संदेश

कोई भी होटल या रेस्तरां खाने के बिल में सर्विस टैक्स नहीं लगा सकता

चित्र
० आरिफ़ जमाल ०  नयी दिल्ली -केन्‍‍द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने होटलों और रेस्तरां में सर्विस टैक्स  लगाने के संबंध में अनुचित व्यापार कार्य प्रणालियों और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।   होटल या रेस्तरां भोजन बिल में स्वचालित रूप से या गलती से सेवा शुल्क नहीं जोड़ेंगे। किसी अन्य नाम से सेवा शुल्क नहीं लिया जा सकता। कोई भी होटल या रेस्तरां उपभोक्ता को सेवा शुल्क का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं करेगा और उपभोक्‍‍ता को स्‍‍पष्‍‍ट तौर पर बताएगा कि सेवा शुल्क ऐच्छिक, वैकल्पिक और उपभोक्ता का अधिकार है। सेवा शुल्क के संग्रह के आधार पर सेवाओं के प्रवेश या प्रावधान पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सेवा शुल्क को भोजन के बिल के साथ जोड़कर और कुल राशि पर जीएसटी लगाकर एकत्र नहीं किया जाएगा। दिशा-निर्देशों को लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है। यदि कोई उपभोक्ता को यह पाता है कि कोई होटल या रेस्तरां दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सेवा शुल्क लगा रहा है, तो उपभोक्ता संबंधित होटल या रेस्तरां से सेवा शुल्क को बिल राशि स...

महिलाओं की सहायता के लिए तेलंगाना को और अधिक 'वन स्टॉप सेंटर' देने का आश्वासन

चित्र
०संवाददाता द्वारा ०     नयी दिल्ली - केन्द्रीय सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) योजना के तहत अब तक 2.7 करोड़ बैंक खाते खोले जाने की जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि एसएसए के तहत 19,000 से अधिक गांवों को पूरी तरह सराबोर कर दिया गया जो महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शहर में '8 वर्ष' की उपलब्धियां - महिलाओं और बच्चों पर प्रभाव' विषय पर क्षेत्रीय बैठक का उद्घाटन किया। समीक्षा बैठक में तेलंगाना की आदिवासी कल्याण, महिला और बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ भी मौजूद थी। बैठक में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' , 'पीएम केयर्स', 'सखी वन स्टॉप सेंटर', 'पीएम मातृ वंदना योजना' और आंगनबाडी केन्द्रों में 'पोषण अभियान' जैसी योजनाओं के लाभार्थियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्य भाषण देते हुए कहा कि लाभार्थियों द्वारा साझा किए गए अनुभव से पता चला है कि केन्द्र और राज्य के सहयोग से लागू की गई नीतियां महिलाओं के जीवन में सकार...

रिलायंस मॉल द्वारका में 'कविता चली मॉल की ओर' कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और साहित्य 24 की ओर से रिलायंस मॉल द्वारका में 'कविता चली मॉल की ओर' कार्यक्रम सफल सम्पन्न हुआ। महाकवि डॉ कुंअर बेचैन के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डॉ चन्द्रमोहन भगत ने एवं संचालन अन्तरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ कीर्ति काले ने किया। महाप्राण सूर्य कान्त त्रिपाठी निराला एवं महीयसी महादेवी वर्मा के साथ रह चुकीं हिन्दी की वरिष्ठतम कवयित्री प्रमिला भारती जी का जन्मदिन भी इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य स्तर पर मनाया गया। डॉ कीर्ति काले, प्रमिला भारती, वन्दना कुंअर रायजादा, संदीप शजर, ओमप्रकाश कल्याणे एवं डॉ चन्द्रमोहन भगत जैसे जाने माने कवियों ने अपने सरस एवं ओजस्वी काव्यपाठ से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।   दीपक प्रज्वलन के पश्चा  वन्दना कुंअर रायजादा की सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ हुए इस अनूठे कार्यक्रम में संस्था के महासचिव हरिप्रकाश पाण्डेय ने संस्था की उपलब्धियों एवं उद्देश्यों के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।  प्र...

