संदेश

Jaipur देशभर के युवाओं ने एकता सद्भावना जुलूस निकाला

चित्र

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी तथा देश के प्रथम गृह मंत्री स्व. सरदार पटेल की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि तथा देश के प्रथम गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जगदीश प्रसाद शर्मा ने भजन व गीता पाठ प्रस्तुत किए। फादर दीपक बेरिस्टो ने बाइबिल का पाठ किया। कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतें पढ़ी औरसरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरुग्रन्थ साहिब का पाठ किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राज्य सरकार के मंत्री डॉ. महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वा, सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा, जसवंत गुर्जर, देशराज मीणा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, महेन्द्र सिंह खेड़ी, गजेन्द्रसिंह खांखला, प्रवक्ता आर. सी. चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा, चेयरमेन मुमताज मसीह, डॉ. अर्चना शर्मा, महेश शर्मा, पूर्व सांसद अश्कअली टाक,

समय पर हॉस्पिटल पहुॅचने से 90 % से अधिक स्ट्रोक के मरीजों का हो सकता है सफल उपचार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में डॉक्टर्स ने बताये स्ट्रोंक से बचने के उपाय व सावधानियॉ । जयपुर के 300 से अधिक गणमान्य जनों ने लिया भाग । विश्व स्ट्रोंक दिवस के उपलक्ष में रविवार को मणिपाल हॉस्प्टिल द्वारा जयपुर डिग्गी पैलेस में आयोजित समारोह में डाक्टर्स ने बताया की स्ट्रोक कोई ऐसी बिमारी नहीं है जो की लाईलाज हो इसका सफल ईलाज संभव हैं। समय पर अस्पताल पहुचने पर इसका पूर्ण रुप से उपचार हो सकता है। इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्रवण चौधरी व डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया की स्ट्रोक होते ही उसको पहचान कर तुरंत हॉस्पिटल में ले जाना चाहिये जिससे मरीज को विकलांगता से बचाया जा सकता है। शुरुवाती 4 से 5 घंटे का समय बहुत महत्वपूर्ण है।स्ट्रोक के अन्य उपचारों के बारे में बात करते हुये न्यूरोसर्जन डॉ. शंकर बंसदानी व डॉ. गौरव कूलवाल ने बताया की आजकल आधुनिक तकनीकों के द्वारा ऑपरेषन करके भी स्ट्रोंक का उपचार सफलतापूर्वक किया जाता है। इस कारण आमजन को किसी प्रकार के झांड फंूक में विष्वास नहीं करके मरीज को विष्वस्तरीय तकनीक व अनुभवी टीम से युक्त

जयपुर चौपाटी की पहली वर्षगांठ 5 नवम्बर को चौपाटी के दुकानदार फूड आइटम्स पर देंगे 20 प्रतिशत की छूट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा फैमिली गेदरिंग के डेस्टिनेशन के रूप में प्रतापनगर एवं मानसरोवर में विकसित जयपुर चौपाटी आगामी 5 नवम्बर को अपनी स्थापना की पहली वर्षगांठ सफलतापूर्वक मनाने जा रही है। आवासन आयुक्त पवन अरोडा की पहल पर विकसित इन दोनों चौपाटियों ने बीते एक साल में जयपुरवासियों के साथ ही पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है। आवासन आयुक्त की पहल पर ही जयपुर चौपाटी के दुकानदारों ने अपने स्थापना दिवस 5 नवम्बर को आगन्तुकों के लिये खाने-पीने के व्यंजनों पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट देने का निर्णय किया है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दोनों चौपाटियों में दुकानदारों द्वारा आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी। दुकानदारों ने अपने स्थापना दिवस 5 नवम्बर को आगन्तुकों के लिये खाने-पीने के व्यंजनों पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट देने का निर्णय किया है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दोनों चौपाटियों में दुकानदारों द्वारा आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह दोनों चौपाटियां अपनी स्थापना के बाद से ही जयपुरवासियों के लिये प्रमुख आकर्षण का केन

