आईआईएम उदयपुर में दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच की शुरुआत
० संवाददाता द्वारा ० उदयपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने अपने 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच की शुरुआत के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। यह प्रोग्राम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर का एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है। 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच में 345 छात्रों ने दाखिला लिया है और इस तरह यह अब तक का सबसे बड़ा बैच है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह ने की, जबकि फिलिप्स अप्लायंसेज, इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के एमडी और सीईओ गुलबहार तौरानी मुख्य अतिथि के तौर पर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। तौरानी की गिनती इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में होती है और उन्होंने अपने विस्तृत करियर में बिजनेस हेड, मार्केटिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के रूप में विभिन्न लीडरशिप पदों का दायित्व संभाला है। उनका नजरिया है- ‘लोग सबसे पहले’, और अपने इसी विजन के साथ उन्होंने छात्रों के साथ अपनी अनुभवात्मक यात्रा साझा की। इस अवसर पर गुलबहार तौरानी ने कहा, ‘‘जीवन देने और लेने का ही दूसरा नाम है। लेकिन जब चुनने का मौ...