संदेश

उदयपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल आतंकवादी के भाजपा एवं भाजपा नेताओं से सम्बद्धता की जानकारी सामने आई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । भाजपा की केन्द्र सरकार के शासन में पूरे देश में भय का महौल बना हुआ है तथा आमजन सुरक्षा को लेकर आशांकित एवं भयभीत है। उदयपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल आतंकवादी के भाजपा एवं भाजपा नेताओं से सम्बद्धता की जानकारी सामने आई है। इसी प्रकार जम्मू में पकड़ा गया आतंकी भाजपा का पदाधिकारी निकला है। इन घटनाओं की जाँच एनआईए को करनी चाहिए तथा 05 जुलाई को महानिदेशक, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण दिनकर गुप्ता को जो पत्र लिखकर भाजपा नेताओं एवं आतंकवादियों के संबंधों की वृहद जाँच करने हेतु मांग की है, का संज्ञान लेकर एनआईए को देश के समक्ष सच्चाई लानी चाहिये ।  उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने के लिये कर रहे हैं, पूरे देश में शंका का माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार लोकतंत्र को मजबूत करने की बजाए कमजोर करने के कार्य कर रही ह...

डिजिटल दुनिया में भी कायम है प्रिंट मीडिया का महत्व: प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर । भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी का कहना है कि डिजिटल और सोशल मीडिया के सक्रिय हो जाने के बावजूद प्रिंट मीडिया का अलग महत्व है। हमारे सामने भले ही चुनौतियां हैं, लेकिन हम अपनी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते आ रहे हैं। यही कारण है कि आज भी अखबार की साख और इसकी विश्वसनीयता बरकरार है। प्रो. द्विवेदी वीणा संवाद केंद्र, इंदौर द्वारा मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के शिवाजी सभागार में आयोजित विशेष व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना ने की एवं विषय प्रवर्तन प्रतिष्ठित पत्रिका 'वीणा' के संपादक  राकेश शर्मा ने किया। प्रिंट मीडिया का भविष्य' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि बेहतर अखबार के लिए कंटेंट का मजबूत होना जरूरी है। ऐसा नहीं है कि टेक्नोलॉजी बदलने अथवा टीवी और सोशल मीडिया के आने से अखबारों का भविष्य खतरे में है। ऐसा होता, तो जापान में अखबार नहीं छपते, क्योंकि वहां की तकनीक भी हमसे बहुत आगे है और मोबाइल भी वहां बहुत ज्यादा हैं। उन्होंने...

यूनिवर्सिटी लिविंग ने स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिये लॉन्च किया ‘सोशल स्कॉलरशिप’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - यूनिवर्सिटी लिविंग समाज पर प्रभाव डालने वाले स्टूडेंट्स के लिये सोशल स्कॉलरिशप लॉन्च कर रहा है किसी भी राष्ट्रीयता के कोई भी स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप के लिये आवेदन कर सकते हैं, यदि उन्होंने लंदन, लिवरपूल, बर्मिंघम, कोवेन्ट्री, लेसेस्टर और शेफील्ड में यूनिवर्सिटीज में आवेदन किया है इस स्कॉलरशिप में उनके रहने का खर्च शामिल होगा और अकादमिक प्रदर्शन से इतर सम्मानित किया जाएगा। लंदन में इस स्कॉलरिशप का मूल्य 5000 पाउंड और अन्य शहरों में 1000 पाउंड है। यूनिवर्सिटी लिविंग, जोकि दुनियाभर के विद्यार्थियों आवास उपलब्‍ध कराने वाली एक प्रमुख प्रदाता है, ने सोशल स्‍कॉलरशिप्‍स की पेशकश की है। यूनिवर्सिटी लिविंग द्वारा ब्रिटेन (यूके) में छह स्‍थानों पर इन-हाउस सोशल स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है। सच ही कहा गया है कि किसी भी स्‍टूडेंट को बनाने में सिर्फ अंकों का ही योगदान नहीं होता है और यूनिवर्सिटी लिविंग भी इस कथन का पूरी तरह समर्थन करती है। यह स्कॉलरशिप लंदन, बर्मिंघम, लिवरपूल, कोवेंट्री, शेफील्ड और लेसेस्टर में विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले छात्रों के लिये उपलब्ध ...

