संदेश

सड़कों पर गाय-बैल के दुर्घटना की समस्या के निदान हेतु गौ-अभ्यारण की स्थापना के लिए विचार-विमर्श

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा प्रदेश संस्था जो जमीनी स्तर पर जरूरतमंद लोगों की निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा बने स्वभाव की थीम पर काम करती है जो लगातार 14 वर्षों से जिले एवं अन्य जिले में बाढ़ पीड़ित इलाकों में जैसे धार, भिंड, नक्सलाइट क्षेत्र, बालाघाट बैगा जनजाति क्षेत्र, मंडला तहसील अन्य स्थानों पर कपड़े, जूते चप्पल अन्य आवश्यक सामग्री ,राशन किट, शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार सेवा कार्य करने के लिए अग्रसर है l गत दिवस कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन से कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन शाखा चौरई एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना चौरई के संयुक्त तत्वाधान में गौ अभ्यारण को लेकर अध्यक्ष मोनू पवार की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई।  जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रमुख यमन साहू छिंदवाड़ा मोनू यादव, लालू यादव, चौरई सेना के सभी कार्यकर्ता कपड़ा बैंक से दीपू शर्मा, कमलेश कौलारे, नीरज शर्मा, गोलू मंसूरी, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव, मदन डेहरिया, हरीश महेश्वरी की उपस्थिति सड़कों पर गाय-बैल बैठे रहने से एक्सीडेंट हो जाना आय...

वस्‍त्र निर्माण उद्योग अकेले जयपुर में 5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर  : राजस्‍थान वस्‍त्र और परिधान का सबसे बड़ा विनिर्माता है और राज्‍य का वस्‍त्र निर्माण उद्योग कुल 2,500 करोड़ रुपए का है। भारत में जयपुर एक प्रमुख परिधान निर्माण के केंद्र के रूप में उभरा है। उद्योग के अनुमान के मुताबिक, वर्तमान में 2 लाख मशीने प्रतिदिन 20 लाख पीस बना रही हैं, जिनका मूल्‍य 5 करोड़ रुपए दैनिक है। मौजूदा समय में यह उद्योग अकेले जयपुर में 5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है।भारत वर्तमान में 44 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात करता है जिसमें से 16 अरब डॉलर का निर्यात परिधान और वस्‍त्र से जुड़ा है। बड़ी मात्रा में निर्यात के अलावा ये उद्योग करीब 4.5 करोड़ श्रमिकों को रोजगार देता है और 2029 तक इस उद्योग के 209 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है। हालांकि, परिधान निर्यातक रिबेट ऑफ स्‍टेट एंड सेंट्रल टैक्‍सेस एंड लेवी (RoSCTL) के कारण अपने मार्जिन में हो रहे 15 प्रतिशत नुकसान को लेकर काफी चिंतित हैं। इसके परिणामस्‍वरूप, राजस्थान के परिधान निर्यातकों को भी देश भर के अन्‍य निर्यातकों के समान निर्यात प्रतिस्पर्धा में गिरावट आने की आशंका सता रही है...

भारत में थाईलैंड के रत्नाभूषणों की बढ़ती मांग के मद्देनजर "लेट'स गो टू बैंकॉक" रोड शो आयोजित किया

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  मुंबई  :  डीआईटीपी की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि थाईलैंड का रत्न और आभूषण निर्यात (सोने को छोड़कर) जनवरी से जून 2022 के बीच बढ़कर 3,884.21 मिलियन अमरीकी डालर हो गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 40.96% अधिक है। अमेरिका, हांगकांग और जर्मनी जैसे मुख्य बाजारों में, भारतीय बाजार ने सबसे अधिक निर्यात मूल्य उत्पन्न किया है, और हीरे, रत्न, मोती, आभूषण, सिंथेटिक स्टोन्स, कीमती धातु और अन्य उत्पादों के निर्यात में कुल 149.21% की वृद्धि हुई है।  थाईलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स, डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड प्रोमोशन (डीआईटीपी) ने जेम एंड ज्वेलरी इंस्टिट्यूट ऑफ थाईलैंड (जीआईटी) के प्रतिनिधियों और थाई ट्रेड सेंटर, मुंबई के साथ मिलकर बैंकॉक में 7-11 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाले 67वें बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर (बीजीजेएफ) के लिए "लेट्स गो टू बैंकॉक रोड शो" आयोजित किया।  इस कार्यक्रम के बाद एक विशेष फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें मॉडल्स ने आगंतुकों के सामने थाईलैंड के जेम एंड ज्वैलरी की रेंज प्रदर्शित की। भारत की लैब ग्रोन डायमंड एंड ज्वैलरी...

