संदेश

जनजातीय युवाओं में कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण उद्यमी परियोजना रांची में शुरू

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  "ग्रामीण उद्यमी एक अनूठी बहु-कौशल परियोजना है, जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम-एनएसडीसी द्वारा वित्त पोषित किया गया है, जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश और झारखंड में 450 जनजातीय विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना है। यह परियोजना छह राज्यों- महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और गुजरात में लागू की जा रही है। इस अवधारणा को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर और आदिवासी सांसदों द्वारा कार्यान्वित किया गया था।" रांची -राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सेवा भारती और युवा विकास सोसाइटी के साथ साझेदारी में जनजातीय समुदायों में उनके समावेशी और सतत विकास के लिए कौशल प्रशिक्षण बढ़ाने के लिए आज ग्रामीण उद्यमी परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस पहल के अंतर्गत, यह प्रयास भारत के युवाओं को बहु-कौशल प्रदान करना और उन्हें आजीविका उपार्जन के लिए सक्षम बनाने के लिए कार्यात्मक कौशल प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदायों को कार्यबल में शामिल करने, उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने और उन्हें अपने संबंधित भौगोलिक क्षेत्र...

रिलायंस के “ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर” को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने “ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर” (GZRRC) द्वारा जामनगर गुजरात में स्थापित किए जा रहे चिड़ियाघर के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति दिनेश महेश्वरी और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा कि “ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर” (GZRRC) एक कानूनी और मान्यता प्राप्त चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर है। हमें इसमें विवाद की कोई वजह नजर नही आती।“ नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने बिना किसी ठोस वजह के और केवल कुछ न्यूज रिपोर्ट के आधार पर याचिका दाखिल कर दी है। याचिकाकर्ता अपने पक्ष में कोई पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत नही कर सके। जनहित याचिका में रिलायंस के “ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर” (GZRRC) पर भारत और विदेशों से जानवरों को लाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। साथ ही इस गैर-लाभकारी संगठन के संचालन और प्रबंधन की जांच के लिए एक एसआईटी की भी मांग कोर्ट के सामने रखी गई थी। जिसे कोर्ट ने पूरी तरह नकार दिया। कोर्ट में ...

राजीव गाँधी ने ऐतिहासिक एवं दूरगामी उपलब्धियां देश के लिये हासिल की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  " राजीव गाँधी ने ऐतिहासिक एवं दूरगामी उपलब्धियां देश के लिये हासिल की, जिनमें से 6 उपलब्धियां जिसमें देश में सूचना क्रांति की बुनियाद रख भारत को विश्व के अग्रणी देशों की पंक्ति में खड़ा करना, पंचायती राज संस्था एवं नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिये एक तिहाई आरक्षण देकर महिलाओं को देश के विकास में भागीदार बनाना, 18 साल के युवाओं को वोट का अधिकार देकर देश के भविष्य निर्माण में भागीदार बनाना" जयपुर,। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी की 78वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई तथा स्व. राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित कांग्रेसजनों ने श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी प्रवक्ता मोहन प्रकाश, राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं विषय विशेषज्ञ प्रो. बी. एम. शर्मा ने स्व. राजीव गाँधी के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा देश के विकास में दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुय...

04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक 22 अगस्त को जयपुर के होटल क्लार्कस् आमेर में आयोजित होगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली  इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, बोर्ड/निगम के अध्यक्षगण व उपाध्यक्षगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसदगण, सांसद प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, वर्तमान/नितर्वमान जिलाध्यक्षगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षगण तथा विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के नितर्वमान प्र...

जयपुर के आराध्य श्री गोविन्ददेव जी की शोभा यात्रा की महाआरती

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जयपुर के आराध्य देव श्री गोविन्द देव जी के मन्दिर से निकाली गई शोभायात्रा की बड़ी चैपड़ पर महाआरती की गई।  महेश शर्मा, अध्यक्ष ने बताया की बोर्ड द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आराध्य श्री गोविन्द देव जी की शोभायात्रा की महाआरती की गई है।  महाआरती में उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, सदस्य सीताराम शर्मा ‘नेहरू’, पं. पुरूषोत्तम भारती, पं. रोशनलाल शर्मा,  राजेन्द्र शर्मा,  संजय त्रिवेदी, आचार्य पुनीत शर्मा, पुजारी संघ के रतनलाल शर्मा, राधेश्याम त्रिवेदी, कमलेश शर्मा एवं जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों के पुजारी तथा विप्र समाज के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वस्त्र की विविध परंपराओं को एक साथ लाने के लिए 'सूत्र संतति' प्रदर्शनी

चित्र
  ० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  संस्कृति मंत्रालय और राष्ट्रीय संग्रहालय ने अभेराज बालडोटा फाउंडेशन के सहयोग से देश में वस्त्र की विविध परंपराओं को एक साथ लाकर एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के जन्म के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कल एक प्रदर्शनी 'सूत्र संतति' का आयोजन किया। प्रदर्शनी 20 सितंबर, 2022 तक नई दिल्ली में जारी रहेगी। संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। ‘सूत्र संतति’ का शाब्दिक अर्थ - ‘सूत की निरंतरता’ है। प्रदर्शनी के शीर्षक के रूप में, यह भारतीय संस्कृति और समाज में चल रहे संवादों का एक रूपक है, जो इसके विकास को आकार देता है और अतीत को भविष्य के साथ जोड़ता है। इस प्रदर्शनी में 75 प्रमुख कारीगरों, शिल्पकारों, डिजाइनरों और कलाकारों के 100 से अधिक वस्त्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं। यह प्रदर्शनी लवीना बालडोटा द्वारा क्यूरेट की गई है। इसमें शिल्प कौशल और पारिस्थितिक संरक्षण को मुख्य विशेषता के तौर पर दर्शाया जा रहा है। हाथ से बुनाई, कढ़ाई, रेसिस्ट-रंगाई, छपाई, पेंटिंग और एप्लिक की प्रक्रियाओं के साथ-साथ सूत और फैब्रिक क...

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ललित कला अकादमी में फोटोग्राफी प्रदर्शनी 28 अगस्त तक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ललित कला अकादमी ने नई दिल्ली में ललित कला अकादमी की दीर्घाओं में "फोटोग्राफी प्रदर्शनी" आयोजित की। प्रख्यात फोटोग्राफर पद्मश्री, रघु राय ने ललित कला अकादेमी की अध्यक्ष श्रीमती उमा नंदूरी की उपस्थिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम स्थल, किले, पहाड़, प्राचीन मंदिर और भारत के विरासत स्थल इस प्रदर्शनी के मूल विषय हैं। फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए देश भर से 423 कलाकारों की कुल 1603 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। उनमें से जूरी ने प्रदर्शनी में दर्शाए जाने के लिए 135 तस्वीरों का चयन किया। ललित कला अकादेमी, पिछले 7 दशकों से पेंटिंग, ग्राफिक, सिरेमिक, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि के क्षेत्र में कला को बढ़ावा दे रही है और कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अकादेमी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों जैसे शिविरों, प्रदर्शनियों, व्याख्यानों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों आदि का आयोजन किया है। इस अवसर पर  रघु राय ने कहा क...