संदेश

आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर को "हर घर हर दिन आयुर्वेद" के साथ मनाया जाएगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   पणजी -'आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ' कार्यक्रम का मुख्य विषय जीवन की यात्रा के लिए बहुत सार्थक है। आयुर्वेद न केवल किसी के स्वास्थ्य को बनाए रखने पर केंद्रित है, बल्कि धरती माता की देखभाल करने की एक समग्र प्रणाली भी है। जब चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों की बात आती है तो भारत विश्व स्तर पर अग्रणी है। उ भारत सरकार के प्रयासों की बदौलत पिछले 8 वर्षों में आयुष क्षेत्र के बाजार का कारोबार 3 बिलियन अमरीकी डालर से बढ़कर 18 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक हो गयाकेंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पणजी में 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी) और आरोग्य एक्सपो के लिए कर्टन रेजर का उद्घाटन किया। यह आयोजन 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक गोवा में होगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा समर्थित चार-दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 5000 आयुर्वेद हितधारकों-उद्योग जगत के दिग्गजों, चिकित्सकों, पारंपरिक चिकित्सकों, शिक्षाविदों, छात्रों, दवा निर्माताओं, औषधीय पौधों के उत्पादकों के साथ-साथ विश्व भर के मार्केटिंग रणनीतिकार भाग लेंगे।सोनोवाल ने कहा कि आयुष...

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने उत्सबे उज्जीवन के तहत टॉलीगंज शाखा में परिचालन शुरू किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता :  सुश्री अलोकानंदा रॉय (अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशंसित कलाकार और सामाजिक पहलकर्ता), अर्जुन दत्ता (सामाजिक पहलकार्ता) और असित बरन चौधरी (मशहूर शतरंज मध्यस्थ खिलाड़ी) ने दीप प्रज्वलित कर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की टॉलीगंज शाखा का उद्घाटन किया।  देश के लोगों के विश्वास पर तेजी से खारा उतरनेवाला उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड देश के प्रमुख लघु वित्त बैंकों में से बन गया है। वर्तमान में 24 राज्यों में अपनी 590 शाखाओं और 16,000+ कर्मचारियों के माध्यम से यह 69+ लाख ग्राहकों की सेवा कर उनके विश्वास पर खरा उतर रहा है। उज्जीवन पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में 5 लाख से अधिक ग्राहकों को अपनी 84 शाखाओं के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस मौके पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सितंबर 2022 में बैंक का एक सकारात्मक तिमाही रिजल्ट रहा है, जिसमें बैंक ने सूक्ष्म, किफायती आवास और व्यक्तिगत क्रेडिट द्वारा सहायता प्राप्त सकल ऋण पुस्तिका में 44% की वृद्धि दर्ज की है। इस तिमाही में संवितरण 56 प्रतिशत सालाना बढ़कर 4,867 करोड़ रुपये हो गया। जमा...

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक जयदीप दत्ता रॉय का जयपुर दौरा

चित्र
   ०आशा पटेल ०  जयपुर = राजस्थान कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित टाउन हॉल मीटिंग में बैंक के 500 से अधिक स्टाफ सदस्यों को आपने संबोधित कर वर्क लाइफ बैलेंस को मैनेज करते हुए उत्साहपूर्वक कार्य करने हेतु सुझाव दिए। दत्ता ने बैंक के नवीनतम तकनीकी उत्पादों का प्रयोग करते हुए सभी कार्मिकों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु अभिप्रेरित किया और स्टाफ़ सदस्यों से संवाद भी किया। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक जयदीप दत्ता रॉय जयपुर दौरे पर रहे । इस दौरान आपने बैंक के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । सर्वप्रथम आपने अंचल के स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर बैंक के विभिन्न व्यावसायिक मानदंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अंचल के 150 से अधिक स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया । तत्पश्चात अंचल व्यवसाय समिति की बैठक में भाग लेकर जयपुर अंचल के सभी क्षेत्रों के कार्यनिष्पादन की समीक्षा कर व्यवसाय वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।  मीटिंग के दौरान दत्ता ने जयपुर शहर की शाखाओं से जुड़े ग्राहकों की सक...