आईआईएम उदयपुर में दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच की शुरुआत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुर,  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने अपने 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच की शुरुआत के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। यह प्रोग्राम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर का एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है। 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच में 345 छात्रों ने दाखिला लिया है और इस तरह यह अब तक का सबसे बड़ा बैच है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह ने की, जबकि फिलिप्स अप्लायंसेज, इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के एमडी और सीईओ गुलबहार तौरानी मुख्य अतिथि के तौर पर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। तौरानी की गिनती इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में होती है और उन्होंने अपने विस्तृत करियर में बिजनेस हेड, मार्केटिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के रूप में विभिन्न लीडरशिप पदों का दायित्व संभाला है। उनका नजरिया है- ‘लोग सबसे पहले’, और अपने इसी विजन के साथ उन्होंने छात्रों के साथ अपनी अनुभवात्मक यात्रा साझा की। इस अवसर पर गुलबहार तौरानी ने कहा, ‘‘जीवन देने और लेने का ही दूसरा नाम है। लेकिन जब चुनने का मौ...

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों के प्रमुख का सम्मेलन 06 जुलाई को जयपुर में होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों का एक सम्मेलन 06 जुलाई को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन सहित भरतपुर, अलवर, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, बूंदी एवं धौलपुर जिलों के कांग्रेस विधायक/विधायक प्रत्याशी, सांसद/सांसद प्रत्याशी, जिला प्रमुख, जिला परिषद् सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, नगर निकायों के मेयर, सभापति, चेयरमेन, नगर निकाय के पार्षद, उप जिला प्रमुख, उप प्रधान, उप सभापति,  पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक प्रत्याशी, इन जिलों से नियुक्त बोर्ड/निगमों के चेयरमेन/वाईस चेयरमेन, सभी अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, नगर निकाय के पूर्व अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, निवर्तमान ब्लॉक अ...

टूटे भेदभाव की दीवार, दूर हो अकेलापन' जेकेके में 'द ज़ू स्टोरी' नाटक का मंचन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर : इंसान की खींची गयी लकीरें जो उसे एक दूसरे से अलग—थलग कर रही हैं। कहीं रंग भेद, कहीं धर्म तो कहीं जाति और राजनीतिक हित साधने के लिए पैदा किया गया भेदभाव व आर्थिक ऊंच—नीच, ये सभी इंसान के जीवन के लिए घातक बनते जा रहे हैं। इन सभी भावों को व्यक्त करने के उद्देश्य से जवाहर कला केंद्र में 'द ज़ू स्टोरी' नाटक का मंचन किया गया। रमेश भाटी नामदेव के निर्देशन में हुए नाटक ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। जेकेके की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  'ज़ू की तरह है इंसानी जीवन' द ज़ू स्टोरी अमरीकी लेखक एडवर्ड एल्बी द्वारा लिखा गया है। इसके दो पात्रों जैरी व पीटर की कहानी को रंगकर्मियों ने मंच पर जाहिर किया। दर्शाया गया कि जैरी जो अति वाचाल प्रवृत्ति का है, स्वयं से हो रहे भेदभाव से बुरी तरह कुंठित है। चीड़िया घर में जानवरों से होने वाले विभेद का उदाहरण देते हुए जैरी इंसानी वर्ग भेद को जाहिर करता है। भेदभाव की जंजीरों में जकड़ा जैरी चाहता है कि इंसान आपस में भेदभाव नहीं करे। ...सहयोग नहीं दिखावा! अकेलेपन जूझ रहे जैरी को सहयोग का दिख...

लखनऊ मे किया जाएगा उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  ग्वालियर -गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, द्वारा 4 सितंबर 2022 को लखनऊ में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों , समाजसेवी,प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा ! कार्यक्रम की संयोजक पल्लवी शर्मा उत्तर प्रदेश शैलेश प्रजापति (समन्वयक) गुजरात ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की प्रतिभाओं को सम्मान देना है। इसमे ऐसे शिक्षक पात्र होंगे जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र मे नवाचार किये हो , नये विचार देकर क्रियान्वयन कराया हो या कोई आदर्श उदाहरण पेश किया या जिस स्कूल मे पदस्थापना के बाद बच्चों के नामांकन में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है, या किसी भी विधा मैं ऐसा कोई कार्य किया हो जो मानव व समाज के लिए उपयोगी हो , शिक्षक दिवस सम्मान से सम्मानित किया किया जाएगा ! सेमीनार का आयोजन सामाजिक रूप से विचार विमर्श कर उससे समझ विकसित करना है। इसके लिए एक समिति बनाई गई है। इस सेमिनार मैं शिक्षकों के अलावा शोधार्थी, प्राचार्य आदि भी भाग लेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस अवार्ड के लिए संस्था म...