संदेश

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख "दादा साहेब फाल्के" पुरूस्कार से सम्मानित

चित्र
० आरिफ जमाल ०  नयी दिल्ली - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 68वें फिल्म समारोह में विभिन्न श्रेणियों के तहत वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी प्रदान किया गया। राष्ट्रपति ने दादा साहेब फाल्के पुरूस्कार की विजेता आशा पारेख को सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि उनका यह पुरस्कार महिला सशक्तिकरण को मान्यता प्रदान करता है। राष्ट्रपति ने कहा कि सभी कला रूपों में फिल्मों का प्रभाव सबसे व्यापक होता है और फिल्में न केवल एक उद्योग हैं बल्कि हमारी मूल्य प्रणाली की कलात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम भी हैं।  सिनेमा राष्ट्र निर्माण का भी एक प्रभावी उपकरण है। 68वें फिल्म समारोह में विभिन्न श्रेणियों के तहत वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी प्रदान किया गया। समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा, जूरी के अध्यक...

2022 में प्रकाशन विभाग ने उत्कृष्टता के लिए नौ पुरस्कार जीते

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - डीपीडी ने 'बैलेंसिंग द विजडम ट्री' के लिए जनरल और ट्रेड बुक्स (अंग्रेजी), 'भारत विभाजन की कहानी' के लिए जनरल और ट्रेड बुक्स (हिंदी), 'कोर्ट्स ऑफ इंडिया (मराठी) के लिए आर्ट एंड कॉफी टेबल बुक्स (क्षेत्रीय भाषा), 'इंडिया 2022' के लिए संदर्भ पुस्तकें (अंग्रेजी), 'कोविड-19: वैश्विक महामारी' के लिए वैज्ञानिक/तकनीकी/चिकित्सा पुस्तकें (हिंदी) और 'कुरुक्षेत्र' के लिए पत्रिकाएं और घरेलु पत्रिकाएं (हिंदी) की श्रेणियों में छह प्रथम पुरस्कार जीते। 'लोकतंत्र के स्वर' के लिए जनरल और ट्रेड पुस्तकें (हिंदी) की श्रेणी में एक द्वितीय पुरस्कार और 'पिनुशी' के लिए बाल पुस्तकें (सामान्य रुचि) (0-10 वर्ष) (हिंदी) और 'अजकल (उर्दू)' के लिए पत्रिकाओं और घरेलू पत्रिकाओं (क्षेत्रीय भाषाओं) की श्रेणियों में प्रभाग को दो तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।  भारतीय प्रकाशकों के शीर्ष निकाय, द फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) के 42वें वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम का आज नई दिल्ली में आयोजन किया गया। पुस्तक ...

गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 गेम चेंजर साबित होगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  गुजरात - गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 गेम चेंजर साबित होगी और भारत के दो व्यापारिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। इससे गुजरात के कारोबारियों को अहमदाबाद से गांधीनगर आने जाने के दौरान हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं प्राप्त होगी और उन्हें हवाई जहाज के महंगे किराए का भार भी नहीं उठाना होगा। गांधीनगर से मुंबई तक वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 से एक तरफ की यात्रा में लगभग 6-7 घंटे का समय लगने का अनुमान है। वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 कई बेहतरीन और विमान यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करता है। यह उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर-रोधी प्रणाली-कवच शामिल है। वंदे भारत 2.0 अधिक उन्नत और बेहतर सुविधाओं से लैस है। केवल 52 सेकंड में इसकी गति 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी और इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। 430 टन के पिछले वर्जन की तुलना में इस उन्नत वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन होगा। इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी होगी। यात्रियों के लिए सूचना एवं मनोरंजन के लिए प्रत्ये...

