोग से संस्थान अकादमिक गुणवत्ता के मानकों को स्थापित करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईएमसी के सभी पूर्व महानिदेशकों, श्रेष्ठ प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही हम लगातार कई वर्षों से पहले स्थान पर हैं। प्रो. द्विवेदी के अनुसार डिजिटल मीडिया और मीडिया कन्वर्जेंस आज की जरुरत है। आईआईएमसी ने मीडिया शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध के क्षेत्र में एक अलग जगह बनाई है। हमने मीडिया क्षेत्र की जरुरतों के हिसाब से पाठ्यक्रमों को निरंतर अपडेट किया है। यही कारण है कि आईआईएमसी के पूर्व छात्र आज देश के ही नहीं, विदेशों के ...

जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड ने कोलकाता में अपनी नई शाखा खोली

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड ने अपने विस्तार के अगले चरण के भाग रूप में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपनी शाखा का उद्घाटन करने की घोषणा की है.नई शाखा का उद्देश्य कोलकाता और पूर्वी क्षेत्र में निवेशकों की बढ़ती हुई वित्तीय निवेश जरूरतें पूरी करना है. जेएम फाइनेंशियल एएमसी के सीबीओ,सीमंत शुक्ला के साथ जेएम फाइनेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ, अमिताभ मोहंती द्वारा संयुक्त रुप से इस नई शाखा का उद्घाटन किया गया. यह नई शाखा जेएम फाइनेंशियल एएमसी की बाजार उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि इसनेपूर्वी क्षेत्र में अधिक विस्तृत बाजार सेगमेंट्सके साथ-साथ रिटेल, एचएनआई और संस्थागत ग्राहकों की जरूरत पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जेएम फाइनेंशियल एएमसी ने अपनी बाजार उपस्थिति, पार्टनर इंगेजमेंट तथा ग्राहक सेवा को और बढ़ाने के लिए देशभर के कारपोरेट ऑफिस और शाखाओं मेंअपने फंड मैनेजर्सऔर रिलेशनशिप टीम को मजबूत बनाया है. इस अवसर पर बोलते हुए, जेएम फाइनेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ, अमिताभ मोहंती ने कहा, “हमारे कोलकाता ऑफिस केरीलोकेशन और मजबूत ब...

मुकेश अंबानी ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए दान किए 25 करोड़, मुख्यमंत्री सरमा ने जताया आभार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली  : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी ने असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। रिलायंस फाउंडेशन ने असम मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रु का योगदान दिया है। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस महत्वपूर्ण मोड़ पर असम के लोगों के साथ खड़े होने के लिए श्री मुकेश अंबानी और श्री अनंत अंबानी का हार्दिक आभार। यह हमारे बाढ़ राहत उपायों के लिए काफी मददगार साबित होगा”। बाढ़ की विभिषिका झेल रहे असम में रिलायंस फाउंडेशन पिछले एक माह से बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा है। इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन की टीमें असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन तथा अन्य नागरिक समाजिक संगठनों के साथ मिल कर काम कर रही है। वर्षा और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित कछार और नागांव जिलों में कई स्थानों पर चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और आपातकालीन राहत किट वितरित किए जा रहे हैं। प...