रूटीन चेकउप कैंप के द्वारा डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास
० योगेश भट्ट ० ग़ाज़ियाबाद । रेहाना परवीन ने अपने आगे के सम्बोधन में कहा हमारे समाज में किसी भी बीमारी की जांच को बीमारी से पहले जाँच करना ठीक नहीं बल्कि उसे मज़ाक में टाल देते हैं। हमें मिलकर इस मानसिकता को बदलना है। रेहाना परवीन ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के डॉक्टर सना, डॉक्टर फैज़ खान, डॉक्टर दानिश और जनसभा संसद के सदस्य फिरोज खान, मोहम्मद शौकीन, जावेद न्याजी, अब्दुल खलील, श्मोहम्मद अयाज, मोहम्मद शकील, इत्यादि को धन्यवाद दिया। किसी अनजान भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने की राष्ट्रव्यापी मुहिम गुलाबी आंदोलन और शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 90, 82 और 34 के सदस्यों ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप शहीद नगर जनसभा संसद में लगाया। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोगों ने चेकअप कराया इस अवसर पर निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के अध्यक्ष आशु मलिक ने बताया निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के द्वारा हम डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। निशुल्क डायबिटीज रूट...