शक्ति अराधना के लिए नवरात्र अनुष्ठान

चित्र
० सुरेखा शर्मा लेखिका / समीक्षक ०  देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतो अखिलस्य प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य।  भारतवर्ष को धर्म प्रधान देश होने के साथ-साथ त्योहारों का देश भी कहें तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी । हर मास कोई न कोई पर्व- त्योहार मनाया जाता है । ये त्योहार जनमानस में नई स्फूर्ति व उमंग का संचार करते हैं । हम यह भी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव तीव्र गति से पड़ता जा रहा है, फिर भी जन साधारण अपनी प्राचीन गौरवमयी संस्कृति में आस्था रखता है । अभी भारतीय संस्कृति के बीज नष्ट नहीं हुए हैं।इसलिए हमारे जीवन में व्रत-उपवास, तीज त्योहार, पूजा-पाठ विशेष महत्व रखते हैं। विशेषत: हिन्दू धर्म में तो व्रत -अनुष्ठानों का विशेष स्थान है और नवरात्र अनुष्ठान भी नौ दिनों के व्रत से सम्पन्न होता है। प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिन नवरात्र कहलाते हैं।ये वर्ष में दो बार आते हैं ।एक चैत्र मास में दूसरे आश्विन मास में जिन्हें हम 'शारदीय नवरात्र' भी कहते हैं। गृहस्थों के लिए दोनों नवरात्रों में पूजन करने से उनका शारीरिक, मानसिक ,...

पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I द्वारा हिन्‍दी पखवाडा समापन समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद - उत्‍तरी क्षेत्र पारेषण प्रणाली -। ,क्षेत्रीय मुख्‍यालय ,फरीदाबाद कार्यालय में हिन्‍दी पखवाडा समापन, 2022 के दौरान क्षेत्रीय क्षेत्रीय प्रमुख, श्री ए0 के0 मिश्रा कार्यपालक निदेशक एवं सुश्री प्रत्‍यक्षा, मुख्‍य महाप्रबंधक, वित्‍त सहित अन्य वरिष्‍ठ अधिकारियों , कार्मिकों की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर हिन्‍दी पखवाडा 2022 के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में विजेता कार्मिकों को कार्यपालक निदेशक द्वारा पुरस्‍कृत कर सम्‍मानित किया गया । इस अवसर पर अरूण कुमार सिन्‍हा अधिकारी (राजभाषा) द्वारा संकलित राजभाषा सहायिका का कार्यपालक निदेशक ,उ0क्षे0-1 व उपस्थित वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया ।  ए0 के0 मिश्रा , कार्यपालक निदेशक ने इस अवसर पर सभी कार्मिकों को शुभकामायें देते हुए हिंदी के प्रचार-प्रसार में उत्तरी क्षेत्र-I ,पावरग्रिड द्वारा किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने हिंदी पखवाड़े के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की एवं समस्त कार्मिकों से अपना कार्यालयीन कार्य नई तकनीकों ...

Delhi Dwarka Sec 7 पार्क मच्छर और डेंगू का खतरा { Qutub Mail }

चित्र

दिल्ली के कर्तव्‍यपथ पर 30 सितम्‍बर से 2 अक्टूबर तक ‘’पोषण उत्‍सव’’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ० नयी दिल्ली - "पोषण उत्सव" का उद्घाटन 30 सितम्‍बर, 2022 को कर्तव्यपथ पर शाम 6:00 बजे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद कलाकार शान की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में आमंत्रित होने वालों में आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों के साथ-साथ दिल्ली की बाल देखदेख संस्‍थाओं के बच्‍चे शामिल होंगे। यह "पोषण उत्सव" अच्छे पोषण के महत्व को प्रचारित करने के उद्देश्य से महीने भर चले पोषण माह का उपयुक्त समापन होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 30 सितम्‍बर से 2 अक्टूबर 2022 तक "पोषण उत्सव" का आयोजन कर रहा है। "पोषण उत्सव" देश में मौजूद कुपोषण की चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष रूप से छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए सही पोषण के महत्व के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को महत्वपूर्ण संदेश देने और आयु के अनुकूल स्वास्थ्य की अच्‍छी प्रद्धतियों से उन्हें अवगत कराने हेतु प्रचार के एक मंच के रूप में कार्य करेगा। अच्छे पोषण के मूलभूत संदेश के साथ ...