संदेश

जयपुर में राजस्थान के किसानों ने किया “राजभवन मार्च” Rajsthan Farmer Pro...

चित्र

जयरंगम 2022ः 5 दिसंबर तक करें वर्कशाॅप के लिए आवेदन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः 11वें जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल में थिएटर लैब के तहत 18 से 24 दिसंबर तक ‘दि अपस्टेज प्रोजेक्ट’ वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा। प्रोडक्शन बेस्ड वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को मशहूर थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसी के साथ अर्जुन सिंह, चेष्टा शर्मा, कमल किशोर पाल, मनमीत सिंह समेत अन्य थिएटर विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। 16 वर्ष या 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी 5 दिसंबर तक जयरंगम की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 25 सीट तय की गयी हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर भरा जाएगा। ‘प्रोडक्शन तकनीक सीखने का मौका’जयरंगम थिएटर लैब के प्रवक्ता मन गेरा ने बताया कि वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को प्रोडक्शन से जुड़ी बारीकियां व तकनीक सीखने को मिलेंगी। तय अवधि में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक झालाना ऑफिसर्स क्लब में वर्कशाॅप होगी। प्रतिभागी जयरंगम में होने वाली सभी गतिविधियों में निशुल्क हिस्सा ले सकेंगे। वर्कशाॅप में तैयार नाटक का 24 दिसंबर को जवाहर कला केंद्र में मंचन होगा, उसके बाद सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।

संस्कृत बाल साहित्य पर सिम्पोजियम का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सोनीपत - साहित्य अकादमी, दिल्ली तथा ऋषिहूड विश्वविद्यालय , सोनीपत, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संस्कृत बाल साहित्य पर सिम्पोजियम का आयोजन सोनीपत में किया गया । संस्कृत कवि,कथाकार ,गीतकार , ग़जलकार तथा पूर्व कुलपति पद्मश्री ' अभिराज ' राजेन्द्र मिश्र ने संस्कृत बाल साहित्य को लेकर वेदों , पुराणों, धर्मशास्त्रों तथा उपनिषदों के पक्षों पर चर्चा करते हुए आज के प्रसंग में इसके फलसफे पर प्रकाश डाला और कहा कि संस्कृत भाषा के आधुनिक युग में अच्छे बाल साहित्य लिखे जा रहें हैं । लेकिन आज इसे प्रयोग का काल कहा जा सकता है जिस प्रयोगधर्मिता में प्रो सम्पदानन्द मिश्र भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।  सिम्पोजियम के बीज भाषण में राष्ट्रपति पुरस्कृत विद्वान प्रो सम्पदानन्द मिश्र ने संस्कृत बाल साहित्य की दिशा तथा दशा पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत बाल साहित्य के निर्माण में चल रहे अकादमिक मुद्दों पर भी प्रकाश डाला । साहित्य अकादमी के उप सचिव श्री एन सुरेश बाबू ने अतिथियों का स्वागत करते लोकप्रिय बाल साहित्य पंचतंत्र की भी चर्चा की । सिम्पोजियम के प्रथम सत्र में सुरचन...

राजस्थान अस्पताल में मोटापे के खिलाफ जागरूकता पोस्टर का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मोटापे के खिलाफ विश्व भर में जागरूकता दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है। इसी कड़ी में राजस्थान अस्पताल के शल्य चिकित्सा विभाग के सर्जन डॉ शरद डागा द्वारा तैयार किये गए एक पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्य्क्ष डॉ एस एस अग्रवाल ने किया।।  डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारत में मोटापा 21 वीं शताब्दी में महामारी अनुपात तक पहुंच गया है, जो की देश की 20 प्रतिशत आबादी को प्रभावित करता है। वैश्विक खाद्य बाजारों में भारत के निरंतर एकीकरण के बाद अस्वास्थ्यकर, संसाधित भोजन अधिक सुलभ हो गया है।  इसके करण प्रति व्यक्ति औसत कैलोरी सेवन बढ़ रहा है मोटापे हृदय रोग के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है ! मेजर जनरल विजय सारस्वत ने बताया कि एशिया स्तर पर, 23.5 केजी /एम 2 से अधिक बीएमआई को अधिक वजन माना जाता है। डा सर्वेश अग्रवाल ने मोटापे के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। डॉ शरद डागा ने बताया 32.5 बीएमआई से ऊपर मरीज को बेरियाट्रिक सर्जरी की आवश्य्कता पड़ सकती है। डॉ दिनेश माथुर ने बताया कि मोटापे से कई तरह के चर्म रोग भी विकसित हो जाते है जिसमे चेहरे का क...

