संदेश

राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करना जन प्रभुत्व और सशक्तिकरण का उदाहरण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - कर्तव्य पथ बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नई सुख-सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल होंगे। इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी पैनल और रात्रि के समय जलने वाली आधुनिक लाइटों से लोगों को बेहतर अनुभव होगा। इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, भारी वर्षा के कारण एकत्र जल का प्रबंधन, उपयोग किए गए पानी का पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन और ऊर्जा कुशल प्रकाश व्यवस्था जैसी अनेक दीर्घकालिक सुविधाएँ शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितंबर को 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे। सत्ता के प्रतीक तत्कालीन राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करना जन प्रभुत्व और सशक्तिकरण का एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। यह कदम प्रधानमंत्री के 'पंच प्राण' में से एक की तर्ज पर है यानी 'औपनिवेशिक मानसिकता का कोई भी निशान मिटाएं।' वर्षों स...

PM Modi नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - आज नेताजी की जिस भव्‍य प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है, उसे 280 मीट्रिक टन वजन वाले विशाल ग्रेनाइट पत्‍थर पर उकेरा गया है। 26000 घंटे के अथक कलात्‍मक प्रयासों से इस अखंड ग्रेनाइट को तराश कर 65 मिट्रिक टन वजन की इस प्रतिमा को तैयार किया गया है। इस प्रतिमा को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक औजारों का उपयोग करके पूरी तरह हाथों से बनाया गया है। श्री अरुण योगीराज के नेतृत्‍व में मूर्तिकारों के एक दल ने यह प्रतिमा तैयार की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 8 सितम्‍बर को इंडिया गेट के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। काले रंग के ग्रेनाइट पत्‍थर से निर्मित 28 फुट ऊंची यह प्रतिमा इंडिया गेट के समीप एक छतरी के नीचे स्‍थापित की जाएगी। प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जिस प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं, उसे उसी जगह स्‍थापित किया जा रहा है, जहां इस साल के प्रारंभ में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर उन्‍होंने नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था। इस होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर किया गया...

जयपुर : जेकेके के अलंकार म्यूजियम में मिस्र हुआ साकार

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर . राजस्थानवासियों के लिए मिस्र की सभ्यता से रूबरू होने का अनोखा अवसर। एशिया महाद्वीप में पहली बार जयपुर के जवाहर कला केंद्र के अलंकार म्यूजियम में 7 अक्टूबर तक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जवाहर कला केंद्र, बीकानेर की धोरा इन्टरनेशनल आर्टिस्ट सोसायटी व मिस्र की संस्था फेहरोज लैंड की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में मिस्र के प्रसिद्ध शासक तूतनखामुन के 3500 साल पुराने मकबरे में दफनायी गयी वस्तुओं की लगभग 250 प्रतिकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदेश के कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान जेकेके की अति. महानिदेशक अनुराधा गोगिया, क्यूरेटर अहमद लतीफ उस्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि यह अद्वितीय प्रदर्शनी है, जिसमें मिस्र की बेजोड़ कला देखने को मिली है। इस तरह के प्रयास से भारत के साथ विदेशों की संस्कृति साझा होगी। ऐसे आयोजनों से वैश्विक सद्भावना को बढ़ावा मिलेगा। प्रदर्शनी के भारतीय संयोजक चित्रकार मनीष शर्मा ने बताय...

गढ़वाल हितैषिणी सभा का शिष्टमंडल मनवर सिंह रावत से मिला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा का एक शिष्टमंडल मुरारी लाल खंडूड़ी (संगठन सचिव) की अध्यक्षता में मनवर सिंह रावत  वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व उपाध्यक्ष (गढ़वाली, कुमाउँनी, जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार) से भेंट की व शताब्दी वर्ष का शुभांकर लगा कर उनका अभिवादन किया तथा मनवर सिंह रावत को वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान के आयोजन अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को भव्यता एवं सार्थकता प्रदान करने का निवेदन किया,  जिसे आपने सहर्ष स्वीकृती प्रदान की और अपने समाज के युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु आने का समय भी अवगत कराया। सभा एवं समाजहित के कई जरूरी कार्ययोजनाओं के बारे में भी चर्चा हुई, जिसमें आपने हमारा मार्गदर्शन किया। इस शिष्टमंडल में गढ़वाल हितैषिणी सभा के कार्यकारिणी सदस्य रूप चंद बरौली एवं विकास चमोली  शामिल रहे।

विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) के ट्रैवल पार्टनर

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली , विस्तारा और इंडिगो भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) के साथ शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में 1 से 9 अक्टूबर तक होने वाली डीआईसीसी टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यात्रा भागीदार के रूप में शामिल हुए हैं। यात्रा भागीदारों के रूप में, विस्तारा और इंडिगो आईडीसीए के खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी टीमों को दुबई के लिए रवाना करेंगे। दोनों एयरलाइंस टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए एक नेक काम के लिए एक साथ आई हैं। साझेदारी के बारे में बोलते हुए, रोमा बलवानी, सीईओ इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा, “क्रिकेट भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है और इसे देश भर से समर्थन प्राप्त है। हम कामना करते हैं कि आने वाले समय में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम को भी लोगों का ऐसा ही समर्थन और प्यार मिले। विस्तारा और इंडिगो, दोनों प्रतिष्ठित निजी एयरलाइंस आईडीसीए को अपना समर्थन दे रही हैं, यह इस बात का प्रमाण है कि भारतीय बधिर क्रिकेट टीम भारत में मान्यता प्राप्त कर रही है। हम विस्तारा और इंडिगो के लिए रोमांचित और आभारी हैं जो आगामी...

जयपुर में 17 प्रदेशों के प्रतिनिधियो ने प्रभावी शिक्षा प्रणाली तथा नई शिक्षा नीति पर मंथन किया

चित्र
० इरफान राही ०  जयपुर -  राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब स्थित ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के तत्वाधान में दो दिवसीय ऑल इंडिया एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस के उदघाटन के अवसर पर ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उप कुलपति मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविध्यालय हैदराबाद, ख़्वाजा शाहिद, राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर फुरकान कमर, राज्यसभा सांसद फ़ौजिया खान, राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ए ए खान नवाब दुर्रु मियां और MES राजस्थान के अध्यक्ष एवं कॉन्फ़्रेन्स के संयोजक डॉ आज़म बेग ने संबोधित किया। इस अवसर पर वक्ताओ ने नई शिक्षा नीति 2020 ,अल्पसंख्यक शिक्षा, संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए अल्पसंख्यको के लिए शिक्षा की संभावनाओ और चुनोतियों के विषय पर प्रकाश डाला। ख्वाजा शाहिद ने 12वी आल इंडिया कॉन्फ्रेंस के जयपुर में आयोजन किए जाने की महत्ता को बताते हुए कहा की ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट, प्रत्येक वर्ग के हर सदस्य विशेष रूप से कमजोर और शिक्षा से वंचित समु...

रिलायंस 30.2 करोड़ डॉलर में सोलर कंपनी - सेंसहॉक का अधिग्रहण करेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ("आरआईएल") 32 मिलियन डालर में सेंसहॉक इंक ("सेंसहॉक") का अधिग्राहण करेगी। इस अधिग्रहण के साथ ही सोलर एनर्जी के क्षेत्र में रिलायंस की स्थिती और मजबूत होने की उम्मीद है। सेंसहॉक एक सोलर डिजिटाइज़ेशन प्लेटफ़ॉर्म (SDP) है। जो सोलर एनर्जी के क्षेत्र में एंड टू एंड मैनेजमेंट ऑफर करता है। 2018 में कैलिफ़ोर्निया में स्थापित सेंसहॉक, सौर ऊर्जा उद्योग के लिए सॉफ़्टवेयर-आधारित प्रबंधन टूल का डेवलपर है। सेंसहॉक कंपनियों को प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और सौर परियोजनाओं की योजना से लेकर उत्पादन तक व्यवस्था बनाने में मदद करता है। सेंसहॉक ने 15 देशों में फैले अपने 140 से अधिक ग्राहकों को उनकी करीब 600 साइटों पर एंड टू एंड सॉल्युशन दिए हैं। अधिग्रहण के बारे में बोलते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री मुकेश डी अंबानी ने कहा, “हम अपने परिवार में सेंसहॉक का स्वागत करते हैं। रिलायंस, ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है और 2030 तक 100 GW सौर ऊर्जा बनाने में मदद करने...