गौपाष्ठमी पर श्री पिंजरापोल गौशाला में होगा राज्यस्तरीय गौ-मेले का आय

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंजरापोल गोशाला गोपाष्ठमी महोत्सव समिति के सौजन्य से आज एक नवंबर को गौपाष्ठमी के अवसर पर राज्यस्तरीय गौ-मेले का आयोजन श्रीपिंजरापोल गौशाला परिसर में किया जाएगा। इस दौरान भव्य भक्ति संगीत संध्या का आयोजन भी होगा। एक प्रेस वार्ता के दौरान गौशाला समिति के अध्यक्ष नारायणमल अग्रवाल ने बताया कि इस दिन विभिन्न स्टॉल्स के जरिए गौभक्तों को गो-उत्पाद उपलब्ध करवाये जाएंगे। सांस्कृतिक संध्या के भक्तिमय वातावरण में गौ-सेवा और संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण मसले पर सार्थक चर्चा की जाएगी। पिंजरापोल गौशाला को आर्थिक रूप से सुदढ करने की दिशा में गौशाला समिति की ओर से प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा करते हुए नारायणमल अग्रवाल ने कहा कि निकट भविष्य में एक और गोबर गैस प्लांट स्थापित किया जाएगा। गौमूत्र का अधिकाधिक उपयोग हो इसके लिए उसे रिफाइंड करने का संयत्र भी लगाया जाएगा, ताकि उसका उपयोग विभिन्न प्रकार की औषधियों में किया जा सके।गौशाला के महामंत्री शिवरतन चितलांगिया ने बताया कि गोपाष्ठमी के दिन श्रीगोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी एवं मानस गोस्वामी द्धारा श्रीगोविंददेवजी मंदिर म

देशभर के विभिन्न राज्यों से एकत्रित हुए युवाओं ने एकता सद्भावना जुलूस निकाला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  देशभर के विभिन्न राज्यों से एकत्रित हुए युवाओं ने एकता सद्भावना जुलूस निकालकर सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी और एकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर अलग - अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां भी देखने को मिली।  इंडोनेशिया के गांधीवादी उडीयाना बोले “भारत के नौजवान अर्जुन से प्रेरणा लेकर सीखे नेतृत्व करना और अनुशासित होना। इस अवसर पर जाहिदा शबनम ने बताया कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल के जयंती पर गांधीवादी डॉ. एस एन सुब्बाराव की याद में राजस्थान राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, जयपुर में चल रहे एकता सद्भावना शिविर में 27 राज्यों से आए लगभग 500 से अधिक युवाओं ने एकता एवं सद्भावना रैली निकाली।   रैली ओटीएस सर्कल से शुरू होकर इंद्रा सर्किल पर खत्म हुई। इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सचिव रण सिंह परमार, मधु भाई, रामदयाल सेन, हनुमान शर्मा, जाहिदा शबनम , मनीष शर्मा, संजय कुमार, हरी विश्वास, राजेन्द्र सिंह, सवाई सिंह, कुछ विधायक, और राज्य सरकार के मंत्री महेश जोशी आदि अनेक गण मान्य नागरिक शामिल थे।

बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर अंचल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -राजस्थान अंचल के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक के के चौधरी ने जयपुर में आयोजित सतर्कता संबंधी कार्यक्रम में अंचल के समस्त स्टाफ़ सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति , उप राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेशों को सुधांशु शेखर खमारी, उप अंचल प्रमुख ,  संतोष कुमार बंसल, उप महाप्रबंधक, नेटवर्क-1, बी एल मीणा, उप महाप्रबंधक नेटवर्क-2 , मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख (जयपुर क्षेत्र) एवं  आलोक सिंघल (सहायक महाप्रबंधक, एस एल बी सी) ने पढ़कर सुनाया , तत्पश्चात कार्यपालकों के कर कमलों से “भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत ” के संदेश के साथ गुब्बारे छोड़ कर रैली को रवाना किया गया । 31.10.2022 से 06.11.2022 तक बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 31.10.2022 को जयपुर अंचल कार्यालय, समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों एवं शाखाओ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान वी एस नारंग ( उप महाप्रबंधक, डिफेंस बैंकिंग वर्टिकल ),  विमलेश झालानी(सह