पेटीएम · भारत के छोटे शहरों और कस्‍बों में कार्ड मशीनें लगाएगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -पेटीएम· भारत के छोटे शहरों और कस्‍बों में कार्ड मशीनें लगाएगी  · भुगतान के कई विकल्‍पों के लिये एक संपूर्ण समाधान मिलेगा, जैसे यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग, इंटरनेशनल कार्ड्स, पेटीएम पोस्‍टपेड, पेटीएम वालेट और ईएमआई वन97 कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) जोकि भारत की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी और क्‍यूआर तथा मोबाइल पेमेंट्स की पहल करने वाले ब्राण्‍ड पेटीएम की मालिक है, ने आज जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के तहत कार्ड मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे देश के व्‍यापारियों के बीच डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। इस साझेदारी के साथ पेटीएम और जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति को आगे बढ़ाएंगे। कंपनी की कार्ड मशीनें आसान भुगतान के लिये एक बेहतरीन समाधान रही हैं, जिन्‍होंने उसके मर्चेंट पार्टनर्स को यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग, इंटरनेशनल कार्ड्स, पेटीएम पोस्‍टपेड, पेटीएम वालेट और ईएमआई के माध्‍यम से भुगतान स्‍वीकार करने के लिये कई भाषाओं में सहयोग दिया है। यह उपक...

रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  रेल कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दशहरा/पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। इस वर्ष भी लगभग 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जा चुका है। रेल कर्मचारी को 78 दिनों के लिए दी जाने वाली अधिकतम राशि 17,951 रुपये है। उपरोक्त राशि का भुगतान विभिन्न श्रेणियों में किया गया है। जैसे कि- ट्रैक मेंटेनर, ड्राइवर और गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, कंट्रोलर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी' का स्टाफ। रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान का वित्तीय खर्च 1832.09 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। पीएलबी के भुगतान का उपरोक्त निर्णय कोविड-19 के बाद की चुनौतियों के कारण उपजी प्रतिकूल वित्तीय स्थिति के बावजूद लिया गया है। भुगतान किए गए पीएलबी दिनों की वास्तविक संख्या, तय फॉर्मूले के आधार पर निकाले गए दिनों से ज्यादा है। पीएलबी का भुगतान रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने के लिए रेल कर्मचारियों को प्रेरित कर...

कृषि को उन्नत खेती में बदलने की जरूरत - तोमर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०    नयी दिल्ली - देश में छोटे किसानों की संख्या अधिक है, जिनके पास छोटा रकवा है व निवेश के लिए राशि नहीं है, ऐसे किसानों के लिए केंद्र सरकार 10 हजार नए एफपीओ बना रही हैं, जिनके लिए 6,865 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और छोटे-छोटे किसानों को जोड़ा जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि किसान समूह में खेती करें, जिससे आदान की लागत कम आए, उत्पादन गुणवत्ता को सुधारा जा सके, छोटे किसान महंगी फसलों की ओर जा सकें व अपनी शर्तों पर उपज मूल्य प्राप्त कर सकें। एफपीओ उत्पादों की प्रोसेसिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए बिना गारंटी के दो करोड़ रु. तक के लोन की व्यवस्था सरकार ने की है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि क्षेत्र हमारे देश की रीढ़ है और हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं कृषि की अर्थव्यवस्था में इतनी ताकत है कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश आसानी से पार पा सकता है। कोविड महामारी के दौरान भारतीय कृषि क्षेत्र ने यह करके दिखाया है। देश के 80 करोड़ लोगों को भारत सरकार ने खाद्यान्न सुरक्षा प्रदान की, साथ ही मित्र देशों की मदद भी की। आ...

80 कली का घाघरा, कुर्ती-कांचली और आभूषण पहनी महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  150 कलाकारों ने बांधा समां, लोकरंग में जोश की झलक।  80 कली का घाघरा, कुर्ती-कांचली और आभूषण पहनी महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य - लोकरंग महोत्सव का तीसरा दिन जयपुर -देश के विभिन्न क्षेत्रों की लोक संस्कृति की झलक, उत्साह और जोश जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित लोकरंग महोत्सव के तीसरे दिन कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। मध्यवर्ती और शिल्पग्राम दोनों में लगभग 150 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। शिल्पग्राम में लगा राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हस्तशिल्प उत्पादों की स्टाॅल्स, विभिन्न राज्यों के व्यंजन चखने का मौका और मनोरंजक गतिविधियां आगंतुकों को सभी एक ही जगह मिल रहे हैं। ढलती शाम के साथ ही लोगों ने यहां अलगोजा वादन, तेराताली और हेला ख्याल प्रस्तुति का आनंद लिया। तमिलनाडु के थपट्टम लोक नृत्य के साथ शुरुआत हुई तो मध्यवर्ती मानो जवाहर कला केंद्र का ऊर्जा केंद्र बन गया हो। इसके बाद बीन, भपंग जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन गूंज उठी। मधुर धुन और ढोलक की थाप के साथ पुरुष कलाकारों ने घुंघुरू बांधकर जिस बेफिक्री से नृत्य किया...