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में सक्रियता के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल को सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। आम तौर से भारतीय समाज में किसी के ऊपर चले जाने के बाद ही सम्मान की परंपरा है ।लेकिन इसके अपवाद भी हैं । कुछ संस्थाएं अपने स्तर पर जीते जी सम्मानित करने का काम करती हैं । जानी मानी संस्था तारा भी कुछ ऐसा ही काम कर रही है । हाल ही में दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में एक भव्य समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल को सम्मनित किया गया मारवाह स्टूडियो के मालिक और छत्तीसगढ़ में देश की पहली फिल्म यूनिवर्सिटी शुरू करने वाले,करीब सौ कंपनियों के शिखर पुरुष संदीप मारवाह भी इस मौक़े पर उपस्थित थे ।  तारा संस्था की सी ईओ सुश्री वंदना शर्मा ने संस्था के सफ़रनामे पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में जिन अन्य शख्सियतों को भी सम्मानित किया गया ,उनमें भूटान के राजदूत वी नंग्याल, डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी सावेन, नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा , माल्टा के राजदूत रूबेन गोसी, ,उज़्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखातोव , डोमिनियन रिपब्लिक के राजदूत डेविड पुइग, अपने ज़माने के लोकप्रिय न्यूज़ एंकर शम्मी नारंग, पद्म श्री चंद्रकांत पांडव ,पद्मश्री ब्रह्मा सिंह, पदम भूषण राजीव सेठी, वरिष्...

1 से 11-दिसम्बर तक विधायकों और सांसदों के घरों तक मार्च निकाल कर किसानों की मांगों को विधानसभा और संसद में उठाने की अपील

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर राज्य के किसानों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान के नेतृत्व में “राजभवन मार्च” आयोजित किया और राज्यपाल कलराज मिश्र के माध्यम से "राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन” दिया।जयपुर के शहीद स्मारक,गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर आम सभा हुई। सभा में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुये। आम सभा के पश्चात "राजभवन मार्च" के ऐलान के तहत किसान शहीद स्मारक से राजभवन के लिए रवाना हुये परंतु शहीद स्मारक के चारों ओर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग करके किसानों के मार्च को रोकने का प्रयास किया परन्तु किसानों की संख्या और रोष के सामने पुलिस का जोर नहीं चला और किसान बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सिविल लाइंस फाटक तक पहुंचने के बाद सिविल लाइंस फाटक पर आम सभा की। तत्पश्चात छः सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के राज्यपाल से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। किसानों के"राजभवन मार्च" की प्रमुख मांगें थी कि सभी फसलों के लिए *कानूनी रूप से गारंटीकृत सी-2 +50% न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानून बनाओ।एक व्यापक ऋण माफी योजना के माध्यम...

भारत में जनजाति वर्ग ने प्रकृति पूजक के रूप पूरे विश्व को सस्टेनेबिलिटी का संदेश दिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का खुला अधिवेशन अल्बर्ट हॉल, जयपुर पर संपन्न हुआ, इसे खुले अधिवेशन में मंच पर उपस्थित छात्र नेताओं ने भारत में उभरती स्टार्टअप संस्कृति, युवाओं की वर्तमान समाज में स्थिति, भ्रष्टाचार खत्म करने, पेपर लीक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति,भारत की अर्थव्यवस्था, जनजाति समाज का भारत के विकास में योगदान, राज्य विश्वविद्यालयों की स्थिति सुधारने जैसे समसामयिक विषयों पर उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित किया।  मंच पर अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा, राष्ट्रीय मंत्री गजेन्द्र तोमर, थिंक इंडिया संयोजक प्रतीक सुथार, अभाविप जयपुर प्रांत के मंत्री शौर्य जैमन, कुमारी गौरी दुबे, विराज विश्वास,प्रेमाश्री उपस्थित रहे। अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने खुले अधिवेशन में कहा कि,"आज भारतीय संविधान दिवस है, मैं भारतीय संविधान के निर्माताओं को नमन करता हूं, भारत का संविधान सर्वसमावेशी तथा सभी नागरिकों को न्याय तथा समानता के पथ पर अग्रसर करने वाला है। वर्त...