बनो चैंपियन कार्यक्रम के तहत खेल प्रशिक्षक बनने के लिए 60 स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सीएसआर परियोजना 'बनो चैंपियन' के तहत राजस्थान के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के खेल प्रशिक्षकों के लिए जयपुर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। राजस्थान भर में 30 स्थानों पर स्थापित इस परियोजना ने 30 नए स्थानों पर आधार को लक्ष्य किया है, जिसमें 6000 से अधिक छात्रों ने गोपाल सैनी, अर्जुन पुरस्कार विजेता और अध्यक्ष, राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन, अदिति मुताटकर - राष्ट्रमंडल में रजत पदक विजेता जैसे 60 पेशेवर प्रशिक्षित कोचों के तहत नामांकित किया है। खेल और अन्य।खेल प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिनों तक जारी रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फुटबॉल, थ्रोबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेल शामिल थे। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, कार्यक्रम में लड़कियों को प्रशिक्षण देने और बाल संरक्षण मॉड्यूल पर अंतर्दृष्टि साझा करने के सत्र भी शामिल थे। बनो चैंपियन परियोजना और खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, चीफ ऑफ स्टाफ योगेश जैन ने कहा, “खेल उन प्रमुख क्षेत्रों में से एक है जहां एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ...

हर दिन 10 लाख साल के बराबर का समय सोशल मीडिया पर होता है खर्च'

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  इंदौर । ''आज हम ऐसे दौर में रह रहे हैं, जहां सूचनाओं का अंबार है और रोजमर्रा की बातचीत में 'पोस्ट ट्रूथ' जैसे शब्द शामिल हो गए हैं। तकनीक के विकास के साथ ही सूचनाओं का अंबार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। फेक न्यूज अपने आप में एक बड़ा व्यापार बन गई है और डिजिटल मीडिया ने भी इसे प्रभावित किया है। ऐसे में 'मीडिया लिटरेसी' की आवश्यकता और बढ़ जाती है।'' यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा आयोजित 'स्वराज अमृत महोत्सव व्याख्यान' के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली सिंह नरगुंडे, ब्रह्माकुमारीज, इंदौर से बीके अनीता, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन और वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश तिवारी भी मौजूद रहे। मीडिया साक्षरता की आवश्यकता क्यों?' विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जब कोई बात सत्य से परे हो, जब झूठ और सच में कोई अंतर न हो, जब...

इंदौर के नगरीय प्रशासन चुनाव में वोट प्रतिशत कम होने का कारण

चित्र
०  संजय रोकड़े ०  इंदौर में नगरीय प्रशासन के चुनाव में मतदान का प्रतिशत सत्तर से पिछ्त्तर फीसदी तक हासिल करने के लिए तमाम दावे- वादे और जतन किए गये लेकिन इस मामले में सत्तारुढ राजनीतिक दल और इंदौर प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी। शहर का महापौर और पार्षद चुनने वाले इस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के काफी प्रायस किए गये थे लेकिन इन सबके के बावजूद शहर में 60 फीसदी से कम ही मतदान हो पाया। आपको ये जानकर बडी हैरानी होगी कि इस चुनाव में मतदान कम होने के पीछे इंदौर शहर में बसी निमाड़ अंचल की आबादी का नाराज होना भी एक बड़ा कारण है। काबिलेगौर हो कि इंदौर शहर में निमाड़ अंचल के खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और धार जिले से पलायन करके आने वाले सभी जाति और धर्म के लोग यहां बसते है। इन जिलों से सरोकार रखने वाले करीब 6 लाख निमाड़ी शहर में निवासरत है। हालाकि ये लोग ज्यादातर तंग बस्तियों के साथ ही शहर की पाश व बड़ी-बड़ी कालोनियों में निवासरत है। काबिलेगौर हो कि शासन- प्रशासन की मंशा के अनुरुप इस चुनाव में भारी मतदान हो इसके लिए " निमाड़ महासंघ " ने निमाड़ अंचल के लोगों के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदा...

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,- रोटरी क्लब ऑफ विंडसर-रोज़लैंड, ओंटारियो, कैनेडा की सदस्य, जेनिफ़र जोंस पहली महिला हैं, जिन्होंने 1 जुलाई को संगठन के 117 साल पूरे होने के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है। अपने एक साल के कार्यकाल में जोंस उन संगठनों के साथ नए संबंधों और गठबंधन के विकास पर केंद्रित होंगी, जो जनकल्याण के कामों द्वारा परिवर्तन लाने की रोटरी की प्रतिबद्धता साझा करते हैं। वो पूरे विश्व में नेतृत्वकर्ताओं के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने विविधता, समानता, और समावेशन की रोटरी की प्रतिबद्धता को अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल का मुख्य हिस्सा बना लिया है।  जोंस ने कहा, ‘‘विविधता लंबे समय से हमारा मुख्य सिद्धांत है और यह एक दूसरे एवं समुदायों के साथ हमारे व्यवहार का आधार स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूँ कि एक महिला के रूप में मेरे अनुभव और परिदृश्य हमारे संगठन के लिए अवसरों व चुनौतियों को एक अलग दृष्टि प्रदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं सभी पृष्ठभूमियों के नेतृत्वकर्ताओं के लिए समान अवसर उत्पन्न करने मे...