नीट-यूजी 2022 में हासिल किया मुकाम; एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया चौथी रैंक।
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा नीट-यूजी 2022 का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित हुआ और इस परिवार में उल्लास और खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दंपति के दो बेटे मुकेश राठौड़ और पंकज राठौड़, दोनों ही एससी कैटेगरी के तहत नीट-यूजी 2022 की परीक्षा में अपना परचम फहराने में कामयाब हुए। पिता को विश्वास था कि अच्छे दिन नहीं, अच्छा जमाना आएगा। उत्कर्ष नीट जेईई क्लासेस में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे दो भाइयों मुकेश राठौड़ और पंकज राठौड़ द्वारा नीट-यूजी 2022 के फाइनल परीक्षा परिणाम में एक साथ सफलता हासिल करने और मुकेश राठौड़ द्वारा 720 में से 690 अंक प्राप्त कर एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल किए जाने से उनके परिवार के साथ-साथ संस्थान भी उत्साहित है। इसी को ध्यान में रखकर उत्कर्ष ने समस्त विद्यार्थी वर्ग को इस सफलता से प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों भाइयों के संघर्ष की कहानी को सबके सामने रखने का निर्णय लिया और संस्था निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत सहित उत्कर्ष नीट जेईई क्लासेस के प्रमुख दिनेश वैष्णव और कुमार गौरव ने पूरे परिवार से बात की और जानी उनके संघर्ष की