धर्म के नाम पर जबरन पहनाया जा रहा है नफरती चश्मा

चित्र
0 एस एम इम्तियाज 0 नयी दिल्ली - धर्म के नाम पर जबरन पहनाया जा रहा है नफरती चश्मा। जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए एक शोशा मिल गया है पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करो और नेता चैन से A C कमरे मे और जनता सड़कों पर.... पहले जिंदल, फिर नूपुर शर्मा,इनके आकाओं ने कुछ नहीं कहा साहस और बढ़ाते रहे ..... अब टी राजा इन भाजपाइयों को सिर्फ मुसलमानों को जलील करना और उनके धर्म से खिलवाड़ करने के लिए टारगेट करती है  ....... ताकि हिंदुओं को इस गलतफहमी में बहला फुसला कर खुश रखा जाए .... यह भी उनका चलन बन गया है ताकि कोई महंगाई और बेरोजगारी पर बात ना करे ..... अगर मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो पार्टी से निष्कासित कर दो आजकल यही चल रहा है या जानबूझकर चलाया जा रहा है.... क्योंकि सत्ता में आने से पहले जो पार्टी 2 करोड़ नौकरी दूंगा और महंगाई 0% पर वादा करके आई थी अब यह सब बड़े-बड़े वादे बेलगाम हो गए हैं आपको यकीन नहीं है तो गूगल पर सर्च मार ले सारे वीडियो आपको मिल जाएंगे.... सरकार के हाथ से छूट रहा है सिस्टम का निजाम .....भाजपा के नेता हो रहे हैं बेलगाम। 

समाज को 'फेक' और 'हेट' न्यूज से बचाने की जरुरत: प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गाजियाबाद ।  आईआईएमसी के महानिदेशक के अनुसार जब किसी सुनियोजित अभियान के तहत एक के बाद एक फेक न्यूज हमें भेजी जाती है, तो एक-दो बार अनदेखा करने के बाद हम उन्हें सच मानने लगते हैं और दूसरों को भी फॉरवर्ड कर इस अभियान को सफल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि खबरों को फॉरवर्ड करने का जो फैशन है, उस पर वेरिफिकेशन की संभावना होना जरूरी है। भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने कहा है कि समाज को फेक न्यूज और हेट न्यूज से बचाने की जरुरत है और इसका मूलमंत्र है, 'बुरा मत टाइप करो, बुरा मत लाइक करो और बुरा मत शेयर करो।' उन्होंने कहा कि खबरों और विचारों में मिलावट रोकने के लिए मूल्य आधारित पत्रकारिता की आवश्यकता है। प्रो. द्विवेदी निस्कोर्ट मीडिया कॉलेज, गाजियाबाद और ब्रह्मकुमारी द्वारा 'स्मार्ट मीडिया एवं आध्यात्मिक ज्ञान' विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अदिति सिंघल, ब्रह्मकुमारी के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक बीके सुशांत एवं ब्रह्मकुमारी मोहन नगर, गाजियाबाद केंद्र की प्रभारी बीके लवली भी उपस्थित रही। ...

डॉ. ब्लॉसम कोचर ने लोगों की त्वचा से जुड़े इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन को पेश किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ००  कोलकाता : देश की अग्रणी अरोमाथेरेपिस्ट और ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की चेयरपर्सन डॉ. ब्लॉसम कोचर ने हाल में अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान इस शहर के लोगों के वेलनेस के लिए अरोमाथेरेपी की सफलता के बारे में बताया। डॉ. कोचर ने अपने कोलकाता दौरे के दौरान कोलकाता और आसपास के इलाकों में रहनेवाले लगभग 250 से ज्यादा हेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट के लिए एक सेमिनार आयोजित किया। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. कोचर ने अपनी अरोमाथेरेपी से जुड़े हेयर एंड ब्यूटी प्रोडक्ट, ब्लोसम कोचर अरोमा मैजिक और टोटल ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल और इससे मिलनेवाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. कोचर ने कहा, “इस महामारी से हमारी सेहत की स्वस्थता और इसकी उपयोगिता सामने आई है। लगभग चार दशकों से मैं अरोमाथेरेपी का उपयोग कर रही हूं। इसके इस्तेमाल से न केवल समग्र शारीरिक सुंदरता बढ़ती है, बल्कि सेहत भी अच्छा रहता है। हमने हाल ही में सिरदर्द, सर्दी, शरीर में दर्द आदि जैसी रोजमर्रा की शारीरिक बीमारियों को दूर करने के लिए उपचारात्मक तेलों का एक सेट पेश किया है, जिसके इस्ते...

राजस्थान से आमजन की भागीदारी बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने हेतु जन जागरण अभियान

चित्र
0 संवाददाता द्वारा ०  " 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल रैली को सफल बनाने एवं प्रदेश से अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 25 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में जिला कमेटियां विस्तारित बैठक आयोजित कर जिले के सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने हेतु चर्चा करेंगे तथा लोगों को दिल्ली जाने व रैली में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिये जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी " जयपुर । देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर के होटल क्लाकर््स् आमेर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, बोर्ड/निगम के अध्यक्षगण व उपाध्यक्षगण, विधायकगण, विध...